बारिश के कारण करपी क्षेत्र में देर रात से विद्युत आपूर्ति रही ठप
करपी,अरवल: पहली बारिश ने ही बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी ।शनिवार की मध्य रात्रि से बारिश शुरू होने के बाद 2 बजे रात्रि में बिजली कट गई। पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब गया। रविवार की सुबह होने के बाद बिजली कर्मियों से पूछा गया तो जानकारी दिया गया की 33000 का पोल झुक गया है। इसे सीधा करके विद्युत आपूर्ति शुरू करने में शांतिपूरम ग्रीड एवं खजूरी पावर स्टेशन के कर्मियों को कई घंटे लग गए। जब 33000 बिजली की आपूर्ति शुरू हुई तो इसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू करने में भी कई घंटे लगे। 2 बजे दिन में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में सामान्य हुई। तब तक लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई।
नल जल योजना समेत बड़ी संख्या में लोगों के बीच पीने का पानी का संकट उत्पन्न हो गया। क्योंकि बिजली के अभाव में मोटर नहीं चल रहा था। जिसके चलते जलापूर्ति बाधित हुई। क्षेत्र में हल्की बारिश एवं मध्ययम तेज हवा होने के बाद भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। इस क्षेत्र में बिजली का पोल गाड़ने का काम जब शुरू किया गया था तो बेहतर ढंग से बिजली के पोल नहीं गाड़े गए। जिसके कारण बिजली के पोल एक ओर झुकना शुरू हो गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।
बिजली के पोल गाड़ते समय प्राक्कलन के अनुसार यदि गढ्ढे बनाए जाते एवं उसे भरे जाते तो इतनी आसानी से बिजली के पोल नहीं झुकते। शांतिपूरम पावर ग्रीड से लेकर खजूरी एवं अन्य गांव में जहां 33000 के बिजली पोल गाड़े गए हैं वे सभी पोल एक तरफ झुकती जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व ही कृषि फीडर के लिए बिजली के पोल गाड़े गए थे। आज उनकी हालत यह है कि यह बिजली के पोल एक तरफ झुकता चला रहा है।जिसके फल स्वरुप कभी भी बिजली का पोल गिर सकता है। बिजली के पोल गाड़ते समय इसका मानक का ध्यान नहीं रखा जाता है। जिसके कारण इस प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही है।
भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि विद्युत आपूर्ति लगातार बहाल रखी जाए तथा बिजली के पोल गाड़ने एवं बिजली के तार तानने में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। इन्होंने बयान जारी कर कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है इसके बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति में हल्की वर्षा एवं हवा चलने पर बाधा उत्पन्न हो रही है।
विदाई समारोह का किया गया आयोजन, शिक्षक सत्येंद्र कुमार के कार्यकाल का किया गया बखान
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बंभई के सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय की छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित हुई। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्येंद्र कुमार काफी योग्य शिक्षक थे।
पूरे जीवन इन्होंने विद्यालय के बच्चों को सही शिक्षा देने में लगा दिया। समय का इन्होंने काफी ख्याल रखा था। बच्चे कैसे पढ़कर आगे बढ़ें इसके लिए इन्होंने लगातार मेहनत की। इसका परिणाम है कि इस मध्य विद्यालय का इस क्षेत्र में काफी नाम है। अपने सफल नौकरी की सेवा करते हुए उनके अवकाश ग्रहण करने पर हम सभी विद्यालय परिवार दुखी हैं। ईश्वर से कामना करते हैं कि यह स्वस्थ रहते हुए सामाजिक जीवन में भी सेवानिवृत होने के बाद सक्रिय रहे।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कई कई वर्षो तक इस विद्यालय में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस क्रम में विद्यालय से बहुत सारे छात्र पढ़कर बाहर निकले जो आज नौकरी कर रहे हैं। और भी बच्चे पढ़ रहे हैं। आज हमें गर्व है कि सैकड़ो बच्चों का भविष्य बनाकर इस सेवा से अवकाश ले रहे हैं। सहयोग के लिए सभी शिक्षकों एवं गांव के लोगों को इन्होंने धन्यवाद दिया।
इस मौके पर शिक्षिका तथा बच्चों के द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया ।विदाई समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक गोरखनाथ सिंह, मीना कुमारी ,माया देवी, रितेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार तथा शाहनवाज हुसैन समेत दर्जनों लोगों ने अपनी बातें रखी।
रथ यात्रा को भब्य बनाने के लिए आयोजन समिति की बैठक
अरवल : प्रखंड क्षेत्र के खजुरी गांव में रथ यात्रा को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में इस वर्ष रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए योजना बनाई गई ।इसके तहत भव्य शोभा यात्रा के साथ रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। रामलाल ठाकुर जी की पालकी सजाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
गांव एवं आसपास के क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री राम लला ठाकुर जी भव्य पालकी में सवार होकर खजूरी ठाकुरबारी से रथ यात्रा की शुरुआत होगी ।भगवान की जय जयकार करते हुए काफी संख्या में इस रथ यात्रा में लोग शामिल होंगे। ठाकुरबाड़ी के पुजारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष इस गांव में रथ यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष रथ यात्रा के उपरांत महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर जिला पदाधिकारी से जांच की मांग
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा में मनरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यों में काफी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी वर्षा सिंह से की गई है तथा इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
बेलखारा गांव निवासी गोपाल मिश्रा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बेलखारा रविदास टोला से कलंदरा सिवान तक पईन उड़ाही का कार्य किया गया है। इस कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है। बेहद घटिया काम करवाया गया है। यह कार्य पंचायत समिति सदस्य के अनुशंसा पर किया गया है। जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करते हुए इन्होंने मांग किया है कि इस कार्य के संवेदक पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए।
सोन नहर के आर पी चैनल का बांध तीसरी बार टूटा कृषको ने लगाया संवेदक पर अनियमितता का आरोप
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के बेलसर लॉक से निकली आरपी चैनल का बांध तीसरी बार टूटने टूटने से किसानों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। आक्रोशित दर्जनों किसानों ने संवेदक पर आरपी चैनल के उड़ाही में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि आरपी चैनल के उड़ाही में संवेदक द्वारा मानाक नियमों को ताक पर रहकर काम कराया गया है। लाखों रुपए की लागत से सरकार द्वारा आरपी चैनल की उड़ाही कराई गई थी।उड़ाही करते समय किसानों ने संवेदक की शिकायत संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास पहुंचाया था किंतु उस समय पदाधिकारी के द्वारा उचित देखरेख नहीं किया गया जिसके कारण बार-बार तटबंध टूट रहा है।
अगर इसी तरह तटबंध टूटता रहा तो बेलसर से वलिदाद तक सैकड़ो एकड़ खेती की जमीन बंजर हो जाएगी। मानक के अनुसार तटबंध को 3 फीट चौड़ा कर मजबूत करने की बात बताई गई थी। लेकिन मानक के अनुसार तटबंध की चौड़ाई एवं मजबूती नहीं बनाई गई जिसके कारण बार-बार तटबंध टूट रहा है। तटबंध टूटने के बाद कई दिनों तक विभाग द्वारा इसकी मरमति नहीं कराई जाती है जिसके कारण निचले स्तर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पहली बार तटबंध बेलसर लॉक के पास टूट गया था जिससे काफी दिनों तक पानी किसानों को नहीं मिला।
दूसरी बार पुनः उसी के आसपास तटबंध टूट गई। अब तीसरी बार पहलेजा गांव के पास तटबंध टूटी हुई है। तटबंध टूटने से पूरा खेत जलमग्न हो गया है। जहां-तहां किसानों ने खेत में धान का बिचड़ा डाला था। पूरा बिचड़ा भी पानी में डूब गया है ऐसे में किसानों को बिचड़े बचाने की चिंता सताने लगी है। पहलेजा के प्रगतिशील किसान संजय सिंह,राजू सिंह, ललन सिंह,सूर्यदयाल राम,रविंद्र चंद्रवंशी सहित दर्जनों किसानों ने विभाग से इस दिशा में सार्थक पहल कर तटबंध को मजबूत करने की मांग की है ताकि किसानों की खेती का कार्य सफल हो सके।
वर्षा से कीचड़मय सड़क को श्रमदान से युवकों ने की सफाई
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया जिससे गांव से बाहर निकलने में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर वाहनों का परिचालन जहां पूरी तरह ठप हो गया था। वही पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस विपरीत परिस्थिति में गांव के युवकों ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए श्रमदान से पूरी सड़क को साफ करने में जुट गए।
घंटों मेहनत करने के बाद सड़क पर आवागमन किसी तरह चालू हो गया। युवकों के इस श्रमदान कि लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है। लोगों का कहना है कि हर गांव के युवकों में यदि इस तरह के एकता और श्रमदान करने की क्षमता हो तो गांव के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस संबंध में युवा नेता मुलायम यादव ने बताया कि पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा पईंन का उड़ाही किया गया था जिसमें मिट्टी को जैसे-तैसे बांध पर रख दिया गया था।
बारिश के दबाव में किनारे का रखा मिट्टी सड़क पर आ गया जिससे पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया यदि संवेदक द्वारा बांध पर रखे गए मिट्टी को व्यवस्थित कर दिया जाता तो इस तरह की स्थिति नहीं पैदा होती। श्रमदान से मिंटू यादव के घर से मुर्गी फार्म तक सफाई किया गया है। युवकों की प्रशंसा करते हुए पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने कहा है कि गांव के युवक काफी उत्साहित एवं कर्मठ है। सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता काफी सराहनीय एवं स्वागतयोग्य है।
बिजली करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के मेहंदिया बाजार में बिजली करंट के चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर 12 बजे दिन की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण मेहंदिया बाजार के सब्जी मंडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बारिश के कारण बिजली के लोहे के खंभे में लाइन आ गई थी। सब्जी और फल का दुकान होने के कारण बेकार पड़े सब्जी खाने के चक्कर में जैसे ही गाय वहां पहुंची।
वह बिजली के खंभे से टकरा गई। लोहे के खम्भे में बिजली करेंट प्रवाहित हो रहा था जिससे टकराते ही गाय की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृत गाय पहलेजा नट बीघा के सुभाष नट की बताई जा रही है। बीच बाजार में बिजली के खंभे में लाइन आने से पूरा बाजार भय ग्रसित हो गया।
वैसे तो जानवर ही उसे खंबे की चपेट में आ गया किंतु बाजार वासियों ने बताया कि इसकी चपेट में यदि कोई व्यक्ति आता तो उसके भी मौत हो जाती। इसके पूर्व भी बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहे एक मानव बल बिजली की करंट के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बसंबंध में बाजार वासियों ने बिजली विभाग से मांग किया है कि जहां-जहां भी लोहे का खंभा बाजार में गाड़ा गया है शीघ्र ही विभाग उसको बदले नहीं तो उसके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें अन्यथा बाजार में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट