बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अंतिम यात्रा के दौरान पटना जिला के बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना गांव तथा सुप्रसिध्द ” उमानाथ मंदिर-घाट पर कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया। सीएम नीतीश ने पटना जिला को 1404.84 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी, इसके लिए उन्होंने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट से उदघाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के अंतिम चरण में सर्वप्रथम बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पहुंचे, जहां उन्होंने मोकामा विधायक नीलम देवी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। बेढ़ना पंचायत में पंचायत सरकार भवन का जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन शुभारंभ एवं अवलोकन करने के साथ ही सीएम नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोंध्दार किये गये दो तालाबों को जीविका दीदी को हस्तांतरण के अलावे दस विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया।
वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश ने सुप्रसिध्द “उमानाथ मंदिर-घाट” पर पहुंचकर उमानाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति और समृध्दि की कामना की। उन्होनें धर्मशाला, विवाह मंडप, सीढ़ी घाट, रिवर फ्रंट डवलपमेंट, सती स्थान में विद्युत शवदाह गृह तथा लकड़ी से शवदाह के लिये शेड निर्माण, शॉप इत्यादि स्थलों का निरीक्षण के साथ ही प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य तथा अन्य नागरिक सुविधाओं के साइट प्लान का भी अवलोकन किया।
यात्रा के दौरान सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री सह पटना जिला प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधायक नीलम देवी, एमएलसी नीरज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस बल के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था संभाल कर कार्यक्रम को सगल बनाने में कामयाब रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट