नवयुवक कांवरिया संघ का सर्वसम्मति से शत्रुघन पंडित को बनाया गया अध्यक्ष
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांवरिया संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित को अध्यक्ष बनाया गया। वही गुड्डू शर्मा को सचिव, शंकर गुप्ता को कोषाध्यक्ष, वेंकटेश शर्मा संयोजक, मार्गदर्शक आनंद चंद्रवंशी, एव उपाध्यक्ष मुकुल पटेल को पद पर चयन किया गया ।
इसके साथ ही अन्य पदों कार्य भार पूर्व के तरह रखा गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ ज्योति ने बताया कि हर वर्ष औरंगाबाद जिले के देवकुंड धाम स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ स्थित शिव मंदिर का सजावट एवं सजावट कई वर्षों से करपी नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा की जाती रही है। इस वर्ष भी पूर्व की तरह आकर्षक सजावट की जाएगी। शिव भक्त बाजा गाजा एवं भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ 18 जुलाई को सुबह 9:00 से बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर की सजावट के लिय निकलेंगे।
डॉ ज्योति ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास में बड़ी संख्या में कांवरिया पटना स्थित गाय घाट से कांवर में पवित्र गंगा जल लेकर पैदल परसा ,पुनपुन, मसौढ़ी, जहानाबाद, किंजर, शांतिपूरम इमामगंज, करपी, शहरतेलपा, होते हुए देवकुंड पहुंच बाबा धुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करेंगे।उन लोगों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। बताते चले की बिहार से झारखंड अलग होने के बाद करपी के 11 उत्साहि शिव भक्तों ने पटना गायघाट गंगा नदी से अपने कांवर में जल भरकर 110 किलोमीटर पैदल यात्रा कर औरंगाबाद जिले के देवकुंड धाम पहुंचकर बाबा बुद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं तब से श्रावण मास में यह क्षेत्र बोल बम के आयोजन से गुंजायमान रहता है। करपी शांतिपूरम किंजर शहर तेलपा समेत अन्य जगहों पर शिव भक्तों के द्वारा कांवरियों के लिए भोजन नाश्ता चाय चिकित्सा समेत अन्य सुविधाये निशुल्क कराई जाती है। बैठक में प्रमोद मिस्त्री उर्फ हनुमान जी, धीरज कुमार खत्री, दीपक कुमार, शिव कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य शिव भक्त शामिल थे।
मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
करपी,अरवल : थाना मुख्यालय में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उमेश राम ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने की जिम्मेदारी सभी की है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से इन्होंनेअनुरोध किया प्रत्येक गांव में अशांति फैलाने वाले लोगों की संख्या कम होती है ।ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत है। ऐसे ही लोग विभिन्न प्रकार की समाज विरोधी हरकतें कर शांति के माहौल को भंग करते हैं।
मुहर्रम पर्व के जुलूस में अस्त्र-शास्त्र के साथ जुलूस नहीं निकालने का अनुरोध किया गया, साथ ही साथ ऐसा कोई भी काम नहीं करने का अनुरोध किया गया जिससे कि दूसरे धर्म के लोगों को परेशानी हो। सभी खलीफाओं को शांतिपूर्वक मुहर्रम पर्व संपन्न करवाने का अनुरोध किया गया साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की भी अपील की गई। बैठक में हिंदू भाई भी उपस्थित हुए ।थाने में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी इस मौके पर उपस्थित थे। बैठक में पूर्व सरपंच इस्लाम अंसारी,असलम मंसूरी,गुड्डू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से भैंस की मौत
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पुरैनिया शेखा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के निकट बिजली की तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुरैनिया गांव निवासी राकेश यादव अपने भैंस को बधार में चरा रहे थे। इसी बीच पंचायत सरकार भवन के निकट बिजली का तार गिरा हुआ था।
भैंस चरते चरते बिजली के तार के सम्पर्क में आ गई एवं वहीं पर उसकी मौत हो गई। मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि राकेश यादव गरीब परिवार से आते है । उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हमेशा घटती रहती है ।फिर भी विभाग उदासीन बना हुआ है। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा विभाग से नियमानुसार उचित मुआवजा देने की मांग की है।
मोहर्रम को लेकर मेहंदिया थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर प्रतिबंध
कलेर,अरवल – मोहर्रम को लेकर मेहंदिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा व संचालन थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने किया। मौके पर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा ने मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने वाले अखाड़ाधारीयों से आपसी भाईचारगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्यौहार में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। आप सभी इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने कहा कि त्यौहार में अपवाह फैलने वाले से बच्चे और अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें।बैठक में थाना अध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, एवं ग्रामीणों से प्रेम और भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। साथ ही बताया गया की ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
जुलूस में धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वीडियो मनोज कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मौके पर मोहम्मद कमालुदीन अंसारी,नईम अंसारी,मेघनाथ सिंह,अखिलेश कुमार सिंह, कुंदन पाठक जयनाथ यादव,जीतेन्द्र यादव,मोहम्मद साबिर, जुहैर अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,गांव में अफरा तफरी का माहौल
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव में शुक्रवार को अहले सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते बिजली का तार जलने लगा। आज की लपटें तार होते हुए आगे की ओर बढ़ रहा था। पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी लोग घटनास्थल पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके वारदात फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
इस संबंध में युवा राजद नेता मुलायम यादव ने बताया कि गांव के लोग अभी बिस्तर पर ही थे तभी गांव के वार्ड नंबर दो में अरविंद रजक के घर के सामने बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना लोगों को मिली। आग बिजली के तार होते हुए काफी तेजी से फैल रहा था। अगल-बगल मकान बना हुआ था जिससे लोग काफी भयभीत हो गए। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 एवं फायर ब्रिगेड को दी गई जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत था कि पास में कोई फुशनुमा मकान नहीं था। अन्यथा भयानक अगलगी की घटना घटित हो जाती। ग्रामीणों ने आग लगने का कारण बिजली का जर्जर तार बता रहे हैं।
लोगों का कहना है कि पूरे गांव में बिजली का तार जर्जर है। जरा सा भी हवा एवं बारिश होती है तो तार आपस में टकराकर जलने लगता है। ऐसे में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।आग लगने से पूरे गांव में बिजली सप्लाई बंद हो गई। तार बदलने को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित किया। फिलहाल विभाग के बिजली मिस्त्री एवं गांव के मिस्त्री सोनू चौधरी के साथ युवक बिजली तार मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। समाचार प्रेषण तक गांव में बिजली सप्लाई चालू नहीं हुआ था।
नगर परिषद की स्थाई सशक्त कमेटी की बैठक लिया गया कई आवश्यक निर्णय
अरवल : नगर परिषद अरवल में सशक्त स्थाई समिति का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने की। बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें नल-जल पर चर्चा के क्रम में यह कहा गया की वैसे सोन तटिये इलाक़ा वाले वार्ड जैसे वार्ड संख्या 23,वार्ड संख्या 22,वार्ड संख्या 21, वार्ड संख्या 20, वार्ड संख्या 16, वार्ड संख्या 15,वार्ड संख्या 14, एवं वार्ड संख्या 07 में अवस्थित वैसे चिन्हित चापाकल जो पानी के लेयर के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिसे प्रथम फ़ेज़ में मरम्मती करा ली जाएगी एवं साथ अन्य बचे वार्डों में दूसरे फ़ैज़ में कार्य करा ली जाएगी।
साफ़ सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी प्रकार के सफ़ाई से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु हेल्फ लाइन नंबर 06337228088 / 8757386881 पर शिकायत प्राप्त होने के 24 से 48 घंटे के अंदर समस्या को निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। वर्षा ऋतु के मौसम में जल जमाव पर अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा कहा गया कि हमारे संज्ञान के मुताबिक़ खानगाह रोड, अरवल सिपाह से बैदराबाद को जोड़ने वाली रोड, वार्ड 20 इमामबाड़ा रोड, अलीनगर, लखन नगर, मोकरी रोड, महावीर चौक इत्यादि जैसे जगहों को चिन्हित किया गया है जिसमें अस्थाई रूप से रोड़ा- छाई भर कर आने जाने योग्य रास्ता तत्काल बनाई जाएगी एवं जल जमाव होने पर सेक्शन मशीन एवं तुल्लू पम्प के माध्यम से पानी का खिंचाव जारी रहेगी। साथ ही साधना कुमारी ने कहा कि जल जमाव की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत 48 घंटे के अंदर जल का खिंचाव करा ली जाएगी।
परिस्थिति के अनुरूप कार्य होना सराहनीय होता है इस प्रकार खनगाह रोड की स्थिति जिस प्रकार अभी है उस पर कार्य करना उचित होगा इस लिये मुख्य मार्ग एन०एच०110 से 800 फिट की दूरी तक पी०सी०सी० कराई जाएगी। एवं पार्ट बाई पार्ट कर के इस रास्ते को निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। कार्य अतिशीघ्र लगाई जाएगी।
साधना कुमारी ने कहा कि नगर में कई स्थलों पर नाली का स्थाई निकासी नहीं होने के कारण गंदे पानी का बहाव रोड पर होते रहता है वैसे 25 से 26 स्थलों पर सोख़्ता निर्माण किया गाएगा।स्ट्रीट लाईट पर उन्होंने कहा कि पूर्व से कार्य कर रहे इ इ एस एल एजेंसी के द्वारा तत्काल लाइटों की मरम्मती या नये लाईट नहीं लगाई जा रही है इसलिए इस एजेंसी की एकरारनामा रद करते हुए नये एजेंसी को कार्य सौपने का निर्णय लिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष के द्वारा नगरवसियों से अनुरोध करते हुए यह कहा गया कि आप सभी किसी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें । आप सभी अपना दस्तावेज सीधे कार्यालय नगर परिषद अरवल में संपर्क कर या प्रत्येक मंगलवार के जानता दरबार में शामिल हों एवं किसी प्रकार के शिकायत या बिचौलियों के द्वारा अवैध राशि की माँग की जाती है तो सीधे कार्यालय में पदाधिकारी या हमसे आकर बतायें।
मलिन बस्ती पर बात करते हुए कहा गया की बैदराबाद महादलित टोला, जनकपुर महादलित टोला, एवं भूपत बिगहा महादलित टोला, में विशेष सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया।इसके तहत नली-गली, शौचालय, पीने का पानी, एवं स्नान घर की उचित व्यवस्था करने की बात कही गई।
मोहर्रम पर्व को देखते हुए वैसे सभी रास्ते की साफ़ सफ़ाई एवं रास्ते को मरम्मती कार्य कराई जाएगी। इन सभी गहन चर्चा के उपरांत बैठक की समापन की गई।बैठक में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रविरंजन कुमार, नेहा प्रवीण, एवं कमला देवी एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।
जनता दरबार में आए मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, जमाबंदी रसीद, मापी, मनरेगा, प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य शाखा एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम प्यारेचक निवासी किरण देवी द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी भूमि मापी से संबंधित आवेदन दिया था तथा मापी शुल्क जमा करने के बावजुद भी अंचलाधिकारी अरवल द्वारा तिथि व समय निर्धारित नहीं की गई है।
भूमि मापी करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार शीघ्र ही मापी करवाने हेतु निदेशित किया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम दरियापुर निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव दरियापुर के साथ अन्य गाँव यथा गुलाब सिंह के इंगलिश, शिवनगर, सतवन, रामनगर इत्यादि में तीन फेज की विद्युत लाईन नहीं है, तीन फेज की विद्युत लाईन उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अहमदपुर हरना निवासी अर्जुन कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे हिस्से के 03 डिसमिल जमीन में बल पूर्वक बिनोद कुमार के साथ अन्य लोग द्वारा मेढ़ को तोड़कर अपने प्लॉट में मिला लिया गया है।
इस विवाद को ठीक करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को मापी अपील मामले से अवगत कराने हेतु निदेशित किया गया।इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबंधित आज कुल 09 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 04 का निष्पादन किया गया एवं 05 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।