मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट अधिष्ठापन कार्यो की जिला पदाधिकारी ने लिया जानकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज बी डी ओ कोफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन से संबंधित जानकारी ली गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में मे० श्री सावित्र सोलर प्रा०लि० को अरवल प्रखण्ड अंतर्गत 11 पंचायतों के लिए एल०ओ०आई० दिया जा चुका है, परन्तु उक्त फर्म द्वारा पी०बी०जी० अप्राप्त है।
करपी प्रखण्ड अंतर्गत कुल 14 पंचायतों का एल०ओ० आई० दिया गया है, परन्तु उनसे पी०बी०जी० अप्राप्त है। साथ ही यह भी बताया गया कि सावित्र सोलर प्रा०लि० के द्वारा वंशी प्रखण्ड अंतर्गत सोलर अधिष्ठापित है। कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत 09 पंचायतों में कार्यादेश निर्गत है। इस संबंध में श्री सावित्र सोलर प्रा०लि० द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित करने की कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार मे० सोलेक्श प्रा० लि० को एल०ओ०आई० दिया जा चुका है परन्तु पी०बी०जी० अभीतक अप्राप्त है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उत्तम गुणवत्ता युक्त सोलर लाईट का अधिष्ठान एवं ससमय अनुरक्षण, मरम्मती का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, ब्रेडा तथा सोलर सिस्टम अधिष्ठापन हेतु नामित फर्म मे० श्री सावित्र सोलर, प्रा०लि० एवं मे० सोलेक्श एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
धान का फसल उखाड़ने का लगाया आरोप
करपी,अरवल: थाना मुख्यालय बाजार निवासी नीरज कुमार ने धान का फसल उखाड़ने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में करपी थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाया है। उन्होंने बताया कि वर्षों से मैं अपने जमीन पर खेती करते आ रहा हूं। लेकिन अचानक करपी निवासी कामेश्वर साव, सुनील प्रसाद, मनीष कुमार, राजेश प्रसाद, अजीत कुमार, सनी कुमार, मनोज प्रसाद के द्वारा धान का फसल को उखाड़ दिया गया।
प्रतिवर्ष धान की रोपनी मेरे द्वारा की जाती है। मैं अपने धान के खेत पर जाकर रोपे गए धान की फसल को देखने गया तो देखा कि मेरे खेत पर कई लोगों की भीड़ लगी हुई है। नजदीक पहुंचा तो देखा कि उक्त लोग धान की फसल को उखाड़ कर फेंक रहे हैं। मेरे द्वारा जब विरोध किया गया तो मेरे ऊपर देसी कट्टा तानकर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस घटना के बाद मैं करपी थाना पहुंचा तथा लिखित शिकायत थाना में दर्ज करवाई। पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है तथा आरोपियों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक समेत वरीय पदाधिकारी से मांग किया है कि मामले की उचित जांच कर कर मुझे इंसाफ दिया जा।
जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक-952 के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मिशन मोड में चलाया जायेगा, जिसमें लोगों का कार्ड 18 जुलाई से 31जुलाई तक बनाने का कार्य किया जायेगा।
सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा। लाभुकों को कार्ड बनाने के लिए सपरिवार जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुँचना है। अरवल जिले में कुल लाभुकों की संख्या 525612 है जिसमें 265105 लोगों का आयुष्मान कार्ड अबतक बनाया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में अरवल बिहार में प्रथम स्थान पर है।
वर्तमान में इस बार कुल 260452 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आपूर्ति विभाग के डाटा से भी मिलान किया जायेगा और कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर इससे संबंधित फ्लैक्स बैनर लगाया जायेगा एवं लाभुकों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर पहुँचना होगा। लाभुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जा सकता है जिसपर कार्रवाई की जायेगी।
आपराधिक घटनाओं में बृद्धि को लेकर बीस जुलाई को प्रतिरोध मार्च
अरवल -बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बीस जुलाई को महागठबंधन का हल्ला बोल कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन। गुरुवार को युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि राज्य में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन दलों द्वारा 20 जुलाई को प्रदेश के जिला मुख्यालययो पर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी को संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राज्य में जिस प्रकार आये दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। पूरे प्रदेश और अरवल में भी अपराधियो के द्वारा लगातार घटना का अंजाम दिया जा रहा है और अपराधी खुलेमाम घूम रहे है और पुलिस मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे जिला में दहशत का माहौल बना हुआ है। राज्य के शासन व्यवस्था थके हुए हाथों में है और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं। हाल के दिनों में कोई ऐसा दिन नहीं है जहां से हत्या बलात्कार अपहरण जैसी घटनाएं ना हो।
बिहार में बीजेपी और जदयू की सरकार बनने के बाद सट्टा संरक्षित अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं। हत्यारो और अपराधियों को सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारियों,अभिभावकों,साथियों से अनुरोध हैं कि जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथियों के साथ मिलकर प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
उच्च न्यायालय के न्यायादेश के तहत चौकीदार नियुक्ति आवेदन 20 जुलाई तक लिया जाएगा
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज चौकीदार बहाली से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सीडब्ल्यूजेसी नं0-17217/2008 एवं एमजेसी नं०- 3539/2019 के आलोक में उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आधार पर चौकीदार की नियुक्ति से संबंधित आवेदन 20 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया गया है। इस आलोक में उनके द्वारा बताया गया कि जिले में कुल चौकीदार के लिए स्वीकृत पद 330 है।
जिसमें वर्तमान में 107 कार्यरत है एवं 223 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की जायेगी। कुल 223 नवीन रिक्ति के लिए कोटिवार रिक्तियों की विवरणी इस प्रकार है: अनुसुचित जाति 39 (महिला-14), अनुसुचित जनजाति 07 (महिला-02), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग-81 (महिला-28), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 22 (महिला-08) एवं अनारक्षित-74 (महिला-26)। पिछड़ा वर्ग के लिए अनुमान्य-59 सीटों पर वर्तमान में कुल 69 चौकीदार कार्यरत है इसलिए इस कोटि में कोई रिक्ति नहीं है।
चौकीदार बहाली के लिए कुल 09 प्रकार के कागजातों की आवश्यकता है- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू), अद्यतन आचरण प्रमाण-पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत), साईकिल चालाने संबंधित स्व घोषणा-पत्र (महिला अभ्यर्थियों के लिए लागू नहीं). दिव्यांग प्रमाण-पत्र (दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू), केन्द्रीय पेंशन प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोति/नतिनी/नाति होने का परिचय / प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू), हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटोग्राफ (फोटोग्राफ के पीछे विज्ञापन सं०. पद का नाम, नाम एवं पूरा पता उल्लेखित करें) एवं आधार कार्ड। अद्यतन आचरण प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाईयों को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवेदनकर्ता आवेदन के साथ आचरण प्रमाण पत्र की पावती वर्तमान में संलग्न कर आवेदन कर सकते है।
मेधासूची जारी होने के बाद उन अभ्यर्थियों को आचरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही आवेदनकर्ता द्वारा फॉर्म जमा करने में आ रही कठिनाईयों के संदर्भ में निदेशित किया गया कि पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करने की काउंटरों की संख्या एवं कार्यअवधि को भी बढ़ा दिया गया है जिससे कि सभी आवेदनकर्ता का फॉर्म निर्धारित अवधि में जमा हो सके। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं / मैट्रिक अथवा समकक्ष (मान्यता प्राप्त बोर्ड) होगी। मैट्रिक/दसवी अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।
समान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को (जन्मतिथि के आधार पर) वरीयता दी जायेगी। अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा (महिला अभ्यर्थी के मामले में यह शर्त क्षांत समझी जाएगी)। आरक्षण प्रतिशत के प्रावधान के संदर्भ में बताया गया कि भविष्य में इसमें बदलाव आ सकता है। अतः इस संदर्भ में अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु गृह विभाग, बिहार, पटना से मार्गदर्शन (जिला सामान्य शाखा, अरवल के पत्रांक 882 की माँग की गई है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट