सड़क निर्माण कराए जाने के लिए तैयारी कर ली गयी है पूर्ण
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अरवल के साथ कुर्था बाजार में सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निमित्त बैठक की गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सड़क निर्माण का कार्य 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त तिथि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराया जा सके। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।
नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंता, अंचल अधिकारी अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल के साथ बैदराबाद स्थित पुल के मजबूतीकरण हेतु बैठक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को निदेश दिया गया कि अविलंब पुल के उस भाग की मरम्मती कराएं, जहां से ईंटें काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और दुर्घटना की संभावना है।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग को निदेश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर पुल के सुदृढ़ीकरण का कार्य करेंगे। अंचल अधिकारी अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल को अतिक्रमण चिन्ह्ति कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
निशुल्क कांवरिया विश्राम शिविर का किया गया उद्घाटन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा निशुल्क कांवरिया विश्राम शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन थाना अध्यक्ष उमेश राम ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि भक्ति में शक्ति होती है। अध्यात्म से मानसिक उन्नति होती है जिसके फल स्वरुप समाज में शांति कायम होता है। शांति कायम रखना पुलिस का एकमात्र कार्य है।
पटना गायघाट से गंगाजल लेकर लंबी दूरी तय कर पहुंचने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए इस विश्राम शिविर में रहने, खाने एवं चिकित्सा का प्रबंध किया गया है। मेरे द्वारा इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कायम करने के लिए हर संभव मदद करूंगा। नवयुवक कांवरिया संघ के लोग इस क्षेत्र में शिव भक्त कावरियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई गलत व्यवहार नहीं हो तथा असामाजिक तत्व कुछ गलत कार्य नहीं करें इसके लिए पुलिस भी हमेशा तत्पर रहेगी।
इन्होंने संघ के लोगों से अनुरोध किया कि शिव भक्त कांवरियों को आने जाने में सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की कोई समस्या खड़ी होती है तो इसकी अभिलंब सूचना दें। सूचना मिलते ही पुलिस आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी। संघ के अध्यक्ष डॉ ज्योति उर्फ शत्रुघन पंडित ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पटना गायघाट से हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवर में गंगाजल लेकर 112 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है।
शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। पूर्व जिला पार्षद तथा पूर्व में नवयुवक कांवरिया संघ के अध्यक्ष रहे आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि करपी के हीं उत्साही नौजवानों ने बिहार से झारखंड के अलग हटने के बाद कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी। मात्र करपी के 12 उत्साही श्रद्धालुओं ने आज से 24 वर्ष पूर्व जिस आध्यात्मिक कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी वह इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान बन गया है।
सरकार के कई मंत्रियों, प्रशासन के मुखिया, जिलाधिकारी समेत गण्य मान्य लोगों को लगातार नवयुवक कांवरिया संघ इस शिविर में आमंत्रित करता है। इनके द्वारा देवकुंड को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा लगातार की जाती रही है ।लेकिन आज तक देवकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिला। इस मौंके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकटेश शर्मा ,गुड्डू शर्मा, भगवान भोलेनाथ की वेशभूषा में श्रद्धालु पंकज गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने बारह अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अरवल -पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अस्वल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-11, और मद्यनिषेध के मामले में-01 ,बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया गिरफ्तार अरवल थाना के साथ ही कई थाने में इनके खिलाफ अलग अलग कई मामले दर्ज है। साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 2000 रू० वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मधनिषेध के तहत 31 ली० देशी शराब एवं 2800 ली० जावा महुआ विमष्ट किया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट