गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र सिथत मदरवानी गांव में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में होमगार्ड जवान अवधेश तिवारी की सर्विस राइफल भी ग्रामीणों ने छीन ली। बताया जाता है कि पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया को पकड़ा था और उसे थाने ला रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और आरोपी माफिया को छुड़ा लिया। हमले के दौरान तीन जवान चोटिल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस टीम मदरवानी गांव में लगातार कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए बीती रात फुलवरिया थाने की पुलिस छापेमारी करने मदरवानी गांव गई थी। वहां एक कुख्यात शराब माफिया को पुलिस ने पकड़ा जिसके बाद शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। किसी तरह जवानों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद आनन-फानन में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मीरगंज, श्रीपुर थाने से पुलिस बल बुला लिया और हालात को काबू किया। पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एक बुजुर्ग महिला और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ कार्रवाई करने में जुटे हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि मदरवानी गांव में कुख्यात शराब माफिया अजय यादव के गांव में होने की इनपुट के बाद पुलिस वहां पहुंची थी। अजय यादव को पुलिस ने दबोच लिया। कुछ ग्रामीणों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। उसी क्रम में राइफल को भी छीन लिया गया था। बाद में राइफल को बरामद कर ली गयी है। उस गांव में कई शराब माफियाओं के नाम सामने आये हैं। पुलिस उनपर कार्रवाई करने में जुटी है।