बक्सर,बिहार : वीर कुंवर सिंह सेतु से स्कॉर्पियो वाहन गिरने की दुर्घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बक्सर से पटना की ओर जाने के दौरान डुमरांव के समीप सूचना प्राप्त हुई कि वीर कुँवर सिंह सेतु से एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गया है। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही मेरा मन अत्यंत व्याकुल हो उठा। मैंने तुरंत अपने वाहन को रोकवाया और घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मैंने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया और उन्हें राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। घटनास्थल पर हर क्षण एक अनिश्चितता और आशा के बीच व्यतीत हो रहा था। इस कठिन समय में, मेरा मन बार-बार बाबा केदारनाथ से सभी पीड़ितों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना करता रहा।
मैं गंगा मैया से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा सभी प्रभावितों पर बनी रहे और कोई अनहोनी न हो। इस दुखद अवसर पर मैं सभी संबंधित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ तथा जिला प्रशासन से अपील करता हूँ कि राहत एवं बचाव कार्यों को यथाशीघ्र और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए।