बाढ़ : लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाढ़ विधान सभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक मत हांसिल करने बाले कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बेटी की शादी अनोखें अंदाज में संपन्न हुई। इस शादी समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित कई दिग्गज पहुंचने। इस अनोखें शादी समारोह में उमड़ी भीड़ के बींच बाढ़ विधान सभा की राजनैतिक अटकलों का बाजार गरम था।
लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया की बेटी की शादी संपन्न होने के दूसरे दिन वर-वधू को आशीर्वाद देने पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कर्णवीर सिंह यादव ने पुष्पमाला, अंगवस्त्र देकर तथा चांदी का मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने रीतलाल यादव को भागलपुर जेल शिफ्ट किये जाने पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रशासनिक कार्य है। वहीँ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी प्रतक्रिये देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में थके हुये है और उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। मोकामा विधानसभा पर उम्मीदवारी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में सीट तय होगा।
शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जातीय जनगणना के सवाल पर प्रतक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी और हमारे नेता की जीत है। देश के 90% जनता के संघर्ष की जीत है। वहीँ, उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुये कहा कि विरोधियों के पास ही हिंदू-मुसलमान के अलावे कोई मुददा नहीं है। शादी में लोजपा नेता सूरजभान सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, भाजपा नेता नलनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर, लोहिया जनतादल के राष्ट्रीय महासचिव राजू चंद्रवंशी, राजद के नीरज सिंह, मिथिलेश यादव उर्फ मिथ्ये भैया सहित अनेकों राजनेता एवं कई राजनैतिक दलों के कार्ययकर्ता भी इस शादी समारोह का हिस्सा बनें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट