राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन
अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा इवीएम का द्वितीय पुरक रेंडमाईजेशन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष , सचिव की उपस्थिति में एनआईसी अरवल में संपन्न किया गया। इस दौरान रेंडमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी भी किया गया। रेंडमाईजेशन के उपरांत इवीएम वीवीपैट के लिस्ट पर सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर प्राप्त कर उसकी फोटोग्राफी सभी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराया गया।
मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पदाधिकारी के साथ किया गया बैठक
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिले में एक जून को होने वाले मतदान के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी कर्मी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आम जनता के बीच मतदान की तिथि (01 जून 2024) तथा समय (सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक) का प्रचार-प्रसार करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि मतदाताओं को इस बात से भी अवगत कराया जाय कि अगर उनका नाम मतदाता सूची में है एवं उनके पास वोटर कार्ड नहीं है या वोटर इंफोरमेशन स्लीप नहीं है तब भी वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बत्ताये गये 12 प्रकार के दस्तावेजों यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), भारतीय पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र ,राज्य सरकार , सार्वजनिक उपक्रम , पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं यथा पीने का पानी, महिला व पुरुष हेतु शौचालय, रैम्प, व्हीलचेयर, छायादार जगह इत्यादि के बारे में भी समीक्षा की गई एवं निदेशित किया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर यह सुविधा समुचित रूप से उपलब्ध कराई जाए ताकि आम जनता को मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
आचार संहिता समाप्त होते ही पथ निर्माण का भरोसा पदाधिकारी ने दिलाया
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली एकरौंजा भाया तुर्क तेलपा पथ को लेकर रविवार को तुर्क तेलपा, एकरोंजा एवं बलौरा गांव के लोगों के द्वारा सड़क को लेकर नाराजगी की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने इसकी सूचना जिले के आलाधिकारियों को दी।जिला उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्या के समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ स्थल पर दौरा करने को निर्देशित किया।
इधर सोमवार को बीडीओ के साथ ग्रामीण कार्य विकास विभाग अरवल के सहायक अभियंता रवि रंजन कुमार एवं कनीय अभियंता अर्जुन कुमार ने ग्रामीणों से बात की। तीनों गांव से दर्जन भर लोग उच्च विद्यालय एकरोंजा में उपस्थित थे, जहां विभाग से आए पदाधिकारियों ने माली अकरोंजा भाया तुर्क तेलपा 4 किमी 150 मीटर पथ के निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराया।सहायक अभियंता ने बताया की उक्त पथ का प्रक्लन तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया,जहां से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त हो चुका है,जिसकी प्रति ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।
अधिकारियों ने यह भी कहा की पिछले दो महीने से लोकसभा चुनाव का आचार संहिता लागू है जिसके कारण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। आचार संहिता खत्म होते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ की जाएगी।हालांकि इस संबंध में तकनीकी अनुमोदन की जानकारी कई ग्रामीणों को पूर्व से ही थी।इधर बीडीओ ने कहा की ग्रामीणों को अब सड़क से संबंधित कोई समस्या नहीं है,बैठकर समाधान कर लिया गया है। बैठक में नारायण शर्मा,जगत शर्मा,रणविजय सरदार सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे।
सीआरपीएफ जवान कविता के शव पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का उमडा हुजूम
करपी,अरवल:प्रखंड क्षेत्र के जय मंगल बिघा गांव निवासी बलिदानी सीआरपीएफ महिला जवान कविता कुमारी का पार्थिव शरीर पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम श्रद्धांजलि देने उमड पड़ा। दिल्ली हवाई जहाज से पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया। यहां से सीआरपीएफ के अधिकारी के नेतृत्व में जवान पार्थिव शरीर को लेकर सड़क मार्ग से इमामगंज पहुंचे। इमामगंज में गाड़ी को सजाया गया एवं सैकड़ो की संख्या में हाथ में तिरंगा लिए बाइक सवार नौजवानों ने श्रद्धांजलि जुलूस निकाली। इमामगंज से लेकर जय मंगल बीघा गांव तक भारी संख्या में लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन को सड़क के किनारे खड़े देखे गए ।भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा कविता तेरा नाम रहेगा। समेत कई प्रकार के नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर को शहीद जवान के आवास पर रखा गया।
यहां परिवार के लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी ।महिला कांस्टेबल के भाई राहुल कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए महिला कांस्टेबल गई थी। अलीगढ़ के गवाना थाना क्षेत्र में ड्यूटी के क्रम में सुबह 6:30 बजे अनियंत्रित बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मारी। गंभीर स्थिति में अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर में गंभीर चोटें आई थी। इस अस्पताल में शल्य क्रिया की गई। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। जहां चिकित्सा के क्रम में 26 मे को निधन हो गया।
लक्ष्य के अनुरूप वाहन की अधिग्रहण वाहन मालिकों से समन्वय स्थापित कर करें – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आज वाहन कोषांग एवं मतदान से जुड़े विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वाहन कोषांग से जुड़े मामलों को लेकर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप वाहन का अधिग्रहण ससमय किया जाए ताकि अधिग्रहित वाहनों का टैगिंग जल्द से जल्द किया जा सके एवं चुनाव के दिन संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को वाहन उपलब्ध कराया जा सके।
उनके द्वारा बताया गया कि सभी स्थानीय वाहन मालिकों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकती है एवं ससमय टैगिंग भी कराई जा सकती है ताकि वाहन मालिकों को राशि का भुगतान चुनाव के उपरांत त्वरित रूप से कराई जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी थानाध्यक्षों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन अपराधों के संबंध में सीआरपीसी, आरपीए-1951 एवं आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया गया एवं निदेशित किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर वे नियमानुसार कारवाई करें जिससे कि चुनाव के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए बताया कि मतदान के 72 घंटे पूर्व से एफएसटी, एसएसटी पर जाँच प्रक्रियाएँ सघन रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 30 मई 2024 शाम 06 बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। उक्त अवधि में लाउडस्पीकर का प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार हेतु सभा, नुक्कड़ आदि प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थी चाहे तो डोर-टू-डोर अभियान कर सकते है।
विधुत करंट से युवक की मौत
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के धमौल गांव में करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अनुग्रह नारायण सिंह के 25 वर्षीय बेटा मणिकांत कुमार उर्फ अमरेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धमौल गांव निवासी मणिकांत कुमार रविवार रात्रि 10 बजे कृषि कार्य हेतु गांव में ही स्थित मुर्गी फार्म के निकट पटवन करने गया था जिसमें पहले से टूटी हुई नंगी तार जिसे वह देख नही सका जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जहाँ मौत की सूचना पाकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे इसके बाद ग्रामीणों ने कुर्था थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार थाना के सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की।
हालांकि परिजनों ने पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर भी शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस लौट गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का दाह संस्कार कर दिया गया। ग्रामीण संजीत कुमार,शैलेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मणिकांत बहुत सुशील लड़का था उसको इस तरह से काल के गाल में समा जाने से ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है। वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
कुर्था पुलिस ने एक घर से चार लीटर देशी शराब की बरामद
कुर्था,अरवल। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कुर्था थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के पैनाठी गांव में छापेमारी कर चार लीटर देशी महुआ शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक घर मे शराब बिक्री की जा रही है जिसके आलोक में कुर्था थाना की पुलिस ने उक्त घर मे छापेमारी कर चार लीटर देशी महुआ निर्मित शराब बरामद की हालांकि शराब विक्रेता पुलिस की भनक लगते ही घर छोड़कर फरार हो गया। हालांकि इस मामले में शराब विक्रेता को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नरेन्द्र मोदी के सरकार में देश सुरक्षित : ललन सर्राफ
कुर्था,अरवल। जदयू के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद के सदस्य सह पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ सोमवार को कुर्था पहुंचे। जहाँ जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में चुनावी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ललन सर्राफ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का इतना काम किया हुआ है कि हमलोगों के लिए गिनाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल मे हमने अखंड भारत,आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, भारत का गौरव, देश का मान सम्मान देखा है आज भारत के प्रधानमंत्री आगे की कतार में खड़े रहते हैं और उनका दूसरे राष्ट्राध्यक्ष पैर छूकर प्रणाम करता है तो हर भारतवासी को गर्व होता है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसा संत महात्मा कर्मयोगी नहीं देखा जो आपकी चिंता करता है पूरे बिहार की चिंता करता है उनके लिए पूरा बिहार परिवार है और दूसरी तरफ लालू यादव एवं तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपनी परिवार की चिंता करते हैं पूरा परिवार अपने दोनों बेटियों के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं कर रहे हैं बाकी जैसे उनके पार्टी के उम्मीदवार है हीं नहीं।
उन्होंने व्यसायिक वर्ग के कार्यकर्ताओं को कहा कि 2005 से पहले का दौर याद कीजिए व्यापारी लोग कितना डरा हुआ रहता था और आज हरकोई निडर होकर अपना ब्यापार कर रहा है यह युवा पीढ़ी को बताइए कि लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के 15 वर्षों का कार्यकाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 सालों के कार्यकाल कौन अच्छा है और कौन बुरा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उस दौर के कई किस्से सुनाते हुए 1090 से 2005 तक के कार्यकाल की याद दिलाई।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सभी व्यावसायिक वर्ग के कार्यकर्ता एकजुट होकर घर घर जाकर लोगों को तीर छाप पर बटन दबाने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा पर्चा में दिए गए भावनात्मक अपील को पहुंचाने का कार्य करें ताकि एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत हासिल हो सके तथा बिहार की 40 सीटों पर विजय प्राप्त हो और मोदी जी के 400 पार का आंकड़ा में जहानाबाद का भी नाम लिखा जाए। इस मौके पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव,पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुमारी,दीपक कुमार,पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार,चांद मल्लिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट