महाराष्ट्र में एनसीपी के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के कार्यालय के बाहर हुई सरेआम हत्या के बाद सियासी कोहराम मचा हुआ है। हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी के बेहद पास आकर गोली मारी और भाग निकले। हत्यारों को लोगों ने और बाबा सिद्दीकी के पास मौजूद लोगों ने मोबाइल चोर समझा इसलिए किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जिस अंदाज में ये हत्याकांडा हुआ और जैसे इसकी जिम्मेदारी लॉरेंश विश्नोई गैंग ने ली, कई फिल्मी सितारों और हाईप्रोफाइल लोगों में दहशत दौड़ गई है। पुलिस ने फिल्म एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट और उनके पनवेल वाले फॉर्महाउस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
घटना के बाद सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है। सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि जब बाबा सिद्दीकी जैसे नेता की इस तरह राह चलते हत्या कर दी गई, तो यहां कोई आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है? यह प्रशासन के पूर्ण पतन को दर्शाता है। भारत में, दो व्यवस्थाएं समानांतर चल रही हैं, एक सरकारी व्यवस्था है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री है और दूसरी है अंडरवर्ल्ड व्यवस्था।
इधर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी हत्यारों के टारगेट पर थे। बाबा सिद्दीकी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की शनिवार 12 अक्टूबर को निर्मल नगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के दो आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप पुलिस हिरासत में हैं, जबकि तीसरा शूटर शिवकुमार फरार चल रहा है।