खजूरी गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पैक्स अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रिंस कुमार रंजन ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी नाइट क्रिकेट मैच लोकप्रिय होता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में दर्जनों गांव के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसका सकारात्मक असर देखा जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से जहां शांति का माहौल कायम हो रहा है।
वही ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। खिलाड़ियों में जीतने की ललक पैदा हो रही है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि खेल में युवा अधिक ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से भी क्रिकेटर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल हो रहे हैं। रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम में भी अब ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर युवा खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने भगवान भास्कर कमेटी को धन्यवाद दिया।
उद्घाटन मैच में शेरपुर एवं अमीनाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में शेरपुर की टीम ने जीत दर्ज की। खजूरी एवं बघरा क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में खजूरी की टीम ने जीत दर्ज की। किंजर तथा बंधु बीघा के बीच खेले गए मैच में किंजर ने जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया। इस मौके पर सौरभ कुमार, अंकित कुमार, सलोनी कुमार, झूलन प्यारे ,आशुतोष कुमार, अर्जुन पासवान समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।
गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन मकान बनाने का राहुल कुमार ने लगाया आरोप
करपी,अरवल: थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी राहुल कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर उनकी जमीन में जबरन मकान बनाने का आरोप लगाते हुए थाना से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि रामापुर में उनकी जमीन है।
इस जमीन पर दिनेश यादव, अजय यादव, सूर्यनाथ यादव, सुधीर यादव समेत अन्य लोगों के द्वारा जबरन मकान का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत करपी थाने में पूर्व में भी की गई थी। इस संबंध में करपी थाना में अप्राथमिकी संख्या 141/ 23 दर्ज है ।थाना के प्रतिवेदन के उपरांत इस जमीन पर 144 तथा 145 की कार्रवाई अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा की गई है।
शनिवार को ही संबंध में विवाद निपटारे के लिए थाना में मामला लाया गया जहां पुलिस के द्वारा जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया था ।लेकिन इसके बाद भी रविवार को जमीन पर मकान बनाने का काम शुरू कर दिया गया ।इसकी शिकायत करपी थाना में करते हुए पीड़ित व्यक्ति ने न्याय की गुहार लगाई है।
37 दिव्यांग, वृद्ध, मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के 37 दिव्यांग एवं पचासी वर्ष से ऊपर आयु के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 39 लोगों ने 12 डी फॉर्म भरकर घर से ही मतदान करने का अनुरोध किया था। इनमें 85 वर्ष से ऊपर आयु के 30 मतदाता एवं 9 दिव्यांग मतदाता शामिल है। दो मतदाताओं के निधन हो जाने के कारण 37 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके लिए सेक्टर मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मतदान कर्मियों की टीम बनाई गई थी।
तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा सत्रह महीने में पांच लाख युवाओं को दिया नौकरी – तेजस्वी यादव
अरवल -नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इस तरह मैं आपको वादा देता हूं कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा 17 महीना में 5 लाख युवाओं को नौकरी दिया उसमें कितने लोगों से जमीन मैंने लिया बताइए जेल में डालने की धमकी से मैं डरने वाला नहीं हूं मैं खाती बिहारी हूं एक बार मुझे छूकर भी देखिए उक्त बातें मधुबन में आयोजित इंडिया गठबंधन की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी ने देश की जनता को जो वादा दिया उसे पूरा नहीं किया बिहार की जनता की मूल समस्या गरीबी महंगाई बेरोजगारी दूर करने की है लेकिन मोदी जी ने बिहार को ठगने का काम किया है।
उन्होंने ना तो बिहार में कोई कारखाना खोला और ना समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया बल्कि उन्होंने बिहार को छोड़कर सारा कार्य गुजरात में करने का काम किया है बिहारी को ठगने का काम किया है बिहार में एक भी कल कारखाना नहीं स्थापित किया गया इन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोदी जेल में डालने की धमकी दी है लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद यादव आज तक किसी से डरी नहीं यह भी डरने वाले नहीं है मोदी जी बिहार के साथ सौतेलेपन व्यवहार कर रहे हैं।
इस बार मोदी जी का घमंड बिहार की जनता तोड़ेगा और महागठबंधन जीतेगा केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब बहनों के खाते में 1 लाख रुपया 10 किलो अनाज ₹500 में सिलेंडर देंगे तथा अग्नि वीर को खत्म कर अग्नि वीर से संबंधित सभी मुकदमा वापस लेंगे बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में देंगे इन्होंने कहा की हड्डी में चोट लगने के कारण डॉक्टर द्वारा तीन हफ्ता बेड रेस्ट रहने का सलाह दिया गया है।
इसके बावजूद भी अब तक 230 से अधिक सभा कर ली है क्योंकि देश को बचाने संविधान को बचाने के लिए संकल्प लिया हूं विप के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस संविधान को मोदी जी समाप्त करना चाहते हैं उन्हें नहीं मालूम की इस संविधान के बदौलत आज मैं जनता के बीच खड़ा हूं जो सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है उसे बदल देना चाहिए मोदी जी ने सभी वर्ग के लोगों को अपमानित करने का कार्य किया है।
अपने अपमान का बदला मतदाता ही चुनाव में अपने वोट के माध्यम से लेंगे अत्रि विधायक रंजीत यादव ने कहा कि जब से राजद का गठन हुआ है तब से उनके स्वर्गीय माता कुंती देवी पिता राजेंद्र यादव राजद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने की जबकि सभा को कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा अभय कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।
पोस्टल बैलेट से कर्मियों ने किया मतदान
अरवल – लोक सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मियों एवं अनिवार्य सेवा के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसी क्रम में उमैराबाद उच्च विद्यालय स्थित मतदान सुविधा केंद्र पर 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 19 कर्मियों ने मतदान किया एवं 215- कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 04 कर्मियों ने मतदान किया।
वहीं इनडोर स्टेडियम स्थित मतदान सुविधा केंद्र पर 214- अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 कर्मियों ने मतदान किया जबकि 215 -कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 03 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
थाना में शस्त्र जमा करने का कार्य शुरू
कलेर,अरवल – लोक सभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्र जमा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मेहंदीया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेख ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी शस्त्र धारियों को थाना में शस्त्र जमा करने का दिशा निर्देश जारी किया गया गया है।
इसके अंतर्गत मेहंदीया थाना में कुल 12 लोगों ने अभी तक अपना शस्त्र जमा कराया है। वहीं परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अभी तक 18 लोगों ने थाना में शस्त्र जमा कराया है।वहीं कलेर थाना में 2 लोगों ने शस्त्र जमा कराया है।इस तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभी तक कुल 32 शस्त्र जमा कराया गया है।शस्त्र जमा करने कार्य 30 मई तक किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट