हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
करपी,अरवल : थाना क्षेत्र के करवा बलराम गांव निवासी मोहम्मद सोहेल को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने पड़ोसी के साथ मारपीट की। पड़ोसी ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी।
आरोपी को जब पता लगा तो दोबारा इसने पड़ोसी की जबरदस्त पिटाई कर दी। जिसके फलस्वरुप पड़ोसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक चिकित्सा करवाने के बाद ग्रामीणों के अनुसार वह सभी परिवार आरोपी के डर से गांव छोड़कर बाहर भाग गया है। उधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अनियंत्रित ऑटो सोन नहर में पलटी, महिला घायल
कलेर,अरवल -सोन नहर रोड पर मेहंदीया सोन नहर पुल के पास शनिवार को एक ऑटो सोन नहर में पलट गई जिसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला रश्मि कुमारी बैदराबाद की रहने वाली है।जिसे इलाज हेतु अरवल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नई बाजार में महिला अपना नया घर बना रही है। घर की देखभाल करने के बाद वह वापस बैदराबाद जाने के लिए नई बाजार से एक ऑटो रिजर्व की थी।
ऑटो ड्राइवर नहर पुल पार कर जैसे ही बैदरबाद जाने के लिए मुड़ा, तभी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। ऑटो पलटने ही आसपास के कई लोग वहां पहुंच गए जहाँ से महिला को नहर से निकालकर बाहर ले आए।जिससे ऑटो पर सवार महिला बाल बाल बच गयी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहर में पानी कम था जिसके कारण महिला की जान बच गई ।महिला के अलावा ऑटो पर अन्य सवारी नहीं था, वहीं चालक कूद कर भाग गया।
ग्यारह हजार केवीएस लाईंन के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल
कलेर,अरवल -मेहंदीया थाना क्षेत्र के मेहंदीया बाजार में शनिवार को ग्यारह हजार केवीएस लाईन के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया है। घायल बिजली मिस्त्री धर्मवीर कुमार इंजोर गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है मेहंदीया बाजार में कभर बिजली तार टांगा जा रहा था।
बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़कर तार टांग रहा था। जिस पोल पर तार टांगने का कार्य किया जा रहा था उसके ठीक ऊपर 11हजार केवीएस लाईन प्रवाहित हो रहा था। जिस के आसपास नंगी तारों का जाल बिछा हुआ था। उन्ही तार के माध्यम से पोल मे करंट आ गया जिसके चपेट में आते ही मिस्त्री जमीन पर गिर पड़ा।घायल अवस्था मे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट