पटना : पटना जिला बार एसोसिएशन चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन के सभी पदों के लिए आगामी 26 मई को सुबह 7:30 बजे से 3:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से मनोज कुमार पाठक को निर्वाचन पदाधिकारी चुना गया है। वहीं तीन सदस्यीय कमेटी के रूप में अधिवक्ता अजय कुमार यादव, श्री सी० वी० वर्मा व रवींद्र प्रसाद सिंह को चुना गया है।
निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए आगामी 21 अप्रैल को मतदाता सूची हेतु अंतिम रूप से सब्सक्रिप्शन जमा करने कहा है। 25 अप्रैल को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। और 2 मई तक आपत्ति सूची दर्ज कराया जा सकेगा।
वहीं, उम्मीदवारों का नामांकन की तिथि 7 मई से 9 में तक रखी गई है। स्क्रुटनी 10 मई व नामांकन वापसी 12 मई को कर सकेंगे। 13 मई को उम्मीदवारों की पदवार सूची एवं उनके क्रमांक की घोषणा की जाएगी और 26 मई को मतदान एवं देर शाम से मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी जो कि अंतिम परिणाम आने तक मतगणना जारी रहेगा।
विदित हो की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक व संयुक्त सचिव, वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य, कार्यकारिणी के सदस्य, कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है। जिन्हें एसोसिएशन के अधिवक्ता मतदातागण सीधे मतदान से अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुन सकेंगे। संघ के सदस्य व मीडिया प्रभारी एडवोकेट महेश रजक ने बताया कि यह चुनाव मॉडल रूल्स के तहत कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो वर्षों के बाद हो रहे चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही गहमागहमी शुरू हो गई है। विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि 26 मई को पटना जिला बार एसोसिएशन को नई कमेटी मिल जाएगी जो अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ कार्यों में कमेटी अपनी माहिती भूमिका निभाएगी।