प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनता दरबार के शिकायतों का किया स्थलीय जांच
करपी,अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने दोरा एवं शहर तेलपा पंचायत में जाकर विभिन्न योजनाओं की जांच की। जिलाधिकारी के जनता दरबार से आने वाले शिकायत पत्र तथा मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त शिकायत पत्र से संबंधित मामले की जांच की गई ।दोरा गांव में सत्येंद्र कुमार ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में जाकर आवास योजना की मांग की थी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा इसकी स्थलीय जांच की गई। लाभुक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुझे आवास योजना नहीं मिली है। मैं अपने भाई के घर में रहकर किसी प्रकार गुजर बसर कर रहा हूं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस संबंध में जांच कर इसका प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। शहर तेलपा में मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त शिकायत से संबंधित विकास योजनाओं की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा।
शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ चलाया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन – राकेश राही
करपी,अरवल : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव राकेश राही ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयो मे शैक्षणिक अराजकता का माहौल व्याप्त है। बच्चे आधार और बैंक मे खाता खुलवाने के लिये भटक रहे हैं। इसके अलावा जिले के अंदर विद्यालयो मे शैक्षणिक गतिविधि राम भरोसे है। मिड डे मिल मे भी व्यापक धांधली है। फेडरेशन के सदस्य जिले के अंदर विभिन्न विद्यालय मे जाकर समस्याओ को जानेगी और सरकार तथा स्थानीय प्रसाशन को अवगत करायेगी। आवश्यक सुधार नही होने पर आन्दोलन मे उतरेगी।
साथ ही साथ जब फेडरेशन के सदस्य या अन्य सामाजिक कार्यकर्ता विद्यालय के समस्याओ को लेकर विद्यालय जाते हैं या छात्र शिक्षको से बात करना चाहते हैं तो उनको धमकी भी दिया जाता है। जबकि शिक्षा विभाग दुसरे तरफ जन अंकेक्षण की भी बात करती है। कोई भी व्यक्ति जाकर पुछताछ कर सकता है या विद्यालय संबंधित जानकारी ले सकता है। फेडरेशन सदस्य करपी प्रखण्ड के कई विद्यालयो के पोषक क्षेत्र मे अपने सदस्यो को भेजकर सर्वे का काम भी करवाने जा रही है, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता का असली बात जन मानस के बीच आये।
बैंक कर्मियों ने लगाया मारपीट करने का आरोप
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक केयाल के कर्मियों के साथ मारपीट की गई ।इस संबंध में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि मैं अवकाश पर हूं।लेकिन बैंक में कार्य करने वाले अन्य कर्मियों ने दूरभाष पर जानकारी दी कि दुलार बीघा गांव निवासी धनंजय यादव नमक एक युवक बैंक पहुंचा और एटीएम के संबंध में पूछताछ करते हुए कहा कि मुझे पैसा निकालना है। बैंक कर्मियों ने इसे शहर तेलपा जाने की सलाह देते हुए बताया कि इस बैंक में एटीएम की सुविधा नहीं है ।इतना कहते ही युवक उत्तेजित हो गया तथा गाली गलौज करने लगा। बैंक में कार्य करने वाले कर्मी के द्वारा जब बैंक का मुख्य द्वार बंद कर इसे बैंक में रोकने की कोशिश की तो युवक ने धक्का देकर उसे गिरा दिया।
इसके उपरांत बैंक में कार्यरत क्लर्क रामचंद्र यादव उस युवक को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ युवक ने मारपीट कर दी। जिसके फल स्वरुप यह जख्मी हो गए। अन्य कर्मियों ने बैंक का मुख्य द्वार बंद कर इसकी सूचना शहर तेलपा थाना को दी। शहर तेलपा के प्रभारी थाना अध्यक्ष अली खातून पुलिस बल के साथ यूनियन बैंक केयाल पहुंची जहां उस युवक को पड़कर शहर तेलपा थाना ले गई। इस संबंध में यूनियन बैंक में कार्यरत क्लर्क अभिनव प्रकाश के द्वारा शहर तेलपा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारी को दिया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि विगत कुछ दिनों से भंडारण से बालू प्रेषण हेतु अरवल जिले में भारी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस कारण अनावश्यक रूप से सडक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह भी पाया जा रहा है कि इस क्रम में एंबुलेंस एवं स्कूल बसों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
साथ ही आम जनों को भी व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति अवांछनीय है। इस समस्या के निराकरण हेतु विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं निम्नांकित निदेश दिए गए – खनिज विकास पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि बालू भण्डारण लाईसेंसधारियों को भंडारण क्षमता के अनुरूप ही जिले में वाहन प्रवेश की अनुमति दी जाय। किसी भी परिस्थिति में मंडारण क्षमता से अधिक वाहनों का प्रवेश अथवा ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग को रोका जाय।
इस हेतु लाईसेंसधारी अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन एवं संबद्ध कर्मी उपलब्ध कराते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके बावजूद यदि बालू लाईसेंसधारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है. तो स्पष्टीकरण एवं अन्य कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाये। जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि अरवल नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई भी चारपहिया अथवा भारी वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क के किनारे अथवा नो पार्किंग जोन में पार्क किये गये वाहनों के मालिक से नियमानुसार जुर्माना वसूलते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
सभी थानाध्यक्ष इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी वाहन अनावश्यक जाम में ना फंसे। साथ ही आम जनों को यातायात में कोई परेशानी ना हो इस हेतु सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी के साथ हटाने हेतु निदेशित करेंगे।अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अरवल कड़ी निगरानी रखेंगे एवं अरवल नगर परिषद् क्षेत्र में सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहनों पर जुर्माना वसूली किये जाने निमित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं बालू परिवहन में प्रयोग किये जा रहे वाहनों पर भी कड़ी निगरानी रखेंगे।
ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैंप का किया गया आयोजन
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उधोग विभाग से संबंधित योजनाओं के ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजन के क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत जिले में योजना का कुल लक्ष्य 128 निर्धारित है, जिसके विरूद्ध 19 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत योजना का कुल लक्ष्य 90 निर्धारित है जिसके विरूद्ध 10 स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण किया गया।
सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं की स्वीकृति एवं वितरण का लक्ष्य प्राप्त करें। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि लोग इस राशि से अपने-अपने उधोग की शुरुआत कर स्वावलंबी बने एवं आर्थिक/सामाजिक स्थिति को ठीक कर सके। बैठक में उप सचिव उधोग विभाग, पटना, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक उधोग पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक के साथ अन्य उपस्थि थे।
कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण में दी गई किसानों की लाभकारी जानकारी
कुर्था,अरवल। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा अरवल के तत्वाधान में खरीफ महाअभियान 2024 के तहत कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ डॉ जियाउल हक व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबिधित करते हुये अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने सरकार के द्वारा कृषि के विकास के लिये चलाये जा रहे योजनाओं का विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाना है। इसके लिए सरकार के द्वारा उन्नत प्रबोध के बीज मुहैया कराई जा रही है । साथ ही सरकार के द्वारा किसी संयंत्रों में सब्सिडी भी दिया जा रहा है। इसका लाभ सभी उठाये। उन्होंने किसानों को परंपरागत खेती के एवज में वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की नसीहत दी ,जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा हो सके।
उन्होंने धान के अलावे मोटे अनाज ज्वार , रागी, मरुआ के साथ मक्का आदि की खेती करने की सलाह दी। वहीं किसानो के हित मे चलाए जा रहे सरकार द्वारा संचालित कृषि यांत्रिकरण के विभिन्न योजना पर प्रकाश डालते हुए कृषि कर्मियों को जरूरतमंद किसानों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर के वैज्ञानिक उदय प्रकाश नारायण ने किसानों को बीजो की बुआई के साथ खरीफ फसलों में लगने वाले रोगों के रोकथाम व उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने खरपतवार से नियंत्रण के भी गुर बताएं। साथ ही कम से कम रसायनों का अपने खेतों में प्रयोग करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए अच्छा बीज जरूरी है। सरकार के द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को बीज मुहैया कर रही है। कृषि वैज्ञानिक ने धान के अच्छी पैदावार के लिए उन्नत नयी प्रबोध के सबौर सम्पन्ना धान के बीज का इस्तेमाल करने की सलाह किसानों को दी। जिससे कम लागत में अधिक पैदावार होगा।वहीं कई किसानों से खेती से संबधित जानकारी भी ली गई। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का संचालन प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने किया। कार्यशाला में कृषि समंवयक देवेंद्र प्रसाद ,अशोक कुमार, रवि रंजन लेखापाल प्रमोद कुमार, किसान सलाहकार रामलखन, शैलेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट