बाढ़ : लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कणर्वीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने न्याय भरोसा जताते हुये बाढ़ अनुमंडल के पुलिस प्रसाशन के सोंची-समझी षड्यंत्र के तहत वेवजह एफआईआर कर फंसाये जाने को लेकर जमकर बरसे।लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि हमारी लोकप्रियता और हमारी राष्ट्रीय लोहिया जनता दल पार्टी बनने के कारण हमारे विरोधियों की नींद हराम हो गयी है।
हमारे विरोधियों द्वारा आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर हमें वेवजह फंसाये जाने की षड्यंत्र किया जा रहा है और इसका प्रमाण है कि हमें और हमारे भाई सहित हमारे अन्य समर्थकों पर हमारे विरोधी राजनेताओं द्वारा साजिश के तहत पुलिस अधिकारियों पर अपना दबाव बनाकर मनगढ़ंत और झूठा मुकदमा करबाकर फंसाया गया है।लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीलल्लू मुखिया ने बताया कि हम जनता के बीच रहते हैं।
जनता के हर सुख-दुख में उसके साथ होते हैं और यहां की जनता ने पिछले विधान सभा चुनाव में हमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काफी वोट दिया तथा हम एमएलसी प्रत्याशी भी रहे और दोनों चुनाव कुछ मतों के अंतर से हार गये फिर भी मैंने जनता की सेवा अनवरत करता आ रहा हूं,जिसके कारण हमारी बढ़ते लोकप्रियता से घबराकर मेरे विरोधियों द्वारा हमें झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया गया है और हम पर दो एफआईआर किया गया है,जिससे हमें या हमारे लोहिया जनता दल के समर्थकों का कोई लेना देना नही है। राष्ट्रीय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीलल्लू मुखिया ने कहा कि अगामि विधान सभा चुनाव कुछ महीनो बाद होने वाला है और इसको लेकर झूठे मुकदमे में फसाने का साजिश किया गया है, ताकि हम चुनाव नही लड़ सकें।
इस बाबत हमने वरीय आरक्षी अधीक्षक एवं ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक से मिलकर हम और हमारे समर्थकों पर किये गये फर्जी एवं झूठे मुकदमे की निष्पक्षता एवं गंभीरता से जांच कर न्याय करते हुये हमें क्लीन चिट दिये जाने लिखित निवेदन किया है।उन्होनें कहा कि हमें न्याय पर विश्वास है और हमारे एवं हमारे भाई सहित हमारे समर्थकों पर बाढ़ पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये गये फर्जी मुकदमे की निष्पक्षता से जांच कर वरी किये जाने को लेकर हम शीघ्र ही डीजीपी महोदय से गुहार लगायेगें और यदि हमारे साथ न्याय नही किया गया तो हम माननीय उच्च न्यायालय में गुहार लगायेगें।
वहीं, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव एवं उनके समर्थकों को वेवजह ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी राजनीतिक विरोधियों के दबाव में आकर झूठी मुकदमा कर फंसाया गया है जो सरासर गलत और निंदनीय है और इसके लिये हम पुलिस के सभी आला अधिकारियों से निष्पक्षता से जांच कर न्यायोचित कार्रवाई किये जाने की लिखित रूप से आग्रह किया है और यदि हमें उचित न्याय नही मिला तो हम जन आंदोलन कर निष्पक्ष जांच किये जाने की अपनी मांगों को राज्य सरकार के कानों तक पहुंचायेंगे।मौके पर लोहिया जनतादल के अनेकों कार्यकर्ता तथा समर्थक मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट