श्रम शक्ति योजना अंतर्गत निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
अरवल – बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा अरवल जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के 18-45 वर्ष के युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजनान्तर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कुल विभिन्न 24 ट्रेडों यथा हेल्थकेयर, ऑटोमोटिभ, कन्सट्रक्शन वर्क, कृषि, इलेक्ट्रीशियन, मकैनिक आदि क्षेत्रों में इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से 26 जून से 26.जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र को स्वअभिप्रमाणित कर वेबसाइट www.bsmfc.org पर अपलोड करना होगा।
चयनित अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा साथ ही 50 प्रतिशत छात्रों को नियोजन प्लेसमेंट भी मुहैया कराया जायेगा। आवेदकों की सुविधा हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, अरवल में एक हेल्पडेस्क भी बनाया गया है. जहाँ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक के परिजनों को दिया सांत्वना
अरवल -प्रखंड क्षेत्र के बैर बीघा गांव जाकर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक दिनेश कुमार के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी । इन्होंने परिवार के सदस्यों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया । विधायक ने कहा कि दिनेश कुमार बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता थे। गांव के समस्याओं के समाधान में हमेशा आगे रहते थे। सड़क दुर्घटना में इनका निधन दुखद है। इनकी मात्र दो बच्चियां हैं।
इन्हें भी हर संभव सहायता किया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष उमेश राम से मृतक के आर्शित परिवार जनों को मुआवजा के संबंध में बात की तथा कई निर्देश दिए। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व रात्रि के समय तेज गति से जा रहे वाहन ने इन्हें गांव में ही सीधी ठोकर मार दी थी। जिसके फल स्वरुप गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। ग्रामीणों के द्वारा इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया गया था जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन्हें एम्स पटना रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।
इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भतीजा रोशन राज ने मुखाग्नी दी।इस मौके पर राजद नेता अनूप यादव, शंभू यादव, सांसद प्रतिनिधि सहरीमा सोनी, मुरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम, कांग्रेस नेता मोहम्मद इस्लाम अंसारी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, विधायक के निजी प्रतिनिधि जयंत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
आत्मा को प्रेत योनि से मुक्ति का एकमात्र मार्ग भागवत कथा का श्रवण है – स्वामी रामप्रपन्नाचार्य
शिवनगर में सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भक्ति कि सरिता बह रही है. सुबह से ही यज्ञ मंडप कि परिक्रमा के लिए आस पास से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है. वही यज्ञ शाला में विभिन्न देवी देवताओं के नाम से अनुष्ठान चल रहे है. इसके अलावे यज्ञ स्थल पर मेला जैसा माहौल बना हुआ है. तरह तरह कि दुकाने लगी हुई है. जहां पर काफी संख्या में महिला बच्चे खरीददारी करते दिखाई दिए. वही संध्या कालीन श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कथा के तीसरे दिन श्रीमद भागवत कथा महात्म्य के बारे मे जानकारी दिए।
उन्होंने कथा में गो कर्ण की कथा सुनाया. तथा कहा कि आत्मा को प्रेत योनि से मुक्ति का एकमात्र मार्ग भागवत कथा का श्रवण है. गुरूकी महत्ता हमारे जीवन में अनुपम है क्योंकि गुरू के बिना हम जीवन का सार ही नहीं समझ सकते हैं. लेकिन हमेशा इस बात का सदैव ही ध्यान रखना चाहिए कि गुरू के समक्ष चंचलता नहीं करनी चाहिए और सदा ही अल्पवासी होना चाहिए. जितनी आवश्यकता है उतना ही बोलें और जितना अधिक हो सके गुरू की वाणी का श्रवण करें।
उन्होंने कहा कि गुरू चरणों की सेवा का अवसर मिलना परम सौभाग्य होता है, जो अनमोल है. मुझे भी ठाकुरजी की कृपा से गुरूसेवा का दायित्व मिला था, लेकिन उस समय सेवाभाव का ज्ञान नहीं था और अब जब ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी है तो गुरू सेवा का अवसर नहीं हैं। इसलिए गुरू सेवा को समर्पित भाव से करना और उनका आदेश का पालन सदा ही करना चाहिए. गुरू की महिमा अपार है और उनकी करूणा अदभुत है कब किस पर अनुग्रह हो जाएं।
पृथ्वी लोक पर बार-बार परमात्मा का अतवरण होता है, उनकी लीलाएं होती है और गुणगान करते हुए कर्मधर्म के साथ ही महायज्ञ होते हैं. ऐसे में परमात्मा स्वयं यहां पर जन्म लेते हैं. वे जीव के प्रेम उसकी करुण पुकार को जरूर सुनता है. भागवत महात्म्य सुनाते हुए कहा कि जब भी परमात्मा का गुणानुवाद इस पृथ्वी पर होता है या परमात्मा स्वयं आकर यहां पर तरह-तरह की लीलाएं करते हैं तो देवतागण भी पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए लालायित रहते हैं।
भागवत पुराण कथा को श्रवण करने वाले भक्त निश्चित रूप से मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं. जिस प्रकार राजा परीक्षित श्राप से मुक्त हो गए, अनेकानेक राक्षस और पापी भी उस परमात्मा की कृपा से मुक्ति पा गए ऐसे सभी पुराणों और ग्रंथों में महापुराण की संज्ञा पाने वाला श्रीमद्भागवत पुराण है. जिसकी कथाओं का श्रवण करने के लिए इतने बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं. भक्तों के मन की वांछित कल्पनाओं से परे हटकर पुण्य फल प्रदान करने वाला यह महात्म्य होता है. वास्तव में श्रोता ही भागवत कथा के प्राण हैं. जिसके कल्याण के लिए इस प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं।
आपके हृदय में भगवान का वास है तो श्रीहरि पाप, पाखंड, रजोगुण, तमोगुण से हमेशा दूर रखते हैं। भगवान का उन्हीं लोगों के हृदय में वास होता है, जो सत्कर्म करते हैं। अनैतिक कमाई का लाभ तो कोई भी उठा सकता है। परन्तु तुम्हारे अनैतिक कर्मों को तुम्हें ही भोगना होगा। इसलिए कर्म करनें में सावधानी बरतें. इस मौके पर समाजसेवी विक्रम सिंह रंजीत शर्मा विकाश कुमार आशुतोष कुमार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में गांव के नागरिक दिन रात मेहनत कर रहें है।
प्रधानमंत्री रक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर 77 महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी की कि गई जांच
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर 77 महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दी गयी। जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे। ताकि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सके और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर विराम सुनिश्चित हो सके।वहीं गर्भवती महिलाओं को भोजन में हरी सब्जी प्रचुर मात्रा में लेने एवं साथ ही भोजन में केला, अमरूद, सेब, अनार जैसे फलों को शामिल करने तथा भोजन में अतिरिक्त नमक के प्रयोग से बचने की सलाह दी गई। वहीं जांच कराने आई महिलाओं को नाश्ते का भी वितरण की गई।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं शामिल हुईं और सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जांच की गई। शिविर में जांच कर रहे मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की भी जांच हुई। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डा. विनीता चंदन ने बताई की प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है।
इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर मुफ्त एएनसी जांच की व्यवस्था की गई है। ताकि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की अनावश्यक शारीरिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर चिकित्सक डॉ नदीम अहमद,डॉ रणधीर कुमार,महिला चिकित्सक विनीता चंदन, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर सहित कई एएनएम,आशा कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन,परामर्शी केयर इंडिया के कर्मी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक
कुर्था,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए 11 जुलाई से बंध्याकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में डॉ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत दंपती संपर्क अभियान साथ ही परिवार नियोजन सामग्री का वितरण करने एवं इस कार्य में जीविका दीदी, आशा एवं आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं को लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर व प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा के दौरान दम्पत्तियों के बीच परिवार नियोजन संसाधन, मसलन माला, छाया व निरोध आदि का वितरण किया जाएगा। इस अभियान को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कराए जाने के वास्ते समुदाय को जागरूक किया जाना एवं उनके बीच प्रचार-प्रसार किया जाना जरुरी है। सुखी एवं विकसित परिवार के लिए परिवार नियोजन जरुरी है। इसके लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार व प्रसार आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अंतर्गत लाभार्थी को देय क्षतिपूर्ति राशि के रूप में महिला बंध्याकरण कराने पर प्रोत्साहन के रूप में उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये एवं लाभार्थी को दो हजार रुपये,पुरूष नसबंदी कराने पर उत्प्रेरक को चार सौ रुपये एवं लाभार्थी को तीन हजार रुपये,प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण कराने पर उत्प्रेरक को चार सौ रुपये एवं लाभार्थी को तीन हजार रुपये,प्रसव पश्चात कॉपर टी लगाने पर आशा कार्यकर्ता को डेढ़ सौ रुपये प्रोत्साहन राशि एवं लाभार्थी को तीन सौ रुपये एवं एमपीए अंतरा सुई लेने पर आशा को एक सौ रुपये तथा लाभार्थी को भी एक सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
वहीं उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान सलाह दी जाएगी कि एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कम से कम 3 साल का अंतर होना जरूरी है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक जानकारियां भी दम्पत्तियों को दी जाएंगीं। बैठक में परिवार नियोजन परामर्शी रौशन कुमार,बीसीएम संतोष कुमार,डॉ गौरव प्रकाश,डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉमोहम्मद कैफी,यूनिसेफ के बीएमसी मोहम्मद शाहबाज आदि शामिल रहे।
अलोक कुमार बिहार दरोगा पद के लिए चयनित, परिजनों में हर्ष
कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को अवर निरीक्षक तथा अलग-अलग पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें प्रखंड क्षेत्र के बारा गांव निवासी आलोक कुमार ने सफलता प्राप्त किया है। परिणाम जारी होने के बाद आलोक के सफल होने पर स्वजनों में खुशी है। कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी श्रीकांत शर्मा तथा नीलम देवी के पुत्र अलोक कुमार अवर निरीक्षक(दारोगा) पद के लिए चयनित हुए हैं।
बेटे की सफलता पर पिता, मां, बहन,चाचा सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी है। अलोक के पिता श्रीकांत शर्मा भारतीय डाक विभाग में पोस्टमास्टर हैं वहीं मां नीलम देवी गृहणी हैं। अलोक ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा घर से हीं हुई थी। मैट्रिक उच्च विद्यालय कुर्था से प्रथम श्रेणी से पास की। इंटर स्वामी बासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी से साइंस (गणित) से प्रथम श्रेणी से पास की। ग्रेजुएशन साइंस विषय से स्वामी बासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी से प्रथम श्रेणी से पास की।
अलोक के चाचा बालमुकुंद शर्मा बताते हैं कि वह दारोगा परीक्षा की तैयारी को लेकर परिवार से अलग पटना में रहकर तैयारी करता था। पढ़ाई के प्रति उसकी लगनशीलता सार्थक हुई। उसने परिवार सहित गांव का भी नाम रौशन किया है। अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अलोक कुमार ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं चाचा एवं परिवार के अन्य सदस्यों को जाता है। युवाओं से अपील करते हुए अलोक ने कहा कि परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलती है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट