विकाश मित्रो की बैठक आयोजित
करपी,अरवल : प्रखंड कार्यालय कक्ष में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने कल्याण विभाग के द्वारा शेड निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। इन्होंने उपस्थित विकास मित्रों से कितने स्थान पर सेड निर्माण कार्य किए गए हैं इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा लंबित सेड निर्माण के कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
शिव महापुराण कथा की तैयारी पूर्ण
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में शनिवार से आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा की तैयारी पूर्ण हो गई है। इस गांव में नवनिर्मित भगवान शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के साथ ही महाअनुष्ठान की शुरुआत हो जाएगी। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित गोविंद शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। 8 जून से लेकर 16 जून तक संध्या 7 बजे से शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा।
आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को अहले सुबह केयाल गांव से कलश यात्रा की शुरुआत की जाएगी। देवकुंड स्थित सहस्त्रधारा सरोवर से पवित्र जल लेकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे। आयोजन समिति के छोटन शर्मा ने बताया कि महाअनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी कार्य पूरा कर लिए गए हैं।
जनता दरबार मे तेरह परिवादियों की सुनी गयी फरियाद
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, मनरेगा, आर्थिक सहायता, वंशावली, मजदूरी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
परासी थाना स्थित ग्राम अमरा निवासी रिभा कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति का करीब दो वर्ष पहले देहान्त हो चुका है तथा अब ससुराल के लोग मुझे ससुराल में रहने नहीं दे रहे है। मुझे ससुराल में हक एवं अधिकार दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी हर्ष राज के साथ अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि किंजर पंचायत क्षेत्र के सोहसा स्थित आहर में मनरेगा कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता की जा रही है, उक्त योजना की जाँच करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डीआरडीए एवं सहायक अभियंता, मनरेगा अरवल को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित शाही मुहल्ला निवासी नासिर आलम द्वारा बताया गया कि मुझे शिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मुझे आगे की पढ़ाई हेतु सहयोग करवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार विमर्श हेतु निदेशित किया गया।
कॉंग्रेस नेताओ ने देवेंद्र मिश्र के निधन पर जताया दुख
अरवल -कांग्रेस विधि संघ अरवल के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्रा का अचानक निधन हो जाने पर जिला कांग्रेस ने गहरा दुख ब्यक्त किया है, जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव ने उनके घर जलपुरा में पहुंच कर पार्टी झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे सरल स्वभाव के, मृदुस्वभाव के ब्यक्ति थे. कांग्रेस पार्टी के मजबूत साथी थे जो पार्टी के नीतियों के प्रति बहुत ही वफादार थे। उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चे साथी को खो दिया है। जिनकी कमी कांग्रेस को हमेशा खलेगी।
राजद नेताओ ने महागठबंधन के सुरेन्द्र यादव को दिया बधाई
करपी,अरवल : जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव की जीत पर राजद नेताओं ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता शंभू यादव, अनूप लाल यादव, तेगा यादव, चंद्रदेव रविदास, संजय यादव, सतीश रजक, सोमर कुशवाहा, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष समेत दर्जनों नेताओं ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद के नेतृत्व में इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। अपने पूर्व के कार्यकाल में करपी तेरा पथ समेत अन्य कई पथों का निर्माण कार्य कराया गया था।
उनके सांसद बनने से लोगों में या उम्मीदजगी है कि हमीद नगर पुनपुन परियोजना एवं अरवल में रेलवे लाइन समेत कई अन्य लंबित पड़े कार्यो को उनके द्वारा पूरा करवाया जाएगा। इस चुनाव में क्षेत्र के लोगों ने जाति एवं धर्म से उठकर इन्हें अपना बहुमूल्य मत देकर सांसद बनाया है। इनकी जीत से क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है। राजद नेताओं ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाने में सांसद के साथ मिलकर हम लोग सक्रिय रूप से भूमिका का निर्वहन करेंगे।
नाबालिग युवती से छेड़छाड़, युवती के माँ ने दो युवकों पर दर्ज कराया केस
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग युवती की माँ ने पड़ोस गांव के ही दो युवकों पर बेटी को गलत नीयत से हाथ पकड़ने, विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कुर्था थाने में केस दर्ज कराया है। थाने में दिए गए आवेदन में नाबालिग युवती की माँ ने उल्लेख किया है कि गुरुवार को मेरी पुत्री कुर्था कोचिंग कर लौट रही थी इसी दौरान हाईस्कूल के बाउंड्री से सटे ढलाई के रास्ते मे राणानगर के दो युवक वहां पहले से खड़ा था और गलत नीयत से मेरी बेटी का हाथ पकड़ लिया, विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट की।
इसके बाद मेरी पुत्री फोन कर माता पिता को सूचना दी उसके बाद दोनों घटना स्थल पर पहुंचे तो ईंट पत्थर से हमपर भी हमला कर दिया और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा और देख लेने का धमकी देते हुए भाग निकला। नाबालिग युवती की मां ने पुलिस से कानूनी कारवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज की गई है, मामले की छानबीन की जा रही है।
मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कुर्था,अरवल। थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के पोंदिल गांव में गुरुवार रात्रि में छापेमारी कर धारा 307 के फरार अभ्युक्त को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पोंदिल गांव निवासी मनीष कुमार के साथ एक जून को मतदान खत्म होने के बाद मारपीट की गई थी जिसमें उनके पिता लालबाबु राम ने थाने में आवेदन देकर गांव के हीं 16 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके आलोक में गुरुवार रात्रि को पुलिस ने छापेमारी कर 307 के नामजद अभ्युक्त सतेन्द्र यादव उर्फ सतेन्द्र नारायण सिंह पिता महेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट