अरवल -भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भगत सिंह चौक से प्रखण्ड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला गया । जिसका नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक गुलशन कुशवाहा ने किया । कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस मशाल जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति शामिल हुए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मशाल जुलूस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सबों ने अमर शहीद सेना के जाबांज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके स्मृति में भव्य मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर पहुंची प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करती हूं।
कारगिल विजय दिवस का यह 25वीं वर्षगांठ करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊँचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। युद्ध सिर्फ दो सेनाओं के बीच नहीं बल्कि दो देशों के बीच होता है। 26 जुलाई 1999 को युद्ध जीतने के बाद भी अगर हमारी सेनाएं एलओसी पार नहीं करती थीं, तो इसका कारण यह था कि हम शांतिप्रिय हैं, हम भारतीय मूल्यों में विश्वास करते हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। उस समय अगर हमने एलओसी पार नहीं की तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम एलओसी पार नहीं कर सकते।
1999 में कारगिल में भारत की रक्षा के लिए देश के जवानों ने जो वीरता दिखाई, वह इतिहास में हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं, क्योंकि किसी समय माइनस तापमान में भी हमारे जवानों ने अपनी बंदूकें नहीं छोड़ी हैं। वह कैसा दृश्य रहा होगा, जब पहाड़ पर दुश्मन बंदूक ताने खड़ा है और नीचे से हमारे सैनिक ऊपर जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसी स्थिति यहां कदम-कदम पर मौत से सामना हो रहा है। सिर्फ कल्पना मात्र से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा। कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रख के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करती हूँ । वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे।
इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। जिन्होंने देश को सबसे पहले रखा और इसके लिए अपने जीवन का बलिदान देने में संकोच नहीं किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला प्रभारी अभिनव कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, माधव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, अमरनाथ दुबे, रवि कुमार, विकाश राम, चन्दन सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट