ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है सड़क का मरम्मती
अरवल -जिले के करपी प्रखंड के मँझोपुर के ग्रामीणों ने आपसे सहयोग के माध्यम से ग्रामीण सड़कों का कर रहे मरम्मत ।मालूम हो कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 7 – 8 में नव निर्माण कराया गया था इसके बाद से सड़क का मरम्मती करण का कार्य नहीं कराया गया जिसके कारण सड़क का हालात बिल्कुल ही जर्जर हो गया और आने जाने वाले लोगों को केवल परेशानी ही नहीं बल्कि दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों के सहयोग से सड़क का मारुति कारण का कार्य किया जा रहा है।
हालांकि उक्त पथ के निर्माण को लेकर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया था लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण ग्रामीण ने देर से वोटिंग करना शुरू किया उक्त सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार संबंधित पदाधिकारी और प्रतिनिधि को आवेदन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।
चौकीदार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई
अरवल -जिला अंतर्गत चौकीदारों के नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन अरवल जिला के वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों में तीन जुलाई 2024, बुधवार को प्रकाशित की जा चुकी है, जिसका विज्ञापन संख्या 01/2024 है। यह नियुक्ति चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 के निहित प्रावधानों के तहत की जा रही है।
नियुक्ति हेतु आवेदन अरवल जिला के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक है। इच्छुक आवेदक सर्वप्रथम जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में अपना निबंधन कराने के पश्चात ही आवेदन कर सकेंगे। जिला नियोजन कार्यालय, अरवल के निबंधन संख्या को आवेदन पत्र पर भरना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र को आवेदक निबंधित डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में भेजना होगा। इस संदर्भ में उल्लेखित है कि कुल 223 पद की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसमें कोटिवार नियुक्ति इस प्रकार है।
एससी पुरुष 25 एससी महिला 14 एसटी पुरुष 5, एसटी महिला 2 ईबीसी पुरुष 53, ईबीसी महिला 28, बीसी 00 बीसी महिला 00 ईडब्ल्यूएस पुरुष 14 ईडब्ल्यूएस महिला 8 सामान्य पुरुष 48 सामान्य महिला 26 यदि किसी आवेदक को इस संदर्भ में पूछताछ करना है तो जिला नियोजन कार्यालय, अरवल (प्रखण्ड परिसर, अरवल) जिला सामान्य शाखा, अरवल (समाहरणालय) में कार्यालय अवधि के समय संपर्क कर सकते हैं।
सड़क दुर्घटना में दिनेश यादव की मौत
करपी,अरवल: थाना क्षेत्र के बैरबीघा गांव निवासी 40 वर्षीय दिनेश यादव की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्रामीण सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार नौ बजे बाइक सवार ने गांव में ही बीच सड़क पर ठोकर मार दी। इसके उपरांत बाइक सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया।
हालांकि, ठोकर लगने के बाद बाइक सवार को गिरते हुए गांव के कुछ लोगों ने देखा था। लेकिन पुनः बाईक सवार अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। गांव के लोगों ने नहीं सोचा था कि बाइक की ठोकर से युवक जख्मी हो गया है। काफी समय बाद गांव के लोग जब उस रास्ते से गुजर रहे थे तो सड़क पर अचेत पड़े युवक पर नजर पड़ी। ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके फल स्वरुप गांव के लोग एकत्रित हुए।
परिजनों के द्वारा रात्रि साढ़े नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे एम्स पटना रेफर कर दिया गया। जहां रविवार की सुबह चिकित्सा के क्रम में युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संवाद प्रेषण तक मृतक का शव गांव नहीं लाया जा सका है।
सीबीजी सीएनजी प्लांट के लिए किया गया भूमि पूजन
अरवल -सीबीजी-सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में रविवार को सीबीजी सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।रोजगार के लिए बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार सरकार लगातार प्रयत्नशील है।
इसी क्रम में पर्यावरण में प्रदूषण के स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर इको फ्रेंडली ईंधन की की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए आगे आते हुए एच-सीएनजी तथा सीबीजी सीएनजी गैस उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड ने स्टार प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी, गेल इंडिया, अडानी गैस तथा पेट्रोनेट एलएनजी के सहयोग से अरवल के खजुरी गांव में सीबीजी सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में शिवम बायो ईंधन, स्टार प्रोजेक्ट, गेल इंडिया, अडानी गैस, पेट्रोनेट एलएनजी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि डीके चौधरी ने ने बताया कि अरवल के करपी गांव में 160 करोड रुपए की लागत से 12 एकड़ जमीन में बनने वाले सीबी सीएनजी प्लांट का पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्लांट को मार्च 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जिसमें रोज़ाना 10 टन सीबीजी-सीएनजी गैस का उत्पादन होगा जबकि इसका डेढ़ गुना यानी लगभग 15 टन जैविक खाद भी तैयार होगा, जिसे किसानों को 5 रु प्रतिकिलो की मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। चौधरी ने बताया कि इस प्लांट के तैयार होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीन हज़ार स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
इस अवसर एसबीआई ग्रुप के प्रतिनिधि नन्दन कुमार, रणवीर कुमार, नैना चौधरी, विभा चौधरी, सुमित कुमार , रंजीत कुमार व चन्दन कुमार तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एंव नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रतिनिधि देवेंद्र सुर्वे एंव आईओसीएल के महाप्रबंधक मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के सफल प्रबंधन में सुदर्शन वर्मा, मोती कुमार, दिव्यांशु, अंगद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि सीबीजी, जिसे बायो-सीएनजी के रूप में भी जाना जाता है, एक आशाजनक हरित ईंधन है, जो बायोमेथेनेशन नामक प्रक्रिया के माध्यम से जैविक कचरे, जैसे कृषि अवशेष, खाद्य अपशिष्ट और पशु खाद आदि से उत्पन्न होता है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट