झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा नेत्री पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमला होने की खबर है। उन पर यह हमला उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने किया। सीता सोरेन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। राहत की बात यह रही कि वक्त रहते ही सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से सीता सोरेन की जान बच गई। पूर्व पीए देवाशीष ने सीता सोरेन पर पिस्टल से फायर करने की कोशिश की। लेकिन गोली फायर होने से पहले ही देवाशीष घोष को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
सीता सोरेन एक शादी समारोह में शामिल होने धनबाद गई थीं। इस दौरान वह धनबाद के सरायढेला में एक होटल में रुकीं थी। इसी दौरान उनका पूर्व पीए देवाशीष वहां पहुंचा और किसी बात पर उनसे उलझने लगा। कहासुनी के बाद अचानक देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर पिस्टल तान दिया। पूर्व विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने होटल के कमरे से 2 पिस्टल भी बरामद किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं।
बताया जाता है कि जब सीता सोरेन होटल के कमरे में गईं, तो वहां पहले से मौजूद देवाशीष ने उन पर पिस्टल से फायर करने की कोशिश की। लेकिन, इससे पहले सीता सोरेन के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से दो पिस्टल बरामद किए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि पिछले विधानसभा चुनाव में फंड को लेकर चर्चा हो रही थी। उसी को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर हथियार तान दिया। पूर्व पीए देवाशीष अपने साथ देशी पिस्टल रखता था। पूर्व विधायक एक शादी समारोह से आई थीं। उनकी गाड़ी पूर्व पीए चला रहा था। गाड़ी में उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को पता था कि देवाशीष के पास पिस्टल है। मामले की जांच की जा रही है।