बाढ़ : राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र दियारा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से 02 रायफल, 01 देशी कट्टा, 53 जिंदा कारतूस एवं 10 खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों कुख्यात को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ करने के बाद आगे की करवाई के लिए जेल भेज दिया है।
घटना के सम्बन्ध में बाढ़ एएसपी राकेश कुमार-01 ने बताया कि बेगूसराय जिला के तेघरा थाना अंतर्गत अर्जुन राय, मोकामा थाना क्षेत्र के उमेश राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। वहीँ, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों किसी बड़े घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे है। इसी के आधार पर दोनों अपराधी को पकड़ने के लिए एसटीएफ और पंडारक थाना और मोकामा थाना पहुंच कर घेराबंदी कर लिया। पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। तब जाकर दोनों को काबू में लाया जा सका।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट