आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है सभी लोग करें सहयोग -जिला पदधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अरवल वासियो से अपील किया है कि आयुष्मान भारत मिशन के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य 18 जुलाई 24 से 31 जुलाई 2024 तक मिशन मोड में कराया जा रहा है. जिसके तहत सभी राशन दुकानों पर लाभुकों के पहुंचने पर आयुष्मान कार्ड सी एस सी ऑपरेटर के द्वारा निर्मित किया जाना है।
साथ ही सदर अस्पताल, पीएचसी/ सीएचसी एवं ए पी एच सी में हर दिन आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इस हेतु एक काउंटर एवं ऑपरेटर प्रतिनियुक्त है. अरवल जिले के सभी स्कूलों में भी इस अभियान को चलाएं जाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है ।आयुष्मान कार्ड बनाने पर प्रत्येक वर्ष आयुष्मान कार्ड धारी रुपए 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य इलाज करा सकते हैं। जिसके तहत वे न केवल अपने जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य और देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु जा सकते है।
जानकारी के तौर पर यह स्पष्ट हो कि आयुष्मान कार्ड केवल उन व्यक्तियों का बनाया जाना है जिनके घर में राशन कार्ड उपलब्ध है. राशन कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है. एक व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड से उसके परिवार के अन्य सदस्य का इलाज नहीं कराया जा सकता केवल पांच साल से नीचे के बच्चों का इलाज उनके माता-पिता के आयुष्मान कार्ड पर किया जा सकता है. इसलिए हर एक पारिवारिक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है।
अतः अनुरोध है कि सभी राशन कार्ड धारी अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अभिलंब निर्माण करने की कृपा करेंगे इस हेतु अपने निकटतम राशन दुकान अथवा अस्पताल जाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड निर्माण में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाई अथवा विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कंट्रोल रूम अथवा डीसी आयुष्मान भारत नलिन कुमार से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करना मेरा दायित्व सभी कर्मी करे सहयोग – साधना कुमारी
अरवल -नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । इसमें करीब विभिन्न वार्डो से करीब 5 दर्जन लोगों ने अपनी समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई इस दौरान लोगों के द्वारा नप अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान हेतु पहल करने का आग्रह किया गया जिस पर नप अध्यक्ष द्वारा मामले से संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निष्पादन हेतु निर्देश देते हुए यह कहा गया कि जनता हमारे कार्यालय में आशा और उम्मीद लेकर आती है ,उसके उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करना हमारी और आपका दायित्व है।
जिसमें अधिकांश मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े पाया गया जिसमें अधिकाश लोगो का कहना था कि हमारी पहली या दूसरी या तीसरी किस्त का भुगतान शीघ्र कर दिया जाए ताकि हमारे मकान का सपना सकार हो सके जनता दरबार के दौरान नप अध्यक्ष द्वारा लगभग चार दर्जन से अधिक मामलों के निष्पादन कर दिया गया शेष मामलों के प्रतिवेदन की जांच करने के उपरांत मामले का निष्पादन का आदेश दिया गया है।
जिसमें वार्ड संख्या 02 के निवासी महारानी देवी पति भीखन पासवान, अनीता देवी पति अनिल कुमार, धुद्धेश्वर पासवान पिता स्व० शिवपूजन दास,वार्ड संख्या 09 पूनम देवी पति धर्मेंद्र सिंह, पप्पू कुमार पिता लक्ष्मण सिंह, वार्ड संख्या 12 लहसिया देवी पति केदार सिंह, संतरा देवी पति नागा पासवान, जगनारायण साव पति मूँगलाल साव, वार्ड संख्या 13 अखिलेश पासवान पिता भिखारी पासवान, वार्ड संख्या 14 से गुलनार ख़ातून पति मजनू ख़ान, सोनी देवी पति लवकुश प्रसाद, सहजादी ख़ातून पति मो० रफ़ीक ख़ान, साकिल अंशारी पिता मुनिल अंसारी, फरजाना ख़ातून, रेयाज ख़ान, कलावती देवी पति भोला साव, वार्ड संख्या 17 से सोनी कुमारी पति रघुवीर शर्मा, वार्ड संख्या 18 ज्ञांति देवी पति जयलाल रविदास, लीला देवी पति जितेंद्र मिस्त्री वार्ड संख्या 20 सुधीर कुमार पिता झपसी साव वार्ड संख्या 21 रंजू देवी पति चन्द्रदेव चौधरी एवं ऐसे कई लाभुक जनता दरबार में शामिल हुए।
जनता दरबार में दिन प्रतिदिन लोगों का बढ़ती संख्या को देखते हुए नप अध्यक्ष ने कहा है कि जिस प्रकार नगर परिषद के लोग हमारे ऊपर विश्वास कर जनता दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं उसके कारण हमारा दायित्व और भी बढ़ गया है उन्होंने कहा कि जब लोगों के महत्वाकांक्षाएं हमसे ज्यादा है तो उस महत्वाकांक्षा को पूरा करने का जिम्मेदारी भी हमारी ही है।
उन्होंने कार्यालय कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नगर परिषद क्षेत्र की आम जनता हमारे कार्यालय में अगर आते हैं तो उनके मामलों का निष्पादन करने का पूरा प्रयास करें! इस दौरान वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य मामले भी पाए गए। जनता दरवार में नगर परिषद , वार्ड पार्षद दीपू रंजन एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।
संबंधित कर्मियों के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाना करें सुनिश्चित – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कतिपय निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी संबंधित कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर विजिट कराते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि माईक्रोप्लान तैयार करते हुए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को ग्रामवार टैग्ड करें एवं सभी योग्य लाभूकों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण करायें। यह भी निदेशित किया गया कि 31जुलाई के पूर्व अरवल जिला अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कर लिये जायें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अरवल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल को निदेशित किया गया कि मोबिलाईजेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने को निदेशित किया गया। सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने का निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महादलित टोले में पूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), अरवल, जिला परिवहन पदाधिकारी, डी०पी०सी०, आयुष्मान भारत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अचंल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
वैक्सीन को लेने से जानलेवा बीमारियों से रह सकते हैं सुरक्षित – डॉक्टर शशिकांत कुमार
करपी,अरवल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन के द्वारा रोके जाने वाली जानलेवा बीमारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर विद्या भूषण ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि जिन जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करवाए गए हैं।
इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। जिससे कि लोग इन जानलेवा बीमारियों से बचे रहें ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि टीबी, गला घोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, खसरा, निमोनिया, दिमागी बुखार, इनफ्लुएंजा समेत अन्य जानलेवा बीमारियों का वैक्सीन उपलब्ध है।
इस वैक्सीन को लेने से लोग इन जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। कार्यशाला में सभी एएनएम जीएनएम उपस्थित हुई। वैक्सीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद रिजवान, डब्लूएचओ मॉनिटर राकेश रंजन, यूनिसेफ के करूण मिश्रा, कृष्ण कुमार, बीसीएम खान बाबू ,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
स्थानांतरित को विदाई नव पदस्थापित पदाधिकारी का स्वागत
करपी,अरवल- सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता का प्रखंड,अंचल एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा ऑफिशियल विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता अंचाधिकारी प्रेमानंद प्रसाद ने किया वही कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ मनीष रंजन ने किया। सीओ ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी कर्मियों को एक निश्चित समय पर स्थानांतरित होना पड़ता है।
स्थांतरित बीडीओ के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव में उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिला। इधर बीपीआरओ ने कहा की बीडीओ साहब एक पदाधिकारी के रूप में नही एक अभिभावक के रूप में कठिन परिस्थितियों में कार्य करने के कौशल को सिखाया। उन्होंने कहा की जाति आधारित गणना और लोकसभा चुनाव में सर का मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।अपने विदाई संबोधन में स्थानांतरित बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा की दो वर्षो में कार्यालय कर्मी ,जनप्रतिनिधियों,एवं प्रखंड की महान जनता का भरपूर सहयोग मिला।
इधर पदस्थापित बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा की प्रखंड में विकास कार्यों में काफी सुचिता बरती जाएगी। आम जनता को कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा।विदाई समारोह में ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार,जीविका बीपीएम आनंद कृष्णा,मनरेगा जेई श्रीराम सिंह,प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
केंद्रीय बजट अमृत काल के सभी संकल्प को सिद्ध करने वाला है बजट – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल – मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया है। केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं।
इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है । उन्होने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है। इस बजट में बिहार के लिए ऐसी घोषणाएं हुई है जिससे बिहार बम बम है।
बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिये जाएंगे। पहले बजट में बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जबकि बाढ़ प्रबंधन के लिए 11 हजार 500 करोड़ की परियोजना का भी ऐलान किया गया है। देश की 500 बड़ी कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को नौकरी की व्यवस्था। बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है। इसके साथ ही टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की गई है। बिहार के विकास के लिए हमे विशेष मदद की जरूरत थी।
केंद्र की सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की। उसने बिहार के विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि हम शुरू से आशान्वित थे कि केंद्र की सरकार बिहार को विशेष मदद करेगी। इस बार बजट में अभूतपूर्व मदद किया है. हम विरोधी दलों से कहेंगे कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद दें. लेकिन, बिहार के विरोधी दलों को बिहार का विकास पच नहीं रहा है और केंद्र मदद करे ये भी विरोधी नहीं चाहते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है -जितेंद्र पटेल
अरवल -जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है।
इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है।
बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।
पटवन कर रहे किसान की बिजली करंट से मौत
कलेर,अरवल – थाना क्षेत्र के कथराई गांव में रोपनी के दौरान मोटर चलाकर खेत का पटवन कर रहे किसान की बिजली करंट से मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बताया जा रहा है की कथराईं गांव के 40 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के खेत मे रोपनी कार्य चल रहा था। खेत में पानी के लिये वह मोटर चला कर खेत में पानी पहुंचा रहा था।तभी मोटर के पास नंगी तार के चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की बिजली करंट से उक्त युवक की मौत हुई है जिसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह बेहद गरीब था।किसी तरह खेती गृहस्ती कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।लोगों ने बिजली विभाग से मृतक के लिए मुआवजा की मांग किया है।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिवार का रो-रो करके बुरा हाल हो गया है।
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्राथमिकी दर्ज
कलेर,अरवल -परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार के ऊपर सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणी एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब थाना अध्यक्ष ने नारायण बीघा गांव निवासी लोजपा (आर) के जिला सचिव नीतीश कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नीतीश कुमार द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर थाना अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी।
वहीं सरेआम बाजार में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर लोगों के बीच अपमानित करने का कार्य किया जा रहा था। इस संबंद्ध में कई बार उनसे मिलने एवं बातचीत करने का प्रयास किया गया किंतु बुलाने के बाद भी वह ना तो कभी थाना आए और ना ही बातचीत करना मुनासीब समझा। इनके द्वारा लगातार मेरे मान सम्मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष के पद से हटाने एवं वर्दी उतरवाने की धमकी दी जा रही थी।
लाचार होकर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहीता की धारा 356(2) 352, 351, 66 सी, 66 डी 67 सी 3(1)3 (2 )अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के अंतर्गत मुकदमा दर्ज की गई है। शीघ्र ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच पड़ताल कर कार्यवाई की जाएगी। दरअसल नारायण बीघा गांव निवासी गया यादव पिता सिविल यादव एवं नीतीश कुमार पिता विनय यादव के बीच जमीनी विवाद के संबंध में वाद विवाद की सूचना मिली थी।
सूचना के सत्यापन में आवश्यक कार्रवाई हेतु 17 जुलाई को विवादित स्थल पर जाकर दोनों पक्षों के लोगों को थाना में आयोजित जनता दरबार में आने को कहा था। तभी 19 जुलाई से लगातार बिहार दर्शन न्यूज़ ग्रुप में नीतीश कुमार द्वारा लगातार अनाप-शनाप और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सेना में ठेका पर अग्निवीर की बहाली रद्द करें सरकार
अरवल – केंद्र सरकार द्वारा सेना में ठेका पर अग्निवीर की बहाली रद्द करने, अग्निविर योजना के खिलाफ आंदोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपामाले कार्यालय से भगत सिंह चौक थाना भवन होते हुए ब्लॉक प्रांगण तक आरवाईए कारकर्ताओं ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मौके युवा अग्निपथ के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करो, भाजपाइयों शर्म करो-स्थायी रोजगार का प्रबंध करो, तानाशाह का साथ छोड़ो-नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो, जैसे नारे लगा रहे थे।
इस विरोध प्रदर्शन का अगुवाई नेतृत्व शाह शाद और रमाकांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सभा के संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अग्निवीर का निर्णय देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी अत्यंत खतरनाक है। यह हमारी सेना का मनोबल गिर रहा है। देश के रक्षा मंत्री खुले आम देश के सर्वोच्च सदन में झूठ बोल रहे हैं कि सरकार शहीद हुए अग्निवीरों को एक करोड रुपए की मुआवजा दे रहे हैं जबकि शहीदों के परिजनों ने इस इसे सिरे से खारिज कर दिया है। मौके पर रवीन्द्र यादव, शोएब आलम,औरंगजेब आलम अविनाश कुमार, रोहित कुमार, अनुज कुमार, रीतिबल कुमार, सहित दर्जनों नौजवानो के इस कार्यक्रम में भाग लिया
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर लगाई गई न्याय की गुहार
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना क्षेत्र के परसन बीघा गांव निवासी सुरेश यादव ने इसी थाना क्षेत्र के शहरतेलपा करनपुरा गांव में स्थित 5 एकड़ 92 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में इन्होंने कहा है कि मैं अपनी जमीन पर धान की बुवाई की थी। धान रोपे गए खेत की जुताई ट्रैक्टर से करवा दी गई है।
इन्होंने बताया कि मेरे पूर्वज या बाद के किसी पीढ़ी के लोगों ने जमीन की कभी बिक्री नहीं की है। लेकिन शहर तेलपा गांव निवासी बामेश्वर शर्मा ,योगेश्वर शर्मा समेत अन्य लोगों के द्वारा फर्जी रिटर्न बनाकर खतियानी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।इन्होंने उक्त सभी लोगों पर जबरन जमीन की जुताई करने एवं धान रोपे गए खेत को ट्रैक्टर से पुनः जोतने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है ।इन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तनाव कायम है।
खराब चापाकल की नहीं हो रही मरम्मति
करपी,अरवल: लोक स्वस्थ अभियंत्रण विभाग अरवल की लापरवाही के आलम ये है की कई गांवों में चापाकाल बिगड़ा हुआ है पर विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। गर्मी की मौसम चरम पर है और ये विभाग चापाकाल मरम्मत के नाम पर उड़न जस्ता टीम गठित कर के गहरी नींद में सो गई है। पुर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है की क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया की करपी प्रखंड के झिकटिया और नादी गांव में कई हथिया चापाकाल बिगड़ा हुआ है, जिसकी तत्काल सुचना क्षेत्र के कनिय अभियंता पीएचईडी को दूरभाष पर बात कर के दिया है।
साथ में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बिगड़े हुए चापाकाल के डिटेल भी भेजा गया है पर एक भी चापाकाल का ठीक नहीं किया गया है। आगे पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जब चापाकाल ठीक नहीं हुआ तो हमने माननीय एमएलसी श्री जीवन कुमार के प्रतिनिधी के रुप में जिला परिषद् के सामान्य बैठक में भाग लेते हुए इस मुददे को रखा फिर भी यह चापाकाल नही ठीक किया गया।
हद तो तब हो रहा है कि माननीय जिला प्रभारी मंत्री श्री हरि साहनी जी के अध्यक्षा में जिला कार्यवायन समिती के बैठक में इन चापाकाल को बनाने को लेकर पीएचईडी के इंजीनियर को कहा गया, लेकिन वही ढाक के तीन पात अभी तक इन गावों के चापाकाल बिगड़ा पड़ा है, पानी के लिए आम लोग के साथ साथ बच्चे निराश होकर लौट रहे हैं। जिला पदाधिकारी अरवल से मांग है की शीघ्र संज्ञान में लेकर इन चपाकल को चालू करवाए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट