आठ उद्यमियों के बीच प्रथम किस्त का चेक किया गया वितरण
अरवल- जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उधोग विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत अरवल जिले में कुल 291 लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रथम किस्त के रूप में आठ उद्यमियों को 50 हजार रूपये (प्रत्येक) का सांकेतिक चेक वितरण किया गया। विदित हो कि प्रत्येक उद्यमी को कुल दो लाख रूपये दिया जाना है। जिसमें प्रथम किस्त 50 हजार, द्वितीय किस्त एक लाख एवं तृतीय किस्त 50 हजार रूपये दिया जाता है। उद्योग विभाग, बिहार सरकार, बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 62 ट्रेड को चिन्हित किया गया है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी जिला उद्योग केन्द्र अरवल के साथ अन्य उपस्थित रहे।
विधिक जागरूकता शिविर का सात और आठ मार्च को किया जाएगा आयोजन
अरवल – जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद के आदेश के आलोक में अरवल जिले के सभी प्रखण्डों के माह मार्च 2024 में निम्न स्थलों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर का आयोजन 07 मार्च 2024 को अरवल प्रखण्ड अंतर्गत खभैनी, प्यारेचक पंचायत, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत खटाँगी, चमंडी पंचायत, कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत मानिकपुर, अहमदपुर हरना पंचायत, करपी प्रखण्ड अंतर्गत नगर्दा, पुरैनिया शेखा पंचायत, कलेर प्रखण्ड अंतर्गत उत्तरी कलेर पंचायत एवं 08 मार्च 2024 को अरवल प्रखण्ड अंतर्गत अवगीला, रामपुर वैना पंचायत, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत सोनभद्र पंचायत, कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत इब्राहिमपुर, निधी पंचायत, करपी प्रखण्ड अंतर्गत शहर तेलपा, कंगाल, वैना पंचायत, कलेर प्रखण्ड अंतर्गत कामता, इंजोर पंचायत में किया जायेगा।
आयोजित स्थल पर पंचायतों में क्रमशः राजू कुमार, विकास रंजन, संजय कुमार, शशि भूषण सिंह, इरफान आलम, जहाँगीर अंसारी, सुमन देवी विरेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार एवं विकास कुमार द्वारा उक्त विधिक शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यक्रम के प्रतिभागी पैनल, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं संबंधित सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य, आँगनबाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता को दिया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक के बारे में आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है। उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा प्रेस बयान जारी कर दी गई है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अरवल – मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस के दूसरे दिन बच्चों ने ऊंची कूद लंबी कूद में मारी बाजी। दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, भाजपा नेता चंदन कुशवाहा, चंदन यादव, रविंद्र कनौजिया लोजपा नेता, अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार फराज खान ऋषिकला और चंदन यादव उपस्थित हुए।विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने वार्षिकोत्सव में समा बांध दिया। दूसरे दिन खेल उत्सव कार्यक्रम के दौरान लंबी कूद ऊंची कूद में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उची कूद प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी उपविजेता प्रिया कुमारी ,बालक वर्ग में पीयूष कुमार उपविजेता सुमित कुमार 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विजेता आशीष रंजन, उपविजेता उत्कर्ष आनंद 200 मीटर में विजेता, नितेश कुमार उपविजेता कुंदन कुमार को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल शारीरिक शिक्षक रोशन कुमार सूरज कुमार ट्रांसपोर्ट मैनेजर हरवंश कुमार अविनाश कुमार अलीशा अमीषा एसा सौरभ रवि शंकर कुमार सहित कई शिक्षक भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया।
बैठक में अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए किया गया आह्वान
अरवल -केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नौ मार्च को पालीगंज पहुंचेंगे। प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। अमित शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान बिहार में जनसभा करेंगे। शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान पटना के पालीगंज में बीजेपी प्रदेश ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अरवल सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारिओं की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की।
इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारिओं को सम्बोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की आगामी 9 मार्च को पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित क़ृषि फॉर्म के मैदान में रैली होगी। जिससे माहौल भाजपा मय होने की पूरी तैयारी करनी है। जिसके तैयारी के लिए भाजपा कमर कस चुकी हैं। अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा ने कहा कि अरवल भाजपा अपने सभी कमिटीयो को मुस्तैदि के साथ पूरे दमखम से पालीगंज की सभा में लोगों को ले जाएं। अरवल से 10 हजार लोग की संख्या जाएगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए जी जान लगा देने के लिए कहा हैं। आज इसके तैयारी के लिए भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक करते हुए सभी मंडल पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाने को कहा हैं। तैयारी के लिए सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि अरवल भाजपा से 10 हजार कार्यकर्ता इस जनसभा को में पहुंचेगी । सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी पंकज सिंह,प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष, पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार आनंद चन्द्रवंशी, जिला मंत्री टोनु मिश्रा, करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी, अरवल नगर चंदन खत्री, तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।
अरवल जिला आयुष्मान कार्ड योजना में प्रथम
अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के प्रयास से आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत अरवल जिला बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके लिए जिले वासियों ने जिला पदाधिकारी को भिन्न-भिन्न माध्यमों से बधाई भी दिया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा केवल आयुष्मान कार्ड योजना ही नहीं कई योजनाओं को शतप्रतिशत योजनाओ को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। अरवल जिले के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों को लाभ मिले इसके लिए प्रचार प्रसार के लिए निरंतर प्रयास जारी का प्रतिफल है कि अरवल जिला ऐतिहासिक दौर से गुजर गुजर रहा है।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस प्यार में बताया गया है कि अरवल जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत अब तक कुल 170230 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। इस योजना के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निदेशित किया गया है, ताकि जिले के सभी पात्र लाभुकों को ससमय आयुष्मान कार्ड निर्गत करते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी अभियान में जब्त किया गया शराब
अरवल- उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाई गयी इस दौरान उत्पाद विभाग को कामयाबी भी हासिल हुई छापेमारी अभियान के दौरान शराब बेचने वाली सुनीता देवी मुकेश कुमार भगवान मांझी सिरचन मांझी सुकिन मांझी को गिरफ्तार किया गया साथ ही 750 एमएल विदेशी शराब के साथ 141 लीटर निर्मित देसी शराब और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
इसको लेकर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की गई जबकि चार लोग खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है। छापेमारी अभियान इमामगंज टेरी शाहरतेलपा आजादनगर सोनभद्र बेलसार लॉक वलीदाद लॉक पर चलाया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी
कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत एवं खड़ासीन पंचायत में बुधवार को पैन इंडिया प्राधिकार आपके द्वार अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल स्वयं सेवक संजय कुमार एवं शशिभूषण सिंह द्वारा डोर टू डोर दस्तक देते हुए महिलाओं के अधिकारों महिला उत्पीड़न,सेक्सुअल हरासमेंट,तलाक तथा विभिन्न क्षेत्रों में मिले आरक्षण इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस संबंध में पीएलवी संजय कुमार ने बताया कि इस शिविर में डोर टू डोर दस्तक देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया है इस मौके पर शिविर में पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका के साथ अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
अर्धसैनिक बलों के साथ कुर्था थानाध्यक्ष ने एरिया कॉर्डिनेशन को फ्लैग मार्च निकाला
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना की पुलिस ने बुधवार को संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन कर फ्लैग मार्च किया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं अर्द्ध सैनिक बल सीआईएसएफ के साथ कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर, सेवा बिघा, मेरोगंज, कुर्था बाजार,राणानगर में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया गया।
इस अवसर पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर हालत में लोक सभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्वक संपन्न करवाए जाएंगे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अग्निशमन कर्मियों ने आग से बचाव के गुर सिखाया
कुर्था,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय के गांव वंशी में जिला अग्निशमन विभाग के द्वारा गर्मी के आगमन को देखते हुए गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा एवम बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जिसमें लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व कुर्था थाने में अग्निशमन कर्मी के रूप में तैनात दीपक कुमार के द्वारा किया गया।
जिसमें नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर विनोद कुमार एवं उनके साथी प्रमोद कुमार गणेश कुमार उपेंद्र यादव काजल कुमारी पूजा कुमारी जयकेश कुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गैस सिलेंडर की आग लगने के बाद कैसे उसे बुझाने या गैस चूल्हा जलाते वक्त किन-किन सावधानियां को ध्यान में रखें। इन सभी बिंदुओं पर विशेष तौर पर इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बचाने एवं सिलेंडर को किस तरह से रखरखाव किया जाए उसके बारे में संदेश दिया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए अग्निशमन कर्मी दीपक कुमार ने बताया की जिला अग्निशमन विभाग के द्वारा गर्मी के आगमन से पूर्व इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं। उसी के तहत बुधवार को सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के वंशी एवं सिद्धरामपुर गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित होकर इसकी बचाव एवं रोकथाम के लिए जानकारी प्राप्त की।
लोकजनशक्ति रामविलास की बैठक में कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव को लेकर दिया गया टास्क
कुर्था,अरवल। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम-किशुनपुर में प्रखंड स्तरीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद लोकसभा के चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम चलाकर सभी पोलिंग बूथ को सशक्त और मजबूत बनायें। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष शीघ्र बूथ कमिटी का गठन कर सूची जिलाध्यक्ष के पास जमा कर दें।
बैठक के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार बनाने की मांग राष्ट्रीयअध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान किया।
लोकसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता जोर-शोर से लग जाएं क्योंकि आने वाला दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का होगा। इस बैठक के मौके पर रामाज्ञा यादव, नरेश पासवान, बिनय कुमार राही, लखन पासवान, सभी पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट