आयुष्मान कार्ड बनाने में जोर शोर से लगे कर्मी व अधिकारी
कुर्था,अरवल। अरवल जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय से लेकर जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अच्छी बात तो यह है कि जो लोग दिन में काम पर निकल जाते हैं, ऐसे लोगों के गांव-गांव घर-घर जाकर कर्मी व अधिकारी आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं, ताकि सरकार द्वारा मिलने वाले 5 लाख रुपए तक के फ्री उपचार की सुविधा सभी को मिल सके। वहीं संबंधित विभाग के कर्मी भी टारगेट पूरा करने के चक्कर में कोई देरी नहीं कर रहे हैं। राशन कार्ड में पात्र लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जारी है।
आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले की स्थिति अच्छी है और अभी पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर काबिज है। लेकिन लक्ष्य प्राप्ति के मामले में वर्तमान में श्रेष्ठ स्थान पर पहुंचने के बाद भी स्थानीय कर्मी द्वारा गांवों मे पहुंचकर राशन कार्ड में शामिल सदस्यों को खोजकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ताकि अरवल जिला सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने में कीर्तिमान हासिल करे।
शुक्रवार को बारा गांव में प्रखंड आईटी सहायक ओम प्रकाश सिंह,किसान सलाहकार शैलेन्द्र कुमार,सर्वेक्षण अमीन स्वाति कुमारी,कोड 16 की सेविका कुंती कुमारी,कोड 12 की सेविका रामसुंदर कुमारी ने घर घर जाकर प्रथम फेज में छूटे हुए लाभुकों को खोजकर आयुष्मान कार्ड बनाया तथा और लोगों को कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया।
लारी गांव में डाक चौपाल का आयोजन
कुर्था,अरवल। शुक्रवार को प्रमंडलीय कार्यालय के निर्देश पर अरवल अनुमंडल के अंतर्गत कुर्था प्रखंड क्षेत्र के शाखा डाकघर लारी में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्धघाटन अरवल अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को डाकघर के सभी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना ,आवर्ती जमा योजना, आईपीपीबी, पीएलआई, आरपीएलआई, चालू खाता सहित अन्य सभी डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
वहीं 5 वर्ष से कम बच्चों को चौपाल में ही आधार कार्ड बनाया गया । इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक के अलावे ओएस रविन्द्र सिंह,संतोष कुमार,शाखा डाकपाल (बिथरा) संजय शर्मा, शाखा डाकपाल (अईरा)अजय शर्मा, सहायक शाखा डाकपाल निघमा मालवेन्दु शर्मा, शाखा डाकपाल( पोंदिल )वेदांत वेद विभव,शाखा डाकपाल (नरही) मुरारी शर्मा उपस्थित थे ।
लारी गांव स्थित मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी अतिक्रमण मुक्त होगा
कुर्था,अरवल : प्रखण्ड क्षेत्र के लारी गांव अवस्थित मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी के जमीनों का अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है। इस सम्बंध में जहानाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह महाराजगंज लोकसभा के पार्टी प्रभारी शशिरंजन ने बतायाकि विधानसभा में धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित लारी गांव अवस्थित मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी मांग पर राज्य सरकार ने पहल करना शुरू कर दिया है।
विधान सभा मे राज्य सरकार के विधि मंत्री नितिन नवीन ने जबाब देते हुये है कि स्थानीय जनता से प्राप्त आवेदन के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था से न्यास का स्थलीय जांच कर न्यास के अधीन धार्मिक चल अचल संपत्ति और इसे प्राप्त सालाना आय मंदिर के भूमि पर वर्तमान में अतिक्रमण मुक्त करने के प्रतिवेदन की मांग की है इसके लिए राज्य सरकार ने जिला पदाधिकारी अरवल को भी उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
भाजपा नेता ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा उक्त ठाकुरबाड़ी के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के पहल शुरू करने से ग्रामीणों व श्रद्धालुओ ने हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा नेता यह भी कहा है कि हमारे पूर्वजों ने उक्त ठाकुरबाड़ी को 35 बीघा जमीन दान में दिया था, लेकिन दबंगो द्वारा उक्त जमीन को अवैध कब्जा कर लिया है। वही मंदिर भी काफी जीर्ण शीर्ण हो गया है।मंदिर के पूर्ण उत्थान व इसके जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिये वर्षो से संघर्ष कर रहे है।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट