ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण में अपनी भागीदारियों को सुनिश्चित करें -जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा कलेर प्रखण्ड स्थित सर गणेश मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर में 75वाँ वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी से पर्यावरण के जिम्मेवारियों के प्रति सजग रहने की अपील की गई। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पेड़ पर्यावरण के फेफड़े का कार्य करती हैं एवं पर्यावरण को संतुलित रखती है। पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।
वृक्षों एवं वनस्पतियों की कमी के कारण वायु में आर्दता की कमी हो जाती है, जिसका कुप्रभाव बारिश पर पड़ता है और वर्षा समय पर नहीं हो पाती है। संतुलित पर्यावरण से प्रत्येक मौसम समयानुसार क्रियान्वित होते है और वर्षा भी समय पर होती है, जिससे कि नदियों का जलस्तर बना रहता है एवं मनुष्यों के लिए पीने के पानी का स्तर भी ठीक रहता है।
अतः पर्यावरण में अपनी भागीदारियों को समझें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें व उनको सुरक्षित रखें। वनस्पतियों की कटाई एवं संरक्षण न करने से हवा में कार्बन डाई ऑक्साईड गैस की बढ़ोतरी होती है जो कि एक ग्रीन हाउस गैस है. जिससे पृथ्वी के सतह का तापमान बढ़ जाता है, जो कि पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुँचाता है और पृथ्वी सतह पर निवास करने वाले जीवों के लिए प्रतिकूल महौल उत्पन्न करता है।
वहीं, उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर हम पृथ्वी सतह के तापमान को कम कर सकते है और जीवों के रहने लायक एक उचित महौल तैयार कर सकते है। मौके पर उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर, अंचलाधिकारी कलेर, रेंजर फॉरेस्ट गार्ड्स, स्कूली बच्चों के साथ अन्य मौजूद थे।
वन महोत्सव के अवसर पर मुखिया ने किया वृक्षारोपण, लोगों को वृक्ष लगाने का दिलाया संकल्प
कलेर,अरवल -मनरेगा अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान सह वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह के नेतृत्व में बोधबिगहा में पौधा रोपण किया गया।कार्यक्रम में पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मौके पर मुखिया ने लोगों से पंचायत में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आसपास हरियाली दिख रही है, इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेवारी है।उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास एक पेड़ जरूर लगाए।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य चंदन कुमार, रवि कुमार, ग्रामीण राम सिहासन मिस्त्री, संतोष कुमार,जमालुद्दीन अंसारी सहित स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्यों मे लाए तेजी – जिलापदधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज बिजली विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जिले में स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने के कार्यों में तेजी लायें और कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें, ताकि जिले के लोगों को विद्युत की आपूर्ति समग्र एवं व्यवस्थित रूप से मिल सके।
विद्युत विभाग द्वारा जारी परियोजनाओं एवं कृषि से संबंधित कार्यों में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। बकायेदारों से राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लायें। उन्होंने वर्तमान मौसम की गंभीरता को देखते हुए सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को निदेशित किया कि सभी जरूरतमंद लोगों का फोन कॉल ग्रहण करें एवं आवश्यकताओं को समझते हुए तत्परता से कार्यों का निष्पादन करें।
उनके द्वारा निदेशित किया गया कि उपभोक्ताओं की परेशानियों के निराकरण के लिए प्रखण्डवार साप्ताहिक रूप से (प्रत्येक शनिवार) कैम्प लगायें। सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) को निदेशित किया गया कि प्रत्येक परिसरों की जाँच गहनता पूर्वक करें जिससे कि बिजली चोरी के कार्यों को बंद किया जा सके।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
करपी,अरवल – स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरबीघा ग्राम निवासी 40 वर्षीय दिनेश यादव के सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के उपरांत चिकित्सा के क्रम में एम्स में मौत हो गई थी। उसके पश्चात सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। गांव में शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना के सूचना के उपरांत बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना व्यक्त किया।
राजद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दिनेश सुमन यादव ने बताया कि मृतक काफी होनहार एवं सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से ग्रामीणों में काफी शोक व्याप्त है। शनिवार संध्या अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनको गंभीर चोटे आई थी, तत्काल उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान दुःख सहनशक्ति प्रदान करें।
कंटेनर की चपेट में आने से एक युवक की मौत,आक्रोशित लोगों ने की एन एच 139 जाम
कलेर,अरवल -राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सोमवार की शाम मेहंदिया थाना क्षेत्र के वलीदाद खभइनी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सड़क पार कर रहा था इसी दौरान कंटेनर ने कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक अपने घर से ससुराल जा रहा था।
मृतक की पहचान शहर तेलपा थाना क्षेत्र के कुबड़ी गांव का रहने वाला मनोज राजवंशी के रूप में की गई है। मृतक अपने ससुराल अंजान बिगहा जा रहा था। एक वर्ष मृतक की शादी हुई थी। सड़क पार करने के दौरान कंटेनर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मेहंदिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर जाम हटवाया और यातायात शुरू कराई। घटना के बाद ससुराल वालों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
सच्चे हृदय से नारायण नारायण कहने से अधर्मी का भी हो जाता उधार – स्वामी रामप्रपन्नाचार्य
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर में आयोजित सूर्यनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आयोजित श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ, उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं। बालक होने पर उसे अरे नारायण, कहां हो नारायण, कुछ भी करे नारायण अन्त समय में पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है।
श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है. भागवत क्या है? भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह (प्याऊ), भगवान् श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार (रस), व्यक्ति को शांति तथा समाज को क्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है। जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें। यह जीवन जीने की कला सीखाती है।
अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके कारण गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोग बेहाल होने लगे है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर-पंखों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त बिजली आधारित व्यापार-व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। विधुत अधिकारियों से संपर्क करने पर रटा-रटाया जवाब मिलता है कि फॉल्ट हो गया है। जब मर्जी होती तब कुछ घंटो के लिए बिजली गुल कर दी जा रही है। वहीं जब बिजली सप्लाई चालू होती है, तो कम वोल्टेज की समस्या रहती है।
कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद लो वोल्टेज में सुधार नहीं हो पा रहा है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली जाते ही लोग पसीने-पसीने हो जा रहे हैं और उनकी नींद खराब हो रहे हैं तब वे उठकर अपने घर के बाहर अथवा छत पर टहलने लग रहे हैं। बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर लोग घर से बाहर की ओर निकल कर किसी तरह राहत पाने का प्रयास करते हैं इसके बावजूद विधुत विभाग के अधिकारी कान में रुआ डाल के सोए हुए हैं।
वहीं जनप्रतिनिधियों को भी इसके बारे में चिंता नहीं है। क्योंकि उन्हें इन्वर्टर एसी कूलर की सुविधा मिल रही है जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। इस बाबत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि विद्युत कटौती नहीं की जा रही, फॉल्ट होने के कारण बिजली बंद हो जाती है। सब स्टेशन में लगे सिटी (कंट्रोल ट्रांसफार्मर) ब्लास्ट हो गया है जिसे बनाया जा रहा है उसी कारण बिजली ट्रिप की समस्या आ रही है सिटी फॉल्ट ठीक किया जा रहा है फॉल्ट ठीक हो जाने के बाद बिजली चालू कर दी जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट