अरवल – असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजुकेशन सकरी अरवल के करीब एक दर्जन छात्रों ने आईआईटी मेंस सेशन दो में सफलता हासिल की है जिसके कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में खुशी की लहर व्याप्त है हालांकि इस विद्यालय के छात्र-छात्रा प्रत्येक वर्ष विभिन्न आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का काम पिछले एक दशक से ज्यादा समय से करते आ रहे हैं।
इस विद्यालय के दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र छात्र देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न पदों पर आसीन होकर देश की सेवा में लगे हुए हैं जो इस विद्यालय के लिए गौरव स्थापित करता है इस बार भी आईआईटी मेंस सेशन दो में आदित्य कुमार, मृत्युंजय कुमार, नारायण कुमार, हर्षराज,कौस्तुक, रवि कुमार, सुंदर राज ,अंकित राज, मनीष राज ,एवं शिवम कुमार ने सफलता हासिल की है। विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है इन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक जी तोड़ मेहनत करते हैं साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए कई कार्यक्रम हेतु कैलेंडर जारी किया गया है।
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इन चीजों का भी भरपूर ख्याल रखा जाता है ताकि उनका कौशल और शिक्षा का स्तर बेहतरीन हो सके यही कारण है कि इस विद्यालय के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अपना प्रथम लहराने का कार्य करते आ रहे हैं बच्चों की क्षमता में वृद्धि करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल तैयारी कराई जाती है ताकि बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सके इन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य को निखारने के लिए उनके माता-पिता और अभिभावक का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है।
विद्यालय परिवार के द्वारा भी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयारी करने का एक लक्ष्य निर्धारित है और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विद्यालय प्रबंधन अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं में समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की प्राप्ति के दिशा में कार्य किया जाता है आने वाले समय में इस विद्यालय की अधिक से अधिक बच्चे देश की सेवा के साथ-साथ अपने माता-पिता और जिला का नाम रोशन करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट