भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय कुर्था में रविवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष लाला शर्मा की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लाला शर्मा ने उनकी जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि अखंड भारत के प्रेरणा स्त्रोत एक प्रधान एक विधान एक निशान के अग्रदूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान देशभक्त थे। उन्होंने कश्मीर को लेकर अपने जीवन का बलिदान दिया है इसलिए उनकी पुण्यतिथि भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार किया गया है। डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी का जीवन एक देशभक्त, शिक्षाविद और सामाजिक न्याय दिलाने वाले नेता के रूप में हम सब जानते हैं। इस मौके पर मंडल महामंत्री आशुतोष कुमार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार, अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अनिरुद्ध पंडित, विनय कुमार दरोगा, विजय मिश्रा,भगवान प्रसाद,अंबिका प्रसाद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के नवनिर्मित भवन का छत का हुआ ढलाई, भंडारे का आयोजन
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गायत्री नगर कुर्था में रविवार को गायत्री शक्तिपीठ मंदिर भवन निर्माण कार्य मे छत ढलाई का कार्य बड़े हीं उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ। तीन वर्ष पूर्व शक्तिपीठ निर्माण का नीव रखा गया था,तब से भव्य निर्माण कार्य निरन्तर चल रहा था।हालांकि शक्तिपीठ को सभी सुविधाओं से युक्त बनाया गया है।
गौरतलब हो कि गायत्री शक्तिपीठ मंदिर निर्माण के लिए कुर्था निवासी लखन साव द्वारा भूमि दान में दी गई है। जहां रविवार को सैकड़ो गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं के मौजूदगी में छत ढलाई का कार्य सम्पन्न किया गया।निर्माण स्थल पर गायत्री परिवार के पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालुओं की मौजूदगी से उक्त स्थल पर पूरा दिन पूरी तरह से माँ गायत्री के वातावरण परिणत थी हर तरफ पिले वस्त्रधारी हीं नजर आ रहे थे।जिससे महौल खुशनुमा बना हुआ था।
साथ हीं निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों एवम परिजनों के लिए खाने पीने की व्यवस्था में प्रसाद, सतु शर्बत, आमझोरा समेत भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि के रूप में संतोष कुमार संगम, गायत्री परिवार के चितरंजन बाबू,दिनेश प्रसाद, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, राजू कुमार ,बैजू प्रसाद, रंजीत कुमार ,मीरा देवी, तारा देवी, मीणा देवी, राज कुमार, रंजीत कुमार, सूर्य मंदिर कमिटी कुर्था के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, सचिव अशोक कुमार गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में परिजन मौजूद थे।
किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला किसानों के साथ घोर छलावा :- विनय कुमार दरोगा
कुर्था,अरवल। भारतीय मजदूर किसान विकास संगठन के जिला प्रवक्ता विनय कुमार दारोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसानो की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाई लेवल मीटिंग की गई जिसमें जनप्रतिनिधी तथा अफसरों ने अनियमित मौसम, कम वर्षा और सूखे कि स्थिती में डीजल अनुदान देने का फैसला की गई है।
यह किसानो के साथ धोखा है आज बिहार प्रदेश के अधिकतर गांव में जब विधुत आपूर्ती बहाल है तथा 95% डीजल इंजन पम्प सेट चाहे तो बंद है या बेकार हो चुका है इस स्थिति में किसान कृषि कार्य हेतु सिंचाई सुविधा के लिए अधिकतर किसान मोटर पम्प तथा समर्सिवल का सहारा ले रहे हैं ऐसी स्थिति मे किसान के लिए डीजल अनुदान की बात करना बेईमानी है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में शामिल अफ़सर हो या जनप्रतिनिधि उन्हे क्षेत्र के बारे में जानकारी का आभाव है सरकार के साथ साथ विपक्ष की भूमिका भी संदिग्ध है।
सरकार कि बात हो या विपक्ष दोनों को ही चुनाव के समय ही किसानों की याद आता है जब उन्हे पता नही की किसान अपने खेत में लगे फसल की सिंचाई कैसे करते है तो वो किसानो को मदद करने का दिखावा करना बंद करे मैं बिहार सरकार के साथ साथ अरवल जिला पदाधिकरी से मांग करता हूं की किसानो को डीजल अनुदान के बदले बिजली बिल माफ करते हुए बिजली आपूर्ती शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट