वृक्ष की छांव मां की छाव के समान है मां की छांव के बगैर जीवन अधूरा है – राजेश कुमार
अरवल -अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा मोदनगंज प्रखंड के सुरदासपुर ग्राम में स्वर्गीय चिंता देवी के पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। उनकी आत्मा की शांति हेतु वैदिक मंत्रों से आहुति भी प्रदान की गई। मौके पर उपस्थित राजेश कुमार ने अपनी मॉं के पुण्य स्मृति पर भावुक होकर कहा कि जिस प्रकार मॉं अपने बच्चों का लालन पालन करती हैं।
मॉं के बिना जीवन अधूरा है,मॉं की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। मॉं की याद में वृक्ष लगाकर मॉं की छबि को इन्हीं वृक्षों में ढ़ूढ़ने की कोशिश करूंगा वृक्ष की छांव मॉं की छांव के समान ही है। विवेकपूर्ण दृष्टि से देखें तो स्वस्थ,सुखी,दीर्घ जीवन का सर्वोत्तम साधन वृक्ष ही हैं। आज बहुत बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने की आवश्यता तो है ही,वृक्षों से प्रेरणा लेने और अपने जीवन को उन्हीं की तरह सर्वहितकारी,परोपकारी साँचे में ढालने की जरूरत है।
इस अवसर पर घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार,प्रतिभा पल्लवन के निदेशक अभिराम शर्मा, गायत्री परिवार के हरी जी,रंगेश कुमार, बचन देव कुमार,कौशल कुमार,प्रवीण कुमार, शंकर कुमार सुमंत कुमार,धर्मानंद शर्मा, रणजीत कुमार,रामानंद शर्मा, संजीव कुमार रौशन,राकेश कुमार चुन्नू, राजीव कुमार, संजय कुमार, ओंकार नाथ,ओम जी सहित दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा 39 दिव्यांग जनों के बीच चलित ट्राई साइकिल का किया गया वितरण
अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा आज मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना अंतर्गत 39 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनकी चलंत दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक है एवं जिनकी शिक्षा अथवा रोजगार स्थल उनके घर से 03 किलोमीटर की दूरी पर है, उनको इसके तहत ट्राई साईकिल प्रदान किया जाता है।
दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरण का उद्देश्य उनको सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर सशक्त करना है जिसमें वे ट्राई साईकिल की मदद से अपने शिक्षा अथवा रोजगार स्थल पर आसानी से पहुँच सकें और अपने अन्य कार्यों को भी सुलभता पूर्वक कर सकें तथा अपने को सशक्त करते हुए एक मजबूत समाज के निर्माण में भागीदारी दे सकें।
इस दौरान सभी दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल के साथ सुरक्षा के मानको को देखते हुए हेलमेट भी प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी 39 दिव्यांगजनों को वितरित ट्राई साईकिल के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ अन्य उपस्थित रहे।
जल्द से जल्द ई शिक्षकोष पर बच्चों का एंट्री का कार्य शीघ्र पूरा करें – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द ई-शिक्षा कोष पर बच्चों की इन्ट्री का कार्य संपन्न किया जाय। बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु जिले के 09 उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधार सेंटर की स्थापना की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
असैनिक कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में एस०एस०ए० अन्तर्गत कुल 194 स्कीम है. जिसमें 74 स्कीम का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष कार्यों का अनुमोदन प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। असैनिक निर्माण में वैसे भवनहीन विद्यालयों के लिए जमीन को चिन्हित करने का निदेश प्रखण्डवार जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान उपस्थित रहे।
चौकीदार बहाली में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन
अरवल- बिहार के विभिन्न जिलों में चौकीदार बहाली में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने के विरोध में अरवल विकास मोर्चा अरवल के द्वारा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल ब्लॉक प्रांगण में सैकड़ो लोगों के साथ आक्रोश जताया गया, संयोजक रविंद्र कनौजिया ने कहा कि चौकीदार बहाली में ओबीसी का हकमरी किया जा रहा है, जिससे ओबीसी वर्ग में काफी आक्रोश है, आरक्षण के मुद्दे को लेकर हमने बिहार सरकार के अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री एवं अरवल के प्रभारी मंत्री हरि साहनी को भी विज्ञापन सौपा था।
आरक्षण हटाने के विरोध में एवं छात्र नौजवानों के भविष्य को देखते हुए लोजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर कर चुके हैं, इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन के नेता सुबोध यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ओबीसी मुख्यमंत्री, ओबीसी उपमुख्यमंत्री रहते हुए ओबीसी की आरक्षण छीना जा रहा है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, तत्काल ओबीसी का आरक्षण लागू किया जाए, इस मौके पर सुजीत मौर्य, अजय साहनी, सजीवन गांधी, रितेश कुमार यादव, दीपक कुमार, मोहन चंद्रवंशी, विकास कुमार चौधरी, दीपक कुमार, गुड्डू यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
रिहन्द डैम से समझौता अनुसार बिहार को पानी नहीं मिलना सरकार की नाकामी –महानंद
अरवल : भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह ने किसानों की शिकायत व क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पटना मुख्य सोन नहर में पानी नहीं आने पर बिहार सरकार के लचर व्यवस्था पर क्षोभ व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के साथ बिहार सरकार के साथ हुए समझौते के आधार पर हरेक साल नवम्बर से जून तक 5 लाख क्यूसेक पानी देना रहता है। इसके अलावा बाणसागर से पानी प्राप्त होता है। अभी तीनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की ही सरकार है ऐसी स्थिति में सरकार को पहल करनी चाहिए थी लेकिन बिहार सरकार अपने हिस्से का पानी हासिल करने के लिए कोई पहल नहीं कर पा रही है।
सोन नहर में पानी नहीं होने के कारण किसानों में काफी क्षोभ है। किसानों की खेती चौपट हो रहा है। इस संकट को देखते हुए भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह ने मुख्य अभियंता से बात कर पानी नहीं आने की वस्तु स्थिति जाना। मुख्य अभियंता ने बताया कि रिहन्द से तो पानी नहीं मिला है लेकिन बाणसागर से पानी छोड़ा गया है जो कुछ समय में आएगा। किसानों के खेती के लिए बिजली से सिंचाई की स्थिति भी ठीक नहीं है। ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद बदलने में काफी समय लगता है और कृषि के लिए बिजली कम मिलती है। इसको भी ठीक करना होगा।
अभियंताओं के साथ किया गया समीक्षात्मक बैठक
अरवल – एन एच 139 के अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया की भगत सिंह चौक के निकट रोड पर बने हुए दो तीन गड्ढे को अभिलंब भरने का निर्देश दिया गया।
साथ ही अरवल बाईपास रोड की विभागीय स्वीकृति शीघ्र प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए कहा गया। यह भी निर्देश दिया गया कि एन एच 139 पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं के आलोक में सुरक्षात्मक कार्यवाही के तहत साइनेज, स्पीड लिमिट, रबर ब्रेकर्स इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा गया।
पंचायती राज विभाग अपर सचिव के द्वारा विभाग की सभी योजनाओं कि की गई समीक्षा
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह की अध्यक्षता एवं अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना प्रिती तोंगरिया की उपस्थिति में जिला अंतर्गत पंचायती राज विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी लेखापाल सह-आई०टी० सहायकों ने भाग लिया। समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में जिस पंचायत में भूमि विवाद है, उसे यथाशीघ्र सुलझाते हुये निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
अपर सचिव द्वारा लेखापाल को निदेशित किया गया कि पंचायतों का लेखा-जोखा संतोषजनक नहीं है, इसे ठीक कर अनुपालन प्रतिवेदन प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी के स्तर से विभाग को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही लेखापालों को निदेशित किया गया कि कार्य प्रगति प्रतिवेदन ससमय जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करायें ताकि वे विभाग को उपलब्ध करा सकें।
साथ ही सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया। पंचायती राज विभाग के जिन कर्मियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट