शोक सभा का आयोजन कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कलेर,अरवल – ग्रामीण चिकित्सक एवं कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार यादव की लंबी बीमारी के कारण निधन हो जाने से लोगों ने दुख व्यक्त किया है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान ने कहा कि मृतक अशोक यादव रोजमर्रा की जिंदगी से ऊपर उठकर कोरोना काल में लोगों को जो मदद किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने अपने जीवन को अलग-अलग तरीके से लोगों के समक्ष सेवा के लिए प्रस्तुत किया था। अब वे हमारे बीच नहीं है ,हम सभी समिति के सदस्य इस दुख की बेला में उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। इस मौके पर युवा राजद नेता शाहिद खान, नूर आलम, जय नाथ यादव, धर्मेंद्र कुमार, सूर्य दयाल यादव, अर्जुन यादव, मुलायम यादव, बूटाई यादव, राजा खान, सुफिया खान, जगदीश यादव एवं अन्य लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर लगा महाजाम, 12 घंटे तक फंसे रहे सैकड़ो वाहन
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के आगानूर से मधुबन तक लगभग दस किलोमीटर की दायरे में राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मंगलवार की रात्रि 9 बजे से लगे महा जाम में सैकड़ो वाहन पूरी रात फंसे रहे। पुलिस प्रशासन पूरी रात मूकदर्शक बनी रही।हालांकि पुलिस प्रशासन की तत्परता से बुधवार सुबह 9 बजे के बाद जाम हटाने पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।महाजाम का कारण बालू स्टॉक पॉइंट से बालू उठाव बताया जा रहा है।
खनन विभाग द्वारा सोन नदी से बालू निकासी पर रोक लगाने के बाद बालू स्टॉक पॉइंट पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है।अधिकांश स्टॉक प्वाइंट एनएच 139 से सटे हुए हैं जिसके कारण बालू लोड करने में जाम लग रहा है।वैसे तो घंटे 2 घंटे बराबर जाम लग रहा था किंतु बीती रात पूरे 12 घंटे की महा जाम ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। लोग पूछ रहे हैं कि एन एच 139 से सटे स्टॉक पॉइंट से बालू उठाव के दौरान लग रहे जाम को दूर करने के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जाम लगने का दूसरा कारण वाहनों का यू टर्न लेना भी बताया जा रहा है। ओवरटेक करने के चक्कर में भी वाहन जाम में फंस रहे हैं। यदि वाहन अपने लाइन में चले तो जाम से छुटकारा मिल सकता है।
पूरी रात लंबी दूरी के दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। यात्री वाहन पर सवार यात्री खाने और पीने के पानी के लिए तरसते रहे। होटल पर घूम-घूम कर खाना – पानी तलाशते नजर आए। सुबह स्कूल वाहन भी जाम में फंसा रहा। जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। कहीं-कहीं तो पुलिस के 112 नंबर की गाड़ी के साथ-साथ एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा।यात्री के साथ-साथ आम लोगों को भी जाम से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक दलबल के साथ जाम से निजात दिलाने में काफी सक्रिय दिखे।लोगों ने पुलिस प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की दिशा में सार्थक पहल करने की पुरजोर मांग की है।
जेपी सेनानी के पत्नी सरस्वती देवी के परिजनों से मिल कर अति पिछड़ा कल्याण मंत्री ने दी सांत्वना
अरवल – नगर परिषद क्षेत्र के तिवारी बिगहा निवासी जे.पी सेनानी जनसंघ काल के पूर्णकालिक सदस्य रहे परमानन्द तिवारी की धर्म पत्नी दिवंगत सरस्वती देवी की मृत्यु की खबर सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के घर बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री हरि सहनी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी। मंत्री ने कहा कि इस मृत्युलोक में जिनका आगमन हुआ है उन्हें प्रकृति के बनाए गए नियमों के अनुसार जाना पड़ता है। चाहे कोई भी हो उसे एक न एक दिन इस धरती को एवं परिवार को छोड़कर विधाता के द्वारा बनाए गए रास्ते पर चलना पड़ता है। कुछ ऐसे ही लोग है जिनके द्वारा कम समय में बनाए गए अच्छे कर्मों को समाज हमेशा याद रखता है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के लिए शुरू के समय में दिवंगत भाजपा नेता परमानंद तिवारी जी के द्वारा अनेको कार्य किया गया था। घर घर जाकर जनसंघ के सोच को प्रचार प्रसार करना उनकी दिनचर्या थी। एक प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाने वाले स्वर्गीय तिवारी जी के पत्नी की निधन से समाज को अपुरनीय क्षति हुई है। साथ ही समाज ने एक सबको साथ लेकर चलने वाली महिला को खो दिया जो अपनी बातों को स्पष्टता के साथ समाज के बीच में रखती थे। शुरू के समय से ही सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाले सभी के दुख सुख में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले जनसंघ के विस्तार के लिए रातों-रात तक दर्जनों कार्यकर्ताओं की सेवा करने में कभी वे पीछे नहीं हटती थी उनकी निधन से निकट भविष्य में भरपाई संभव होता नहीं दिख रहा है।
इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि दिवंगत पुण्ययात्मा मुझे बालकाल से ही अपनी संरक्षण में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य किया है मैं आज जो भी हूं उनकी बदौलत ही पार्टी के अध्यक्ष के साथ-साथ समाज एवं राज्य की सेवा कर रहा हूं। उनका यह हमेशा सोच रहता था कि अगर आपसे किसी का भला हो सके तो आप कभी उससे पीछे नहीं हटे आप अगर एक कदम किसी के लिए आगे बढाते हैं तो भगवान भी आपको हमेशा हर संभव मदद प्रदान करेंगे इस मौके पर नागेंद्र तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा,जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री समेत कई नेता मौजूद थे।
थानाध्यक्ष ने महादलित गांव में जाकर शराब से होने वाले नुकसान को लेकर किया जागरूक
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के उतरा लारी मुसहरी एवं सालेपुर मुसहरी में विगत 6 माह से शराब से संबंधित लगातार कंट्रोल रूम पटना से शिकायत प्राप्त हो रहा था जिसके आलोक में बुधवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने दोनों गाँव मे जा कर गाँव के लोगों को एक जगह बैठाकर शराब से होने वाले नुकसान, शिक्षा के फायदे, और उनका बेहतर भविष्य कैसे हो सकेगा उन सब बातों से अवगत कराया। शराब कारोबारियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर महादलित परिवारों में खासकर महिलाओं को जागरूक किया तथा सभी से शराब का कारोबार छोड़कर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने हेतु अपील की।उन्होंने कई लोगों का उदाहरण देते हुए समझाया कि बच्चों को शिक्षित बनाने के बाद किस तरह आप समाज मे इज्जत पा सकते हैं और आपके बच्चे अच्छे पदों पर विराजमान हो सकते हैं।
सरकार कई योजनाएं चला रही है जिससे आप लाभान्वित होकर घर परिवार अच्छे से चला सकते हैं एवं बच्चे को भी अच्छा शिक्षा ग्रहण करवा सकते हैं। बच्चा जो देखता है वही अनुसरण करने का प्रयास करता है आपके गलत कार्य से उसका भविष्य भी अंधकारमय की ओर जा रहा है उन्होंने बताया कि शिक्षा ग्रहण करने में गरीबी आड़े नही आती है अगर आप बच्चे को सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये सब काम छोड़ दीजिए। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अभय तिवारी भी मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट