पटना: बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकार हनन के विरोध में मानवाधिकार रक्षा मंच द्वारा मंगलवार को गाँधी मैदान स्थित जेपी गोलम्बर पर एक धरना का आयोजन किया गया। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित इस धरना में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, कलाकार व अन्य बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने मो. यूनुस को बांग्लादेश में यथाशीघ्र अल्पसंख्यक लोगों के मानवाधिकार रक्षा करने को कहा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात समाजसेवी डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहा हमला एक वैश्विक कुचक्र का हिस्सा है। भारत को अस्थिर करने के लिए डीप स्टेट का यह एक सुनियोजित प्रयोग है। बांग्लादेश तो इसमें एक मोहरा भर है। उन्होंने देशवासियों को संयम के साथ धैर्यपूर्वक नियमित प्रमुख मंचों पर बांग्लादेश के हिंदुओं की पीड़ा प्रस्तुत करने की बात कही।
नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. समीर शर्मा ने कहा कि आजकल बांग्लादेश में स्थापित ताकतें जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रही हैं जिससे भारत को युद्ध के लिए उकसाया जा सके। लेकिन, यह धैर्य के साथ रणनीति बनाकर कार्य करने का समय है।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एन.के. झा ने कहा कि भारत के पड़ोस में चहुंओर अशांति फैली हुई है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका में अशांति है। एक बांग्लादेश शांत था, उसे भी पश्चिम स्थित डीप स्टेट ने अस्थिर कर दिया है। दुनिया को यह स्वीकार नहीं हो पा रहा है कि इतनी अशांति के बावजूद भारत स्थिर क्यों है? भारत की बढ़ती शक्ति से पश्चिम जगत चिंता में है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन भारती एवं कृष्णकांत ओझा, प्रख्यात समाजसेवी पद्मश्री बिमल जैन, पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अर्जुन कुमार यादव, आईसीपीआर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र सिन्हा इत्यादि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी, सत्यपाल श्रेष्ठ पटना जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, अधिवक्ता परमानंद प्रसाद, पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार, पटना साहिब के सरदार हरजीत सिंह, गुणानंद सदा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अजय यादव ने किया। धरना का संयोजन अभय झा ने किया था। प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता निशांत ने उपस्थित जन वृंद को धन्यवाद ज्ञापित किया।