सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बीमार पड़े राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव से की मुलाकात,बढ़ाया ढाँढस
कुर्था,अरवल। जहानाबाद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव शनिवार को कुर्था नगर पंचायत के बाला पर जाकर गम्भीर रूप से बीमार राजद के प्रखर नेता सह पूर्व जिला प्रवक्ता रामदीप यादव से मिलकर उनका कुशल झेम पूछा। सांसद ने कहा कि रामदीप यादव छात्र आंदोलन से ही काफी सक्रिय है। लोहियावादी विचार धारा से अपनी राजनैतिक कैरियर की शुरुआत कर सामाजिक न्याय की धार को मजबूत करते रहे हैं। करीब 50 वर्षो से अधिक समय से राजनीति में है।
सांसद ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुये इनके इलाज के बारे में जानकारी ली। सांसद ने राजद नेता को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना किया। इस अवसर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष डोमन दास, कमलेश यादव, मुखिया अशोक चौधरी, राहुल यादव, विमलेश यादव, उपेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख बालेश्वर यादव, रंजन शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
धमौल गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर से करीब 12 लाख रुपये की गहने व नगदी समेत कीमती वस्तुओं की चोरी
कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के धमौल गांव में मोहम्मद एकबाल आलम के घर मे शुक्रवार को आधी रात्रि को मुख्य द्वार से घर में घुसे चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए। परिवार मकान में सोता रह गया लेकिन चोरों ने चोरी की भनक तक नहीं लगने दी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार धमौल गांव निवासी एकबाल आलम घर पर सोए हुए तो अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे से उनके घर में घुसकर करीब 11 लाख रुपये की सोने चांदी एवं नगद बीस हजार रुपये की गहने की चोरी कर ली।
इस संबंध में कुर्था थाने में आवेदन देते हुए एकबाल आलम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं रात्रि में घर पर सो रहा था देर रात्रि करीब डेढ़ बजे मेरे पड़ोसी द्वारा जगाने पर पता चला कि मेरा मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, जब सभी लोगों ने जाकर देखा तो तीन ट्रंक का ताला टूटा हुआ था और उसमें से नगद 20 हजार, एक लाख के चांदी के गहने तथा 10 लाख रुपये की सोने की गहने गायब है। उसके बाद सुबह बधार गया तो देखा कि तीन सूटकेस फेंका हुआ है जिसमें सारा सामान गायब है। हालांकि सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं पीएसआई रूपेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की तहकीकात की।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट