समस्तीपुर टाउन थानांतर्गत काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से आज दिनदहाड़े बैंक लुटेरों ने 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश लूट लिया। बदमाशों ने बुधवार दिन के करीब 11:30 बजे धावा बोला और महज 45 मिनट में 15 लाख कैश और पांच करोड़ का स्वर्णाभूषण लूट फरार हो गए। बदमाशों की संख्या आठ बताई गई है, जो हथियार से लैस थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा के अलावा एसपी संजय पांडे सुमित नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार ने बतलाया कि दिन के करीब 11:30 बजे पहले दो-तीन की संख्या में बदमाश खाता खुलवाने के नाम पर अंदर प्रवेश किए। खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है, इस पर बात कर रहे थे। इसी दौरान 6-7 और बदमाश अंदर प्रवेश कर गए। सभी लोगों को गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक के काउंटर में रखा 15 लाख 2000 नकद के अलावा करीब पांच करोड़ रुपये का गहना लूट कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने सभी बैंक कर्मी का मोबाइल भी ले लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। चूंकि मार्केट में यह बैंक स्थित है। उसके नीचे कई दुकानें भी हैं। लेकिन लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस के आने के बाद लोगों को यह जानकारी मिल सकी की ऊपर बैंक में लूट हुई है। बैंक के नीचे साइबर कैफे चलने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की भनक भी उन्हें नहीं लगी। जब पुलिस मौके पर पहुंची है, तभी लोगों को जानकारी मिली कि ऊपर बैंक में लूट हुई है। स्थानीय लोगों ने बतलाया कि लूट के बावजूद भी बैंक में खतरे का सायरन नहीं बजा, जिस कारण आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं मिली।