शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे सांसद,शोक संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को बनाया ढांढस
कलेर,अरवल -स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में शोक संतप्त परिवार के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। कोशडीहरा गांव के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक यादव के निधन के उपरांत उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को इस दुख की बेला में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। स्वर्गीय अशोक यादव नेता के साथ-साथ एक ग्रामीण चिकित्सक भी थे।
उन्होंने कोरोना काल में अपने जान पर खेल कर कई लोगों की जान बचाई थी। उनका मधुर व्यवहार एवं सामाजिक क्रियाशीलता का परिणाम है कि आज उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।वही कोनी कुटी गांव में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान के माता जी के निधन हो गया था। इस दुख की बेला में गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदन व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बंगला कोठी में संजय यादव के एकलौता पुत्र के मृत्यु उपरांत परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं इस दुख की बेला में परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हर हमेशा खड़ा रहूंगा। जब कभी जहां भी हमारी आवश्यकता हो आप सभी सूचित करें आपकी सहायता हेतु उपस्थित रहूंगा। मौके पर उन्होंने पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता भी समर्पित किया। उनके इस अभियान में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा, माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जयनाथ यादव, वशिष्ठ पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
चौकीदार परेड में चौकीदारों को दिए गए कई निर्देश
कलेर,अरवल -परासी थाना में रविवार को थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने चौकीदार परेड का आयोजन कर सभी चौकीदारों को कई जरूरी निर्देश दिए। थाना अध्यक्ष द्वारा आयोजित चौकीदार परेड में विभिन्न क्षेत्र के चौकीदारों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में विशेष चौकसी बरते। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए आप सभी की सक्रियता काफी जरूरी है। आपके क्षेत्र में जहां-जहां ताजिया निकल रहा है।
वहां पूरी निगरानी रखें। ताजिया जुलूस में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर थाना को सूचित करें।वहीं थाना क्षेत्र के शराब माफिया, अद्यतन शराबी और और सामाजिक तत्वों की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया गया। जिसके क्षेत्र में शराब बनने और बेचे जाने की खबर मिलेगी उस चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इसके पहले ही इसकी जानकारी देते हुए भठियों को ध्वस्त कराएं। वहीं थाना के अधिकारियों को थाना पहुंचे किसी शिकायत को गंभीरता से लेने और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी किया गया।
कौन बनेगा विजेता क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के बेलखरा गांव में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कौन बनेगा विजेता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा की छात्रों के बीच गांव स्तर पर इस प्रकार का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही है। उचित माध्यम नही मिलने के कारण छात्रों की प्रतिभा कुंठित हो कर रह जाती है।
क्विज प्रतियोगिता से छात्रों में उत्साह वर्धन भी होता है। कई बार ऐसा सुनने को मिलता है की फलाना छात्र बहुत तेज है। लेकिन जब वह प्रतियोगिता परीक्षा में बैठता है। लेकिन सफलता नही मिल पाती है। जिसका मुख्य कारण आत्मविश्वास की कमी होना। और जो छात्र ग्रामीण स्तरीय क्विज में शामिल होते है उनका आत्मविश्वास मजबूत होता है। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी मनीषा कुमारी प्रथम,प्रिंस कुमार द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे अमृती राज को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अजीत कुमार वर्मा,मुकेश भगत,बिरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,स्थानीय मुखिया सूरजमल प्रसाद,शंभू भगत,अनीता देवी,लक्ष्मी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मोहर्रम की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा समितियो के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को विभिन्न जगहों से जुलूस निकाला जाएगा। शांति एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में पर्व आयोजित करने को लेकर थाना पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।
जुलूस को लेकर समिति को पूर्व में रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। सभी अखाड़ों के द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। सभी अखाड़ों ने आकर्षक रंग-बिरंगे निशान बनाए हैं। कई इमामबाड़ा में कई दिनों से मजलिस का सिलसिला भी जारी है। विभिन्न अखाड़ा समिति मंगलवार को परंपरागत ढंग से जुलूस निकालेंगे।
प्रखंड क्षेत्र में कलेर,वकीदाद, बेलसार, निरंजनपुर, सवजपूरा, पुराकोठी, गोड़ियारी, परासी सहित अन्य गांव से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। त्योंहार का उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना, आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सेवा भाव स्थापित करना है। बुद्धिजीवियों के साथ पूर्व में ही प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर शांति एवं सौहार्दय पूर्ण वातावरण में त्योंहार मनाने की अपील की है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट