राजधानी पटना में बीती रात पुलिसकर्मियों पर एक बार फिर हमला हुआ। देर रात लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को भी छुड़ाकर ले गई। जानकारी के अनुसार पटना की पाटलिपुत्र थाना पुलिस बिजली चोरी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया और हालात पर काबू पाया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में बिजली चोरी के मामले में पुलिस आरोपी राकेश यादव को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विद्युत चोरी का आरोपी व वारंटी राकेश यादव अपने मैनपुरा स्थित घर पर मौजूद है। इसलिए पुलिस ने सिविल ड्रेस में रविवार की रात करीब 10 बजे छापेमारी की और उसे पकड़ लिया। इसी दौरान पकड़े गए आरोपी को छुड़वाने के लिए लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। हालात को काबू करने के लिए और अधिक पुलिस फोर्स को मैनपुरा इलाके में भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया और राकेश यादव के पड़ोसी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सूरज के परिजन उसे निर्दोष बता रहे हैं। इस मामले को लेकर काफी देर तक मैनपुरा इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस ने हमलावर भीड़ में शामिल लोगों को अपना आईडी कार्ड दिखाया और लोगों को यह बताया कि विद्युत चोरी के मामले में राकेश के खिलाफ में वारंट जारी हुआ है। वारंट की कॉपी भी लोगों को दिखाई गई। इसके बावजूद लोग नहीं माने और पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों की भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर राकेश यादव को वहां से भगा दिया। हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी राकेश यादव के पड़ोसी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है। पिछले दिनों भी बिहार से पुलिस पर हमले कई घटनाएं सामने आई थी।