मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और उनकी सरकार में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला होने की खबर है। जानकारी मिली है कि मंत्री श्रवण कुमार सीएम के गृह जिले नालंदा के एक गांव में लोगों से मिलने के लिए पहुंचे थे। वे एक हादसे के पीड़ितों से सहानुभूति जताने के लिए गए थे। लेकिन वहां आक्रोशित लोगों ने उनका विरोध कर दिया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री पर लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार मंत्री को बचाने के दौरान इस हमले में उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं। फिलहाल मंत्री सुरक्षित बताए जाते हैं और वे गांव से बाहर निकल चुके हैं। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ ही हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी पर भी ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। दोनों लोग दो-तीन दिन पहले हाइवा की चपेट में आने से मरे ऑटो सवार 9 लोगों के परिजनों से मिलने गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा के एक गांव में हाल में हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी हादसे के शिकार लोगों के परिजनों से मिलने मंत्री श्रवण कुमार स्थानीय विधायक और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। पीड़ितों से मुलाकात करने के दौरान वहां किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और ग्रामीणों ने मंत्री और उनके साथ गए लोगों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर तक ग्रामीणों ने मंत्री का पीछा किया। मंत्री कम से कम एक किलोमीटर तक पैदल भागते हुए अपनी सरकारी कार तक पहुंचे और इसके बाद ही वे वहां से निकल सके।
बताया जा रहा है कि पीड़ितों से मुलाकात के दौरान जब मुआवजे की बात आई तो मंत्री ने कहा कि यह कार्य प्रक्रिया के तहत होता है। जब सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब मुआवजा दिया जाएगा। इसी बात से ग्रामीण भड़क गए और मामला बिगड़ गया। आक्रोशित लोग तत्काल मुआवजा दिये जाने की मांंग कर रहे थे। इसपर जब मंत्री वहां से निकलकर जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इसबीच कुछ लोगों ने मंत्री के बॉडीगार्डों को निशाने पर ले लिया और उनके साथ भिड़ गए। इससे कुछ लोग और मंत्री के बॉडीगार्ड घायल हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है।