अरवल – छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पायस मिशन के द्वारा निरंतर प्रयास जारी है बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है इसी कड़ी में अच्छा दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नए गुरु के साथ मस्ती भी किया समर कैंप के छठे दिन समापन के अवसर पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए बच्चों के प्रयास को देखकर अभिभावक अपने आप को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे थे आयोजित समर कैंप के दौरान योगा डांस स्विमिंग स्केटिंग पंचक सलाद हारमोनियम के अलावे आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया गया खासकर बच्चों को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास भी कराया गया दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चों को डांस स्विमिंग एवं पेंटिंग कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार ने अपने संबोधन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अपनी स्वतंत्र दिनचर्या के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी प्रभावित होते हैं। और यही कारण है कि 6 दिनों के समर कैंप के दौरान बच्चों ने जहां ज्ञान प्राप्त किया वही अपने आप को स्वतंत्र भी महसूस किया हालांकि बच्चे पढ़ाई के बोझ को महसूस नहीं करें किसके लिए विद्यालय प्रबंधन चिंतित रहती है और यही कारण है कि बच्चों को भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से मुक्त वातावरण उत्पन्न करने के लिए की जाती है।
बच्चों के व्यस्ततम रूटीन बोझील न हो विद्यालय प्रबंधन द्वारा इसका भरपूर ख्याल रखा जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके इन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के लिए आप लोगों ने कुछ समय निकाल पर उनके कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और प्रोत्साहित भी किया बच्चों के चौमुखी विकास में चार चांद लगाने का काम किया है।
हालांकि, विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 24 घंटे के तर्ज पर चिंतन किया जाता रहा है जिसके प्रतिफल स्वरूप कई बच्चों ने अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने का काम किया है आने वाला समय और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ आए इसके लिए आप सभी अभिभावक भी इसी तरह से सहयोग करते रहें इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सोनम मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश खेल शिक्षक नीरज कुमार वीरेंद्र कुमार कला की शक्षिका कविता शर्मा उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट