आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारी खेत खलिहानो में पहुंच रहे हैं क्षेत्र में कायम है पर्व जैसा माहौल
अरवल : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारी खेत खलिहानों तक पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर पूरा सरकारी तंत्र युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम हर घर पर जाकर दस्तक दे रही है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने का पर्व आया हुआ हो।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड तो बनवा लिया था लेकिन आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलते ही सब काम छोड़कर सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में लग गए हैं। पदाधिकारी एवं कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम जब गांव में पहुंच रही है तो न सिर्फ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले फायदे की जानकारी हो रही है बल्कि बढ़-चढ़कर इन फायदों से प्रेरित होकर लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।
खेत में धान की रोपनी एवं धान का बिचड़ा डालने वाले लोगों को जब यह सूचना मिल रही है कि घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आए हुए हैं तो किसान अपने कार्य को छोड़कर भागते हुए अपने घर पहुंच रहे हैं ।गुलजार बिगहा निवासी जवाहर मांझी खाद लाने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनके घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम आई हुई है। इस कार्ड से पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा खर्च सरकार देगी। यह सुनते ही बगैर खाद लिए वह अपने घर चले गए। पूछने पर उन्होंने बताया कि अपना कार्य तो दो-तीन घंटे बाद भी कर लेंगे लेकिन यह सुनहरा अवसर शायद ही मिल पाए।
उन्होंने घर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस प्रकार की कई रोचक स्थितियां गांव में उत्पन्न हो रही है जब लोग सब काम छोड़कर आयुष्मान कार्ड बनाने में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव के समय भी मतदान करने किए चलाया गया था। इसी तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान भी चल रहा है ।शुरुआत में उतनी तेजी नहीं दिख रही थी।
लेकिन जिलाधिकारी वर्षा सिंह के संकल्प एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए अब ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो सरकारी कर्मी इस कार्य को उतना महत्व नहीं दे रहे थे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले करपी प्रखंड के पंचायत सचिव टोनी कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी पर कार्रवाई की खबर सुनते ही सभी सरकारी कर्मी सब काम छोड़कर सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनाने में तत्पर दिखाई दे रहे हैं। कृषि विभाग के एसएमएस राहुल कुमार खजूरी पंचायत में सुबह से ही घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का जायजा लेते देखे गए।
रामापुर मुसहरी, नेवना, सरमस्तपुर मुसहरी समेत प्रत्येक घरों के दरवाजे पर जाकर टीम के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी हर्ष व्याप्त है। मांझी समुदाय के कई लोगों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व हम लोग चिकित्सा करवाने के चक्कर में काफी रुपए खर्च किए। यह रुपए कर्ज लेकर चुकाना पड़ा है ।उस वक्त नहीं पता था कि आयुष्मान कार्ड से इतनी बड़ी सुविधा मिलने वाली है।
बुनियादी समस्याओं का नही हो रहा समाधान दिनोदिन बढ़ती जा रही समस्या
करपी,अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय विकास मद का सही से उपयोग नही होने के कारण गर्मी के उमस में बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विगत दो तीन दिन से उमस भरी गर्मी से कई विद्यालयों में बच्चो के बेहोश होने की सूचना मिली है।
हालांकि विद्यालय प्रबंधन एवं विभागीय अधिकारी इसपर पर्दा डालते नजर आए हैं।अधिकारियों को इस बात का डर सता रहा की कही विकास मद में बंदरबाट की खबर जिला पदाधिकारी को न लग जाए।वही विकास मद की बंदरबांट की बात की जाय तो अब मध्याह्न भोजन योजना एवं विकास मद का खर्च वेंडर के माध्यम से किया जाता है।विद्यालय प्रधान सामग्री कही से भी क्रय कर लेते है और वेंडर को राशि निकालने के नाम पर एक नियत कमीशन देकर नगद भुगतान प्राप्त कर लेते हैं।
वहीं मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को ज्यादातर विद्यालयों में अंडा के जगह एक एक केला दिया जाता है जो अमूमन 3 से साढ़े 3 रुपए का आता है।हालांकि इसके लिए सरकारी दर 6 रुपए प्रति अंडा दिया जाता है। बात विकास मद की करे तो मध्य विद्यालयों में 75 हजार सालाना वही प्राथमिक विद्यालयों में 50 हजार तक की राशि प्राप्त होती है जिसमे स्वच्छता पर 10 प्रतिशत खर्च करना होता है।
शेष राशि से स्टेशनरी एवं सुख सुविधा के सामग्री क्रय किया जाना होता है।इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति के अनुमोदन पर सामग्री का क्रय किया जाता है। उसके बाद शिक्षा समिति के द्वारा ही विभाग को सत्र समाप्ति पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होता है। कई ऐसे विद्यालय हैं जहां विकास मत में राशि होने के बावजूद बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है।
कावरिया शिविर में निशुल्क खान पान और चिकित्सा सुविधा का किया गया शुभारंभ
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के परियारी बाजार शांतिपुरम में शनिवार को कांवरिया शिविर में निशुल्क खानपान की व्यवस्था चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किंजर थाना प्रभारी राज कौशल पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार पी टी सी शशि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कांवरिया सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परियारी बाजार शांतिपुरम में कांवरियों को ठहरने, भोजन, चाय, नाश्ता, शरबत एवं चिकित्सा सेवा का निःशुल्क प्रबंध किया गया है। इस मौके पर सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ ज्योति प्रसाद ने बताया कि देवकुंड धाम में बाबा दूधेश्वर नाथ के शिवलिग पर गंगा जल चढ़ाने का विशेष महत्त्व है। इसके लिए श्रद्धालु पटना घाट से कावर में गंगा जल भर115 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए देवकुंड धाम जाते हैं जहा बाबा दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं।
कांवरियों के लिए चाय पानी दवा एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। किसी भी चीज की कठिनाई नही हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाता है। मौके पर उपस्थित समिति के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुमन सिंह रामेश्वर सिह रंजू सिह अनिल सिंह पुरुषोत्तम कुमार प्रमोद कुमार देव कुमार पासवान रामजीवन विश्वकर्मा डेकोरेशन संजय साव अखिलेश साव योगेंद्र ठाकुर चंद्रमा विश्वकर्मा शत्रुघ्न विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।
विहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए बजट में राशि उपलब्ध कराए जाने पर भाजपा नेता ने दिया बधाई
करपी,अरवल : पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए बजट में राशि उपलब्ध कराए जाने पर प्रधान मंत्री, रेल मंत्री एवम वित मंत्री को बधाई दिया है।इस संबंध में प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बिहटा औरंगाबाद नई रेलवे लाइन के लिए भारत सरकार 440.59 करोड़ रूपए का इस वित्तीय वर्ष में आवंटन दिया है, इस बात की जानकारी भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह के एक प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सदन में दी है।
रेल मंत्री ने कहा कि अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक 12.90किलोमीटर नई रेलवे लाइन का भी भूमि को सर्वेक्षण का काम जारी होगा। ज्ञात हो कि अभी औरंगाबाद में रेलवे लाइन नही है, औरंगाबाद के नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड (पावरगंज) में है। माननीय रेल मंत्री के ब्यान स्पष्ट हो गया हैं की अब रेल सुविधा औरंगाबाद तक सीधे लोगो मिलेगी और जो बिहटा में नई रेल लाइन बिछेगी वह सीधे औरंगाबाद तक 120 किलोमीटर जाएगी।
इस से अरवल वासियों को विषेश लाभ मिलेगा। जिसका डीपीआर बनाने का निर्देश जारी हो चुका है, जिसके लिए 440.59 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। इसके लिए पूर्व जिला पार्षद ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, वित मंत्री निर्मला सीता रमन, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह जी को हार्दिक बधाई दी है।
जिला पदाधिकारी के प्रयास से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घर-घर पहुंच रहे कर्मी और पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल के निदेशानुसार अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण करने हेतु 18 जुलाई से ही विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानों में, विद्यालयों में आँगनवाड़ी केन्द्रों पर, खेत में, महादलित टोलो में, बाजार क्षेत्रों में, रोड पर नगर क्षेत्र में, स्वास्थ्य केन्द्रों पर एवं पैक्स केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वृद्धजनों, दिव्यांगजनों का भी आयुष्मान कार्ड निर्माण उनके घर पर जाकर किया जा रहा है।
विभिन्न जगहों पर पलैक्स बैनर, माइकिंग कराकर पैम्पलेट वितरण कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन संध्या में सभी पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिग एवं बैठक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है तथा अगले दिन की रणनीति भी तैयार की जा रही है। जिला पदाधिकारी, अरवल के अथक प्रयास से पूरे राज्य में अरवल जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने में तत्काल प्रथम स्थान पर है।
विशेष सर्वेक्षण अमीन प्रशिक्षण पाकर क्षेत्र में करें तत्परता पूर्वक कार्य – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निदेश में 11 जुलाई से 18जुलाई तक बन्दोबस्त कार्यालय, अरवल में नवनियोजित 57 विशेष सर्वेक्षण अमीनों का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवनियोजित अमीनों को पाँच बैचों में विभक्त कर 19 जुलाई से 29 जुलाई तक व्यवहारिक प्रशिक्षण का आयोजन पाँच विभिन्न शिविरों में किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा नवनियोजित अमीनों को निदेशित किया गया है कि प्रशिक्षण को पूरे लगन के साथ आत्मसात करना है और क्षेत्र में जाकर पूरी तत्परता से कार्य को पूर्ण करना है। उक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण बन्दोबस्त पदाधिकारी, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, शिविर प्रभारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो द्वारा दिया जा रहा है।
कुर्था बाजार में निर्माण कार्य को लेकर वैकल्पिक रास्तो से आवागमन को लेकर जारी किया गया संकेत
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल के निदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, अस्वल द्वारा कुर्था बाजार में (कुर्था शकुराबाद मोड़ से विद्रोही चौक तक) एस०एच० 69 के पथांश 126.370 कि0मी0 से 127.170 कि०मी० (कुल लम्बाई 800 मीटर) में पी०क्यू०सी० एवं आर०सी०सी० नाला का निर्माण कार्य कराया जाना है। इस क्रम में नाला का निर्माण करा लिया गया है। कुर्धा बाजार भाग काफी व्यस्त, घुमावदार एवं संकीर्ण होने के कारण जिला पदाधिकारी के निदेश पर कुर्था बाजार मार्ग को बंद करते हुए यातायात को निम्न प्रकार से डाइवर्ट किया गया है।
एन०एच०-110 से आने वाले एवं गया की तरफ जाने वाले सभी वाहन कुर्था शकुराबाद मोड़-न्यू बाईपास रोड-रानानगर से होकर पुनः एस०एच-69, सड़क से गया की तरफ जायें। एन०एच०-110 से आने वाले एवं करपी की तरफ जाने वाले सभी वाहन कुर्था थाना मोड़ से दाये मुड़कर बंशी करपी की तरफ जायें। गया टिकारी से आने वाले एवं एन०एच०-110 अथवा जहानाबाद की तरफ जाने वाले वाहन कुर्था बाजार से पहले रानानगर-न्यू बाईपास-शकुराबाद मोड-एन०एच०-110 जहानाबाद जायें। गया टिकारी से आने वाले छोटी वाहन जो करपी की तरफ जायेगी, विद्रोही चौक से बाये लिंक
> पथ का प्रयोग कर प्रखंड कार्यालय, कुर्था होते हुए करपी/वंशी/एन०एच० 110 पर जायें। आमजनों से अनुरोध किया गया है कि कुर्था बाजार में पी०क्यू०सी० एवं आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने तक छोटे एवं भारी सभी वाहन सुगमतापूर्वक यातायात संचालन हेतु उक्त वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
नीलम दीदी ने शिव शिष्य परिवार को सींचने का किया कार्य उनके बलिदान और कुर्बानी को याद रखेंगे शिवशिष्य परिवार
अरवल – शिव शिष्यता के जनक हरीद्रानंद की अर्धांगिनी नीलम आनंद के 72 में जन्मदिन के अवसर पर शिव शिष्य परिवार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. स्थानीय राधा कृष्ण मेरेज हाल में शनिवार को शिव शिष्य परिवार के द्वारा नीलम आनंद के जन्म दिन को लेकर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें काफी संख्या शिव शिष्य परिवार के लोगो ने भाग लिया. इस अवसर पर सर्वप्रथम दीदी के जन्म दिवस को लेकर उनके द्वारा रचित हर भोला, हर शिवा का संकीर्तन भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके पश्चात उपस्थित लोगों के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान उपस्थित शिव शिष्य को संबोधित करते हुए शांति देवी ने कहा कि जिस प्रकार से नीलम दीदी ने शिव शिष्य परिवार के बगीचे को अपने खून से सीचने का काम किया है उसे कभी भुलाया नही जा सकता है।
उन्होंने कहा की शुरुआत के दौर में बहुत कम लोग महादेव से जुड़े थे. उस समय दीदी खुद भूखे रहकर घर पर आए हुए अतिथियों को पेट भर खाना देने का काम करते थे और तो और उनके दरवाजे से कोई भी निर्धन हो या गरीब हो वह खाली हाथ नहीं लौटता था. उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम क्षणों में जब वह बीमारी से पीड़ित होकर दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था उसे समय भी अपने बेड के बगल वाले मरीज को शिव का शिष्य बनने का काम किया था।
इनके द्वारा दी गई बलिदानी और कुर्बानी को शिव शिष्य परिवार कभी भुला नहीं सकता. कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश प्रसाद उर्फ शैलेश भाई के द्वारा किया गया. जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से बीना देवी, उषा देवी,नंदनी श्रीवास्तव, रीता देवी चंद्रलेखा देवी, नीरज भाई, सुभाष भाई, रामविलास भाई, धीरज भाई के द्वारा दीदी नीलम आनंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में प्रसादी इंग्लिश, बैदराबाद।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट