कुर्था व मानिकपुर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर एवं मानिकपुर थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। वहीं मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी।
पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। मौके पर बीएओ सूर्य प्रसाद,एएसआई चंद्रदेव महतो,पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम,मंटु कुशवाहा, पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,गुड्डू आलम सहित कई लोग मौजूद थे।
एसजेएस कुर्था में बिना विज्ञापन संख्या के निकाली गई वेकेंसी को महाविद्यालय कर्मियों के विरोध के कारण प्राचार्य ने किया रद्द
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था में शुक्रवार को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ बिरेन्द्र सिंह ने किया। इस बैठक में नई नियुक्ति के लिए एक दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 09.06.2024 को विज्ञापन दिया गया था।
महाविद्यालय कर्मचारीयों के द्वारा इस अनावश्यक बहाली का जबरदस्त विरोध किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप प्राचार्य के द्वारा दिनांक 12.06.2024 को प्रत्रांक संख्या 46/24 के माध्यम से नियुक्ति रद्ध करने के लिए पत्र निर्गत किया गया। साथ ही साथ अपने कार्यकाल का हिसाब प्रस्तुत करने की मांग की गई। बैठक में प्रो० बिनोद कुमार, प्रो० तुलसी प्रसाद, विश्राम सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, कृष्ण कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना कुमार, निरज कुमार एवं अन्य सभी कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सतर्कता बरते सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में सभी लोग करें सहयोग- पुलिस अधीक्षक
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अरवल राजेन्द्र कुमार भील की अध्यक्षता में ईद-उल जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शांति समिति के अवसर पर अपना अपना सुझाव दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण कर संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटे-छोटे बातों को लेकर साम्प्रदायिक विवाद होने की संभावना हो तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही दोनो पक्षों से वार्ता स्थापित कर मामले को निस्पादित करें साथ ही अपने वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित करें।
अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे। बकरीद पर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। असमाजिक व्यक्तियों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जायेगी। बकरीद पर्व जिले के लोग शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के माहौल में मनाते आ रहे है तथा उसी माहौल में मनाया जायेगा।
बैठक में लोगों के द्वारा मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली से जुड़ी समस्यायों से भी प्रशासन को अवगत कराया गया , जिसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया की इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इन समस्यायों को ठीक कर दिया जायेगा। बैठक में उप विकाश आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, सभी दल के प्रतिनिधि के साथ जिला स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
चापाकल अधिष्ठापन में लापरवाही बरतने के आलोक में पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा चापाकाल अधिष्ठापन में लापरवाही बरतने के आलोक में जिला योजना पदाधिकारी एवं अभियंताओं के विरुद्ध करवाई की गई ।जिला पदाधिकारी द्वारा गर्म मौसम में जल संकट के संदर्भ में लगातार समीक्षात्मक बैठकें एवं वीसी के माध्यम से पीएचईडी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंताओं को नए चापाकल शीघ्र कराने हेतु निदेश दिए गए। साथ ही शीघ्र सभी खराब पड़े हुए चापाकालों की मरम्मती एवं नल जल योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु पीएचईडी के अभियंताओं को निदेशित किया गया। किंतु समीक्षा बैठक में पाया गया की उक्त बिंदुओं पर प्रगति अत्यंत धीमी है। मालूम हो की जिला खनन कोष की राशि से कुल 80 चापाकलों के अधिष्ठापण का निर्णय लिया गया था।
असंतोषजनक प्रगति के कारण की गई कारवाई
जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता एल ए ईओ को निर्गत हुआ स्पष्टीकरण एवं वेतन रोका गया। साथ ही सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के वेतन को रोकते हुए 15 दिनों के भीतर 80 में से शेष सभी 55 चापाकालों के अधिष्ठापन के कड़े निदेेश दिए गए।
संबंधित संवेदक के विरुद्ध स्पष्टीकरण, भुगतान में कटौती एवं डेबर करने के दिए गए निदेश। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में कुल 1100 चापाकालों की मरम्मती जून माह में ही पूर्ण करने के दिए गए निदेेश। साथ ही लो वोल्टेज, एवं अन्य कारणों से बाधित नल जल योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के निदेश।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को नए चपाकलों के अधिष्ठापान के आदेश दिए गए एवं संवेदक द्वारा लापरवाही की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई हेतु आदेशित किया गया।कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल एवं नगर पंचायत कुर्था को पानी टैंकर के माध्यम से पानी के लेयर भागे हुए क्षेत्रों में पानी आपूर्ति हेतु आदेश दिया गया।
लू की चपेट में आने से करपी प्रखंड के आधा दर्जन लोगों की हुई मौत
करपी,अरवल: आसमान उगल रही आग के गोले से दर्जनों लोग बीमार है तो आधे दर्जन लोगो की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खजूरी गांव निवासी 95 वर्षीय सर्व देव सिंह उर्फ साधु जी गुरुवार को अचानक बीमार पड़ गए ।तेज बुखार के बाद जब तक परिवार के लोग चिकित्सक के यहां ले जाते उनकी मौत हो गई ।इसी प्रकार इसी गांव के नंद सिंह की 70 वर्षीय पत्नी घर से निकलने के क्रम में तेज लू की चपेट में आ गई ।तेज बुखार एवं तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के लोग विशेष चिकित्सा के लिए गया ले गए ।लेकिन गया में ही इन्होंने दम तोड़ दिया।
करपी डीह निवासी 45 वर्षीय पिंटू शर्मा पटना में गार्ड की नौकरी करते हैं। इन्हें अचानक तेज बुखार आई। नजदीकी लोग इन्हें पीएमसीएच में ले गए जहां इनका निधन हो गया। इसी गांव निवासी 65 वर्षीय जितेंद्र शर्मा की मां की मौत लू लगने से हो गई। इसी गांव निवासी 50 वर्षीय सुखलु महतो धान का बिचडा देखने बधार में गए थे। इन्हें तेज बुखार आई ।परिवार के लोग निजी चिकित्सक के पास ले गए ।लेकिन उनकी जान चली गई। बस्ती बीघा गांव निवासी 42 वर्षीय बिंदु यादव की भी लू लगने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने जाकर मृतक के स्वजनो से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रखंड क्षेत्र के नरगा गांव निवासी 65 वर्षीय सियाराम प्रसाद चंद्रवंशी करपी बाजार से वापस अपने घर नरगा लौट रहे थे इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार होने के बाद परिवार के लोग करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। लगातार उमश भरी गर्मी एवं तेज लू के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ रही है तथा उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है ।बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही सारा शरीर ढककर घर से बाहर निकलने की सलाह इनके द्वारा दिया गया है। लू लगने के बाद अति शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की अपील भी उनके द्वारा की गई है।
बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में प्रशासन को आम लोग करें सहयोग- प्रखंड विकास पदाधिकारी
करपी,अरवल : करपी एवम शहर तेलपा थाना मुख्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बकरीद पर्व को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में आम जनता प्रशासन को मदद करें।
समाज में बहुसंख्यक लोग शांति प्रिय होते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण अशांति पैदा होती है। पर्व त्यौहार आपसी खुशियों का क्षण होता है। एक दूसरे के पर्व त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में सभी समुदाय को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। बकरीद पर्व मुस्लिम भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व है। सभी लोग आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में प्रशासन की मदद करें। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने लोगों से अपील किया कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है।
सभी लोग अपने-अपने गांव में आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना अति शीघ्र थाना को दें। जिससे कि ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके। इन्होंने आसामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें जेल जानी पड़ेगी। शहर तेलपा में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया। यहां भी थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में प्रशासन को मदद करने की अपील की है।
कमता निवासी बीएसएफ जवान की मणिपुर में मौत
अरवल -जिले के कलेर प्रखंड के कामता गांव निवासी बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर मिलने से ग्रामीणों में मायूसी का माहौल कायम मिली जानकारी के अनुसार कामता गांव निवासी बैधनाथ शर्मा मणिपुर में ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान बिजली की करंट लगने से उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का बुरा हाल है ग्रामीण भी इस सदमे से पीड़ित हैं।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक बीएसएफ जवान की शव शनिवार को कामता गांव पहुंचने की सूचना प्राप्त है मृतक बीएसएफ जवान बैजनाथ शर्मा के दो पुत्र हैं जिनमे एक पुत्र नौकरी करते हैं जबकि दूसरा पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं उनके परिजन अजय शर्मा ने बताया कि मृत्यु की सूचना दूरभाष के द्वारा मिली इसके बाद से जहां परिवार के लोगों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में शोक का माहौल कायम है परिजन और ग्रामीण शव आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
रक्तदान शिविर का आयोजन
अरवल- विश्व रक्त दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें हर बार सक्रिय रूप से रक्तदान में भाग लेने वाले शोएब आलम ने एक यूनिट रक्तदान किया हलाकि इस अवसर पर पूर्व में काफी उमंग और जोश खरोश के साथ जिले क्षेत्र के कई नौजवानों में अपना रक्तदान कर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है जिससे कई लोगों की गंभीर परिस्थितियों में सहायता भी पहुंची है इस दिशा में नौजवानों को आगे आकर रक्तदान में सहयोग करने से किसी की जान को बचाइ जा सकती है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट