पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के क्रियान्वित योजनाओ की किया गया समीक्षा
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा रामपुर चौरम में पशु चिकित्सालय के निर्माण करने हेतु अंचलाधिकारी अरवल को भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता की बैठक नियमित रूप से कराये जाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड में सुधा मिल्क बुथ निर्माण हेतु 20×20 वर्गफीट का भूमि चिन्हित करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पशु एवं मत्स्य क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु बैंकों को निदेशित किया गया। इसके साथ ही बैंकों को डेयरी ऋण (देशी गौपालन, समग्र गव्य विकास) अंतर्गत पशुपालकों को ऋण स्वीकृति हेतु निदेशित किया गया।
मत्स्य नियंत्रण योजनान्र्तगत प्रखण्ड स्तर पर 8000 वर्गफीट एवं पंचायत स्तर पर 4000 वर्गफीट भूमि चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डीएलसी की बैठक प्रत्येक माह में कराने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मत्स्य विभागीय तालाबों को जीर्णोधार में प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया। मत्स्य विभागीय जलकरों को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकरी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सेविका सहायिका का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को सेविका सहायिका के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीलम देवी ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा लगातार सरकार के निर्देश के आलोक में कार्य किया जा रहा है ।सेविका के द्वारा अन्य कई कार्य भी संपादित किए जाते हैं। इसके बावजूद विभिन्न समस्याओं को लेकर सेविका को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी समस्याओं से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अवगत करवाने आई हूं ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के अंतिम सोमवार को संघ एवं पदाधिकारी की बैठक होनी चाहिए जिससे कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की समस्याओं को संघ के माध्यम से पदाधिकारी के समक्ष रखा जाए और पदाधिकारी इसके समाधान के लिए प्रयास करें। लंबित मानदेय का भुगतान अभिलंब किया जाए। गैस आपूर्ति के लिए एजेंसी का निर्धारण नजदीकी एजेंसी से किया जाए। जिससे कि गैस की आपूर्ति में समस्या का सामना नहीं करना पड़े। आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत की आपूर्ति अभिलंब शुरू करवाई जाए। मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को उन्नत करते हुए सामान्य आंगनवाड़ी की श्रेणी में किया जाए तथा सेविका को नियमित सेविका की तरह मानदेय का भुगतान किया जा सके।
नियमित रूप से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे का भुगतान किया जाए क्योंकि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से सभी कार्य मोबाइल के माध्यम से करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के किराए का भुगतान नियमित रूप से किया जाए तथा बकाया किराए का भुगतान अति शीघ्र किया जाए। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कुमारी सीमा, पूनम कुमारी समेत अन्य सेविकाओं ने अपनी बातें रखी।
पूर्व प्रमुख ने ग्रामीणों के बीच की बजट की सराहना,कहा- हर वर्ग का रखा गया ख्याल
कलेर,अरवल – भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय कुमार ने ग्रामीणों के बीच बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कई गांव का दौरा कर लोगों को समझाते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस बजट के विभिन्न घोषणाएं से राज्य के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।बजट में गरीब और अन्नदाता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है।साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी और पांच राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट से किसानों के वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेगी।
आम सभा में युवाओं ने खेल मैदान बनाने की रखी मांग
कलेर,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के बेलांव पंचायत में गुरुवार को आयोजित आम सभा मे युवाओं ने पंचायत में खेल मैदान बनाने की पुरजोर मांग उठाई।इस संबंध में युवाओं के द्वारा ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुखिया को सौपा गया।एक तरफ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के युवकों के प्रतिभा विकास हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वही बेलांव पंचायत में खेल का मैदान नहीं होने से खेलकूद के दिशा में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है जो बेहद चिंता का विषय है।इसके अतिरिक्त शिव यादव के घर से बिजेन्दर पासवान के घर तक नाली निर्माण, जर्जर बिजली तार मरम्मत कराने एवं नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग रखी गयी।
वहीं जमीन के सर्वे कार्य मे ब्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता प्रगट करते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने की मांग की गयी।ज्यादातर लोगों ने समुदायीक भवन,दलित-महादलित प्रशिक्षण भवन और आधा अधूरा उप स्वास्घ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया।मौके पर आम सभा मे उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव ने उपरोक्त सभी मांगो के क्रियांवयन हेतु सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया।आम सभा मे किये गए योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करते हुए नई योजनाओं की रूप रेखा तैयारकर उसे पूरा करने का प्रस्ताव पारित करते हुए सभा सम्पन्न की गयी।
शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचा लोजपा (आर) का शिष्टमंडल, शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को बँधाया ढांढस
कलेर,अरवल – लोजपा आर का एक शिष्ट मंडल गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कथराईं गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं परिजनों को इस दुख की बेला में धैर्य धारण करने का अनुरोध किया। वही भगवान से इस दुख की बेला में परिजनों को असीम शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। दरअसल कथराई निवास सत्येंद्र पासवान की विद्युत स्पर्शाघात से बीते दिन आकस्मिक मौत हो गई थी। शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे रामाधार पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की यह काफी दर्दनाक घटना है।
इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक काफी मिलनसार छबि का था उनके आकस्मिक निधन से न ही उनका परिवार बल्कि पूरे प्रखंड को काफी क्षति पहुंची है। मृतक के तीन पुत्रीयां है पूरे परिवार का भरण पोषण का दायित्व उनके कंधों पर था। इनका बड़ा भाई जो की ट्रक ड्राइवर है वह बाहर में रहते थे। मृतक ही अपने पूरे परिवार को चलाते थे अब उनके परिवार का कोई सहारा नहीं है।
उन्होंने सरकार से अविलंब इन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही भरोसा दिलाया है कि हम सभी इनके परिवार के साथ हैं।जब कभी भी आवश्यकता पड़ेगी हम सभी उनकी मदद करने में जरा भी नहीं हिचकेंगे। आज लोजपा (आर)ने अपना एक बहादुर सिपाही खो दिया है। इस दुख की बेला में लोजपा (आर) के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य परिजनों के साथ हैं। शिष्ट मंडल में जिला प्रवक्ता शिवकुमार पासवान, विनय पासवान, जयंत यादव,वशिष्ठ पासवान,वीरेंद्र पासवान, अर्जुन पासवान, विनय पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
दस किलो गांजा के साथ अरवल पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
अरवल- पुलिस द्वारा 10 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने पत्रकारों को दी इन्होंने बताई कि 25 जुलाई को समय करीब सात बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पटना की ओर अरवल के रास्ते गांजा का खेप लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा है जिसका रजि० नं० BR01CW 4558 है।
प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरलव राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 07.45 बजे गांधी मैदान, अरवल के पास बड़ी नहर पर बने पक्की सड़क के पास एक व्यक्ति को 10 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया गया। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अली साबरी थाना अध्यक्ष अरवल, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी अरवल थाना, मोहम्मद महबूब संजीव कुमार सिपाही अरवल थाना शामिल थे।
जप्त किया गया
दस किलो गांजा, एक मोटरसाईकिल रजि० नं0 BR01CW 4558
इन्हें किया गया गिरफ्तार
संतोष कुमार, उम्र 36 वर्ष, पिता-विश्वनाथ सिंह, ग्राम-कांसोपुर, थाना+जिला-अरवल
पूर्व मुखिया शह अपर लोक अभियोजक देवनंदन सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि
अरवल – जहानाबाद के मांदिल निवासी प्रख्यात पूर्व मुखिया सह अपर लोक अभियोजक एडवोकेट स्व. देवनंदन सिंह यादव को उनके मांदिल स्थित आवास पर श्राद्धकर्म में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता प्रो. प्रेमवल्लभ ने किया, जबकि संचालन एससी एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने किया ।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर शत-शत करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की एवं ईश्वर से प्रार्थना किए कि स्व. देवनंदन बाबू के महान दिवंगत आत्मा की शांति मिले तथा उनके परिवारों को इस विकट दुःख से उवरने की शक्ति मिले। मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्षा आभा रानी (जि.प.स.) एवं जहानाबाद सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव ने कहा कि स्व.देवनंदन बाबू समाज के पथ प्रदर्शन एवं पार्टी के स्तंभ के रूप में थे ,इनकी देहांत से समाज एवं पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है, इनकी कमी सदियों तक खलेगी।
विधायक ने कहा कि स्मृति चिन्ह के लिए जो प्रस्ताव आएगा मुझे स्वीकार होगा।वहीं राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर ,प्रधान महासचिव परमहंस राय ,जिला प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू महासचिव बैकुंठ यादव एवं एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी(प्र.अ.) ने कहा कि इन्होंने लगातार 20 वर्षों तक मुखिया के पद पर रहकर समाज की सफल सेवा किया और न्यायिक क्षेत्र में भी इन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ-साथ अपर लोक अभियोजक के पद पर रहकर न्यायिक सेवा में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाया तथा राजनीतिक क्षेत्र में भी इन्होंने अमिट छाप छोड़ते हुए समाज की सेवा की।
साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों -मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक , खाद्य आपूर्ति समिति के सदस्य ,राजेंद्र पुस्तकालय एवं स्वामी सहजानंद संग्रहालय के कार्यकारिणी सदस्य, जिला बीस सूत्री के सदस्य, कला एवं संस्कृति मंच के सदस्य, मादिल पंचायत के पैक्सअध्यक्ष एवं लगातार 22 वर्षों तक मुखिया ,19 वर्षो तकअपर लोक अभियोजक के पद पर रहकर इन्होंने सफलतापूर्वक कार्य को निष्पादन किया ।सामाजिक कार्य के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना नुसरतपुर पक्का बांध निर्माण, नियाज़ीपुर हाल्ट , जहानाबाद कोट स्टेशन जहानाबाद में ओवर ब्रिज, मांदिल में पंचायत भवन, को-ऑपरेटिव भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सरथुआ- शकूराबाद रोड को पी डब्लू डी में जुड़वा कर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अहम भूमिका निभाई। एवं अन्य और कई पदों को भी सुशोभित किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में सदर विधायक सुदय यादव ,जि.प.स.- आभा रानी , कांग्रेस सेवा दल के रामजी प्रसाद , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, शिक्षाविद चंद्रिका यादव,हरि लाल यादव मुखिया ,राजद नेता रमेश यादव,मनोज यादव,तरुण लाल यादव, विजेंद्र प्रसाद सुधाकर, लालमोहन यादव, दिनेश यादव, पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, जगदीश प्रसाद पूर्व जि.प. स., राज ऋषि प्रसाद ,मांदिल पंचायत के सम्मानित मुखिया बबलू कुमार, नेहरू पंचायत के मुखिया बिहारी जी, राजद नेता मृत्युंजय यादव ,मिथिलेश यादव, सुरेंद्र यादव ,साधु यादव, छोटू यादव, मनोज यादव, एवं जिला विधि संघ के अध्यक्ष गिरजानंद सिंह ,सचिव अवधेश प्रसाद ,अधिवक्ता अनिल कुमार ,विनय जी ,कमलेश राय, श्री चंद यादव, राजेश कुमार, वासुदेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव ,राजकुमार यादव, अवधेश यादव , एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी,समेत समस्त परिवार, ग्रामीण, एवं आगंतुक गण शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट