अयोध्या के विश्वप्रसिद्ध राम मंदिर परिसर में आज बुधवार की सुबह—सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां लोगों ने अचानक फायरिंग की आवाज सुनी। सुबह साढ़े पांच बजे हुई फायरिंग में वहां राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक SSF जवान की गोली लगने से मौत हो गई। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जाता है। जब गोली की आवाज सुन साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि शत्रुघ्न खून से लथपथ पड़ा है। संभवत: उसने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है।
आईजी और एसएसपी पहुंचे, जांच शुरू
गोली चलने और जवान की मौत के बाद समूचे अयोध्या मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। मृत जवान अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव कजपुरा का रहने वाला था।एसएसएफ फोर्स को चार साल पहले योगी सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित किया है।
तीन माह पूर्व भी हुई थी एक जवान की मौत
मृत जवान के साथियों ने बताया कि घटना से पहले एसएसएफ जवान शत्रुघ्न मोबाइल देख रहा था। वह कुछ दिन से किसी बात को लेकर परेशान भी चल रहा था। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जांच के लिए भिजवाया है। मृत जवान के परिवार को सूचना दे दी गई है और परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मालूम हो कि तीन महीने पहले भी राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक जवान को गोली लगी थी। उस केस में तो जवान से खुद ही गलती से रायफल चल गई थी जिस कारण उसे गोली लग गई। उस समय वह जवान बंदूक साफ कर रहा था, तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली जवान को जा लगी थी।