बाढ़ : अनुमण्डल के बख्तियारपुर थाने क्षेत्र के रानी सराय निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार की मौत को लेकर मामला काफी उलझता जा रहा है। पुलिस इसे मामले में सड़क हादसे की बात कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत राहुल को पीट-पीटकर हत्या की गई है। लेकिन, पुलिस से परिजन इस मामले में बात करने जाते हैं तो बात करने के बजाय थाने से बाहर कर दिया जाता है। परिजनो का कहना है कि उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन, इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
मृतक युवक राहुल की नानी और मामा ने बताया कि राहुल का पालन-पोषण बाल्यकाल से ही हम लोगों ने अपने बच्चों की तरह किया है और 21 अप्रैल की रात को राहुल ममता होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। उसके बाद घर लौटने पर उसके कुछ दोस्त दोबारा उसे बुलाकर अपने साथ ले गए और काफी देर बाद में राहुल के जख्मी होने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों द्वारा राहुल को अस्पताल ले जाया गया,जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में राहुल के मामा गणेश कुमार सिंह के बयान कर सड़क हादसे में हुई मौत के आरोप में केस दर्ज किया गया था। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के सबूत मिले। इसके बाद मृतक की नानी मीरा देवी ने कहा कि राहुल की उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या की है। पुलिस कुछ भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, उसके मामा ने कहा कि मौत को एक्सीडेंट बताया जा रहा है। जबकि यह हत्या का मामला है। बहरहाल परिजन हत्या का खुलासा करने के लिए बार-बार थाने का चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस परिजनों को प्रताड़ित करने में लगी हुई है।
मृतक युवक राहुल के मामा का कहना है कि पुलिस ने प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का मामला लिखवा कर मामला दर्ज कराया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के साक्ष्य मौजूद हैं।बहीं मृतक युवक राहुल की नानी ने बताया कि हम जब हत्या का मामला दर्ज कराने एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने थाना जाते हैं तो पुलिस हम सबों को थाना परिसर से बाहर कर देते हैं। हम लोग न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट