रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को बना रही है मौत का सफर – रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना शर्मा
अरवल -भाकपा माले कार्यालय से इंकलाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में रेलवे से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर अरवल प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मार्च निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक परिसर में धरना दी गई । जिसकी अध्यक्षता कॉ शाह शाद ने की एवं धारणा का संचालन रमाकांत कुमार उर्फ टुना ने किया।
धारणा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह अरवल जिला परिषद शाह शाद ने कहा की मोदी सरकार रोजगार के नए अवसरों को खत्म करते जा रही है रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थान व कंपनीयो को बेचकर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार लगातार रेलवे के टिकट को महंगा और जनरल और नॉन एसी स्लीपर डिब्बों को कम कर रही है सभा को इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया की रेलवे गांव छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का सबसे प्रमुख माध्यम है।
लेकिन मोदी सरकार के रवैया से प्रवासी मजदूर विद्यार्थी व बीमार लोग भेड़ बकरियो की तरह शौचालय तक मे खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर है यह ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि संविधान प्रदत मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार का भी उल्लंघन है इसलिए जनरल डब्बों की संख्या बढ़ाई जाए लंबी दूरी के सभी सवारियों को न्यूनतम सीट की गारंटी की जाए। कार्यक्रम को भाकपा माले नेता रविंद्र यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि
रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को मौत का सफर बना रही है। सुरक्षा मानकों को बहाल किया जाए। स्टाफ की कमी, ओवरवर्क्ड स्टाफ भी रेलवे दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है, इसलिए रिक्त पड़े सभी पदों पर अविलंब बहाली की जाए। देशव्यापी धरना प्रदर्शन में उपस्थित इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य नीतीश कुमार एवं जिला कमिटी सदस्य शाह फ़राज़ सहेंद्र यादव सरफराज आलम सलीम आलम खान अरविंद पासवान गब्बर कुमार दीपक कुमार उर्फ कर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे।
बस के छत से गिरने पर, पंद्रह वर्षीय सुकेश कुमार की दर्दनाक मौत
करपी,अरवल -शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बद्रीगढ़ गांव के निकट बुधवार को बस की छत से गिरकर रामपुर चौरम गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर सुकेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम गांव निवासी किशोर शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बंभई गांव में अपने मामा के घर में रहता था। इसी गांव से मंगलवार को बारात शादी के लिए जहानाबाद गई थी। जहानाबाद लॉज में शादी होने के उपरांत बारात वापस लौट रही थी। बस की छत पर किशोर समेत गांव के कई युवक चढ़ गए ।बस करपी होते हुए बंभई की ओर जा रही थी। इसी बीच बद्रीगढ़ के निकट झटका लगने के कारण बस की छत पर यात्रा कर रहे किशोर समेत चार युवक गाड़ी से दूर जा गिरे। घटना स्थल पर ही सुकेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं किंजर थाना क्षेत्र के महरिया गांव निवासी दिलीप कुमार, बंभई गांव निवासी रोहित कुमार, इसी गांव के राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना घटते ही बस को रुकवाया गया तथा सभी को सदर अस्पताल अरवल चिकित्सा के लिए पहुंचाया गया ।जहां सुकेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन युवकों की चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रही है।
सूचना मिलते ही रामपुर चौरम थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची जहां मृतक किशोर के शव का अंत्य परीक्षण करवाया जा रहा है। इस घटना से बंभई गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। संवाद प्रेषण तक इस संबंध में रामपुर चौरम थाने में किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई जा सकी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जर्जर तार दुर्घटना को दे रही आमंत्रण
कलेर,अरवल -प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली की जर्जर तार हर समय दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। जगह-जगह जर्जर तार झूलते नजर आ रहे हैं। इन तारों की चपेट में आने से कई बार छोटी बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है। ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से तार बदलने की मांग किया गया है किंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
इस मामले को लेकर बेलांव गांव में युवा नेता मुलायम यादव के नेतृत्व में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह बिजली का जर्जर तार झूल रहा है। जर्जर तार के कारण हर समय लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। बार-बार बिजली ट्रिप होने के कारण बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं। जरा सा भी हवा तेज होने या बारिश होने के बाद घंटों बिजली लाइन काटा जा रहा है। उमेश भरी गर्मी में बिजली कटौती ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है।
बिजली कब आएगी और कब जाएगी किसी को कुछ भी पता नहीं रहता है। बच्चों की पढ़ाई या पीने के लिए नल जल पानी की समस्या हर समय बरकरार रहती है। हद तो तब हो जाता है जब दिन भर खेती कर किसान रात में सोने जाते हैं तभी लाइन कट जाता है। ऐसे में पूरी रात नींद खराब हो जाती है। इन विपरीत परिस्थितियों में किसान करें तो क्या करें। ऐसी समस्या प्रखंड में अनेको जगह की बतायी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार हस्ताक्षर युक्त आवेदन बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारीयो के पास दिया जाएगा।
इसके बावजूद भी यदि समस्या का निवारण नहीं होता है तो आगे की रणनीति पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पंकज प्रसून से बात करने पर बताया गया कि समय पर बिजली तार उपलब्ध नहीं हो पाता है। अभी बारिश का महीना है बारिश के बाद सभी जर्जर तार को बदल दिया जाएगा। ऐसे में बिजली के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
हत्या के प्राथमिकी दो अभियुक्त को अरवल पुलिस चौबीस घंटे में किया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस द्वारा चौबीस घण्टे में हत्या के काण्ड में दो प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातो की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी ब्यान में बताया गया है कि 08 जुलाई को निलेश कुमार, पिता-सुनील कुमार, ग्राम-सतपुरा, थाना+जिला-अरवल के हत्या के मामले में अरवल थाना काण्ड सं0 265/24, धारा-103 (1)/3 (5) भा०न्या०स० दर्ज किया गया था।
काण्ड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कृति कमल के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 09 जुलाई को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर काण्ड के दो प्राथमिक अभियुक्त में राम मनोहर सिंह उम्र-59 वर्ष पे० राम लखन सिंह एवं रूद्र प्रताप उम्र-24 वर्ष पे०-राम मनोहर सिंह दोनो का सा०-सतपुरा थाना व जिला-अरवल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी
1. राम मनोहर सिंह उम्र-59 वर्ष पे०-स्व० राम लखन सिंह, 2. ऊद्र प्रताप उम्र-24 वर्ष पे० राम मनोहर सिंह दोनो का सा०-सतपुरा थाना व जिला-अरवल
आपराधिक इतिहास
अवल थाना काण्ड सं0-257/17, 17 दिसंबर.2017, धारा-457/380/34 भा०द०वि० एस सी एसटी थाना कांड सं0-26/22, 21 दिसंबर.2022, धारा-323/354/458/504/34 भा०८०वि० एवं 3(1)(1);3(2)VA एस सी एस टी एक्ट और दो अलग काण्ड
एस०आई०टी० टीम में सामिल पुलिस बल पु०नि०-सह थानाध्यक्ष, मो० अली साबरी, अरवल थाना। पु0अ0नि0 हरिकांत कुमार, अरवल थाना।. पु०अ०नि० विकास कुमार, अरवल थाना।एफ०एफ०एल० टीम, अखल। सि0/402 कन्हाई कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
कुर्था,अरवल। कुर्था टेकारी सड़क एसएच 69 के केमदारचक गांव के समीप पैदल घर लौट रहे युवक को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी ।जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक मानिकपुर थाना क्षेत्र के पिरही गांव निवासी 50 वर्षीय कपिलेश्वर यादव है। बुधवार के रात्रि आठ बजे मानिकपुर बाजार से पैदल ही अपना घर पिरही लौट रहे थे।
उसी दौरान केमदारचक गांव के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ठोकर मारकर भाग निकला। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। घायल व्यक्ति को घटना स्थल के समीप मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुँचाया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। वही दूसरी ओर प्रखण्ड क्षेत्र के नसिरना गांव में वज्रपात से 10 वर्षीय बालक प्रकाश कुमार पिता बीरेंद्र मांझी घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में कराया गया। चिकित्सको के अनुसार घायल बालक की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
दो वारंटी को कुर्था पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के चमण्डी गांव से दो एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारंट के आलोक में कुर्था पुलिस ने चमण्डी गांव निवासी नंद कुमार उर्फ नंद किशोर व जीतू कुमार को छापेमारी के दौरान घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर बुधवार को जेल भेज दिया। छापेमारी के नेतृत्व पीएसआई रूपेश कुमार ने किया।
बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गढ़ के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक को मामूली चोट आई है। जिसे डायल 112 की पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया। जिसमें चिकित्सकों ने दो की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।
इनमें एक घायल की पहचान अरवल थानाक्षेत्र के बबन बिघा गांव निवासी कमलेश प्रसाद सिंह की पुत्री अनु कुमारी के रूप में की गई है। वहीं दूसरे घायल युवक की पहचान मानिकपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विनीत कुमार पिता नंदकिशोर दास के रूप में हुई है। हालांकि सूचना के बाद कुर्था थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट