कलेर,अरवल -अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कलेर के 20 गांव को गोद लिया है। यहां पर वह शिक्षा स्वास्थ्य, संपर्क पथ, पानी, शौचालय स्कूल इत्यादि क्षेत्र में विकास का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गांव में सौर ऊर्जा प्लेट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए चयनित गांव में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं कुछ गांव में विकास कार्य भी शुरू हो गया है।
इस संबंध में सर्वे टीम में शामिल सोहसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, अरिस्टो फार्मा सी एस आर के राजेंद्र कुमार, बल्लू शर्मा, शंकर शर्मा, शिव शंकर कुमार आदि ने बताया कि अरिस्टो फार्मा के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी के तहत विभिन्न गांवों को गोद लेकर काम कराया जा रहा है। यहां अभी चापाकल, सौर्य प्लेट, सामुदायिक भवन, शौचालय निर्माण, नली- गली बनाने का काम किया जाएगा।लोकसभा चुनाव के दौरान भोला बाबू ने गांव के विकास की बात कही थी। इसी के तहत कलेर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सर्वे का काम किया जा रहा है। अभी गोद लिए गांव के हर वार्ड में दो चापाकल एवं सात सोलर लाइट लगाया जा रहा है।गांव में जमीन उपलब्ध होने पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने बताया की गोद लिए 20 गांव में से 12 गांव का सर्वे पूरा कर लिया गया है। वहीं बेलसार, राजपुरा, राजखरसा, मसदपुर, भगवानपुर, सोहसा गांव में सोलर लाइट एवं चापाकल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।शेष बचे गांव में भी सर्वे कार्य पूर्ण कर शीघ्र काम शुरू कर दिया जाएगा। अरिस्टो फार्मा के एमडी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है एवं विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में अरवल के विकास में उनके द्वारा किए गए कार्य काफी सहायक सिद्ध होगा।
वैसे तो सरकार द्वारा गांव में विकास कार्य किया गया है किंतु अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां की गलियां रात के अंधेरे में डूबी रहती है, नली गली का हालत भी काफी जर्जर है, वही सामुदायिक भवन नहीं रहने से सामाजिक कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले ही पीने के पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ था, इसका मुख्य कारण गांव में गड़े चापाकल से पानी न देना बताया जा रहा था। इन सभी समस्यायों को देखते हुए भोला बाबू के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य काफी सराहनीय एवं स्वागत योग्य है जिसकी जितनी भी प्रशंषा की जाए वह कम होगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट