अरवल – प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल आफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं के परिणाम में अपना परचम लहराया है। परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक के अलावे विद्यालय परिवार में भी खुशियों का माहौल कायम है उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दूरभाष पर शुभकामना संदेश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 12वीं में आदित्य कुमार 95.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का परचम लहराया है हालांकि आदित्य कुमार ने आईआईटी मेंस के प्रथम सेशन में 97.43 और दूसरे सेशन में 98.63 परसेंटाइल लाकर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन करने का काम किया है।
इसके अलावे प्रशांत राज 91.25 प्रतिशत किसलय कुमार ऋतुराज कुमार शिवम कुमार 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय के द्वारा गुणवत्तापूर्ण दिए जा रहे शिक्षा के परिणाम को प्रदर्शित किया है 10वीं की परीक्षा में गौतम कुमार ने 96.8 प्रतिशत सूर्य राज गुप्ता 95 प्रतिशत तनु 94.6 सुरजयं समीर अंकित कुमार सहित 18 छात्र छात्राओं ने 90% से ऊपर अंक लाकर अपने नाम के साथ विद्यालय और माता-पिता के नाम को रोशन करने का कार्य किया है विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार प्रबंधक रंजना कुमारी के द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय के छात्र पिछले कई वर्षों से जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले के नाम के साथ-साथ विद्यालय के नाम को उजागर करने का काम करते आ रहे हैं।
इसका मुख्य कारण विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य को निखारने के लिए 24 घंटे के तर्ज पर चिंतन के साथ कड़ी मेहनत की जा रही है शिक्षक गण भी छात्र-छात्राओं के भविष्य को निखारने के लिए निरंतर प्रयास जारी रख रहे हैं और खासकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से लगातार संवाद कर उत्कृष्ट प्रदर्शन में कैसे सहयोग किया जाए इसके लिए निरंतर प्रयास रहा है।
आने वाले समय में और भी छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा इन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिए गए निर्देश के तहत अध्ययन रत रहने के लिए आह्वान किया गया है ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चे अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय और जिला का नाम रोशन कर सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट