भोजपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें सीढ़ी पर पहले चढ़ने को लेकर हुए विवाद में एक बहू ने अपनी सास को पत्थर से कूंच कर मार डाला। घटना भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरी गांव में बीते दिन की भरी दोपहरी को घटी। मामूली विवाद में बहू द्वारा सास की पत्थर मारकर हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वाकये की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान कोरी गांव निवासी स्व. रामदेव प्रसाद की 70 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मालती देवी अपने घर की छत पर गेहूं डालने के लिए लोहे की सीढ़ी से ऊपर चढ़ रही थीं। उसी दौरान घर की छोटी बहू नीलम देवी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि यह सीढ़ी उसके पति ने लगवाया है और वे उस पर न चढ़ें। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मृतका की बेटी बबीता देवी ने बताया कि, उसकी मां ने बहू की बातों का विरोध करते हुए कहा कि वह मुखिया को बुलाने जा रही हैं। इसी बीच गुस्से में आकर नीलम देवी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर मालती देवी के सीने पर एक के बाद एक कई जोरदार वार कर दिये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के शरीर पर बाएं तरफ सीने पर गहरे और सूजे हुए जख्म के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने हमलावर बहू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि महिला की मौत सीढ़ी से गिरने से हुई है या उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच चल रही हे और आगे कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।