बाढ़ : अनुमंडल सभागार में एसडीएम के नेतृत्व में घोसवरी प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख कुर्सी के लिये काफी दिनों से चल रहे राजनीति उठा-पटक के बाद संजय यादव की पत्नी ललिता कुमारी प्रमुख की कुर्सी पर काविज होकर विजयी पताका लहराया।
वहीं, अपनी उप प्रमुख कुर्सी को बरकरार रखने में अनिरुध्द कुमार सफल रहे। घोसवरी प्रखंड के निर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों ही तारतर पंचायत के ही हैं। प्राप्त खबरों के मुताबिक निर्वाचित ललिता कुमारी को जहां कुल 7 मत मिले तो वहीं मिथिलेश यादव उर्फ मिठ्ठू यादव को महज 3 मत पर ही सिमट कर हार का मूंह देखना पड़ा।
घोसवरी प्रखंड के कई लोगों ने बताया कि काफी वर्षों से घोसवरी प्रखंड के प्रमुख पद पर मिथिलेश यादव उर्फ मिठ्ठू यादव का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से मनमाने तरिके से कब्जा रहा और इसी कारण विपक्षियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के साथ ही एकजूट होकर प्रमुख की कुर्सी हांसिल किया, जिसके कारण मिठ्ठू यादव की कुर्सी खिसक गई। नव निर्वाचित प्रमुख ललिता कुमारी एवं उप प्रमुख अनिरुध्द कुमार की जीत पर नामचीन नेता दुलारचंद यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अनुमंडल पहुंचकर बधाई और शुभकामना दी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट