अरवल- जेईई मेंस एवं जेईई एडवांस मैं सफल छात्रों एवं उनके अभिभावक को पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया विद्यालय के मैंस एडवांस में अभिषेक राज के द्वारा जेईई मेंस में 99. 2 जेईई एडवांस ओबीसी 4213 ,सौरव कुमार जेईई मेंस में 98 प्रतिशत जेईई एडवांस्ड ओबीसी रैंक 8495, एवं अमृतराज ने जेईई मेंस में 93 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है इन सफल छात्रों के अभिभावक को विद्यालय के निर्देशक राजकुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया वहीं छात्रों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभिषेक राज के अभिभावक डॉ अरुण कुमार ने अपने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों की कामयाबी के पीछे पायस मिशन विद्यालय का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है शिक्षकों के कठिन परिश्रम और उचित मार्गदर्शन के कारण बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की स्थापना का मूल उद्देश्य है।
जिले के सर्वांगीण विकास में शिक्षा की अलख जगाना मूल उद्देश्य के पूर्ति करने के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के द्वारा छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ तैयारी कराई जाती है बच्चों के मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसका लाभ विद्यालय के बच्चों को मिल रहा है। आने वाले समय में विद्यालय के बच्चे और अधिक बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा इस अवसर पर प्राचार्य सोनम मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा कविता शर्मा के अलावे अन्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट