औरंगाबाद में एक 15 वर्षीया नाबालिग किशोरी से दो युवकों ने बर्बर तरीके से गैंगरेप कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। रेप के दौरान नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से दरिंदगी की गई और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात को औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में अंजाम दिया गया। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया। इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर औरंगाबाद शहर के रमेश चौक पर किशोरी के शव को रखकर प्रदर्शन किया जिससे शहर का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान किशोरी के प्राइवेट पार्ट को काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से क्षति पहुंचाई गई है। बताया जाता है कि दो लड़के खंभा मंझौली गांव निवासी विपुल सिंह और दीपू कुमार सिंह मृतका के घर माचिस मांगने के बहाने आए थे। मृतक किशोरी की भाभी ने बताया कि उसकी ननद ने विपुल सिंह को माचिस दे दिया। तभी अचानक उसने किशोरी का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचते हुए घर के एक कमरे में ले गया। इसके बाद विपुल और दीपू ने कमरे का दरवाजा जबरदस्ती अंदर से बंद कर लिया और किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद दोनों ने मिलकर लड़की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
माली थाने की पुलिस ने बताया गया कि शुरुआत में एक आवेदन माली थाना में देकर बीमारी से मौत होने की बात कही गई थी। यह आवेदन मृतका के भाई ने दिया था। उसकी ओर से बताया गया था कि पेट दर्द के कारण उनकी बहन बीमार थी। पेट में दर्द हुआ। इसके बाद नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इस मर्डर के असल कातिलों का पता लगा लेगी।