औरंगाबाद के ओबरा थानांतर्ग खराटी गांव में पूर्व मुखिया को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने की खबर है। गांव में पूर्व मुखिया के घर के पड़ोस स्थित एक घर से उसका शव बरामद किया गया। मृतक पूर्व मुखिया की पहचान बभनडीहा पंचायत के खरांटी गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। शव को देखने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बेहद बेरहमी से पीटकर और धारदार हथियार से वार कर पूर्व मुखिया की हत्या की गयी है। यह भी जानकारी मिली कि पूर्व मुखिया को बंधक बनाकर और हाथ–पांव बांधकर पहले उसे खूब पीटा गया और फिर उसके बाद धारदार हथियार से वार कर मार डाला गया।
मृतक के परिजनों के मुताबिक पूर्व मुखिया मंगलवार की रात अपने घर में सोए हुए थे और बुधवार को सुबह में पास के मदन शर्मा के घर में उसकी लाश मिली। रात में वह दूसरे के घर में कैसे पहुच गया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि उनके पति रात में दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हे अगवा कर घर में ले जाकर टांगी से काट कर हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि मृतक अजीत कुमार सिंह 2016 में पंचायत चुनाव जीतकर बभनडीहा पंचायत के मुखिया बने थे। इसके बाद अगला चुनाव हार गए थे। मुखिया रहने के दौरान भी अजीत चर्चा में रहते थे। इस हत्याकांड के बाद तनाव को देखते हुए फिलहाल पुलिस खरांटी गांव में ही घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
पूर्व मुखिया की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ओबरा थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही जिस घर में लाश मिला, वहां भी छानबीन की। गृहस्वामी मदन शर्मा से भी पूछताछ की। इसके बाद मदन शर्मा समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। मामले में साक्ष्य संकलन के लिए एफएएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है।