अर्धसैनिक बल के ठहराव को लेकर विद्यालय कैंपस का वी डी ओ ने किया निरीक्षण
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय माली रामगढ़ में मंगलवार को अर्धसैन्य बल के ठहराव हेतु विद्यालय कैंपस का बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा निरीक्षण किया। प्रखंड नजीर सह सीएपीएफ कोषांग सहायक मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया की कैंप में विधि व्यवस्था के संबंध में बीडीओ के साथ, सीएपीएफ कोषांग के नोडल सह बीपीआरओ मनीष रंजन, स्वीप कोषांग के नोडल सह बीपीआरओ आनंद कृष्णा के द्वारा निरीक्षण के क्रम में शौचालय, पेयजल, बिजली की व्यवस्था का जाएजा लिया गया।
एक जून को प्रखंड के 66 मतदान केंद्रों पर लोकसभा का मतदान होना है,जिसके लिए अर्धसैन्य बल का प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में ठराव की तैयारियां चल रही है।इधर बीडीओ ने बताया की शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रखंड स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।वहीं प्रखंड निर्वाचन के सामग्री कोषांग में एएसडी मतदाता पर्ची को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष रंजन के देख रेख में पैकिंग कर जिला कार्यालय को भेज दिया गया है।
अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार को दी गयी विदाई
अरवल- अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार का विदाई समारोह विधिक संघ भवन एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। विधिक संघ भवन में विदाई समारोह की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ अध्यक्ष विनोद कुमार ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मनोज कुमार की न्यायप्रिय, सादगी से जीने वाले एवं सुविचार व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सादगी, विद्वता इनको विरासत में मिली है जो इन्होंने अपने जीवन में मूर्त रूप से अमल में ला रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने कहा कि मनोज कुमार ने बार और बेंच में समन्वय बनाते हुए न्यायिक कार्य किया तथा उन्हें आज तक क्रोध में कभी नहीं देखा गया। वह सभी के लिए समान रूप से सुलभ तरीके से उपलब्ध रहे तथा न्याय हित में लिए गए उनके निर्णय की प्रशंसा अधिवक्ताओं ने की। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम विभूति भूषण ने कहा कि हमें इनके साथ बहुत कम समय कार्य करने का मौका मिला है जिसमें इनके कार्य करने की क्षमता के हम कायल हैं। हम दोनों भाई की तरह थे तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इन्हें न्याय क्षेत्र में सर्वोच्च पद पर जाने की शुभकामना देते हैं।
इस अवसर पर न्यायिक दण्डाधिकारी ऊर्मिला आर्या ने कही कि ये हमारे बड़े भाई है, इनके साथ काम के दरम्यान पता ही नहीं चला कि कैसे समय बीत गया। ये बहुत ही मृदु स्वभाव के थे,हमारे न्यायिक व्यवस्था के अभिन्न अंग थे। ईनके चले जाने से हम अपने एक क्षती महसूस कर रहे हैं।न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि मनोज सर हमारे बडे भाई हैं। इनके यहां से जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में समानता है ये हमारे बड़े भाई के समान थे।
मैंने यहां पहली बार अपना योगदान दिया था तब से इनके सानिध्य में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है तथा वे मेरा उचित मार्गदर्शन हमेशा देते रहे हैं। इनके ट्रांसफर होने के बाद यहां से चले जाना सेवाकाल का एक सामान्य बात है लेकिन मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति है ।यह जहां भी रहे खुशी पूर्वक परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें एवं इनका स्नेह हम पर बराबर बना रहे।
इस अवसर पर अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव, महासचिव सुभाष चंद्र बसु, अधिवक्ता सियाराम शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, राधाकांत शर्मा, अरुण कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, कामेश्वर सिंह, पशुपतिनाथ, अरविंद कुमार, शैलेश कुमार, वशिष्ठ नारायण, रंजय कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे। वही न्यायालय कर्मियों के द्वारा ब्यवहार न्यायालय परिसर में उनकी भावभीनी विदाई दी गई जिसमें न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, अभिमन्यु शर्मा, राजन कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार अपने आपको गमगीन होने से रोक नहीं सके तथा उनकी आंखों से आंसू निकलते देखा गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट